भाजपा में वापसी के बाद बीकानेर पहुंचने पर देवी सिंह भाटी का समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

 0
भाजपा में वापसी के बाद बीकानेर पहुंचने पर देवी सिंह भाटी का समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

भाजपा में वापसी के बाद बीकानेर पहुंचने पर देवी सिंह भाटी का समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी भाजपा में वापसी के बाद आज बीकानेर पहुंचे। जयपुर से रवाना होने से लेकर बीकानेर पहुंचने तक भाटी का समर्थकों द्वारा दर्जनों जगहों पर स्वागत किया गया। इस दौरान भाटी के साथ लम्बे समय बाद ऐसा काफिला देखने को मिला जिसका पार्टी ओर भाटी समर्थकों को इंतजार था।

 भाटी समर्थक पार्टी के शामिल होने के बाद से ही उत्साहित थे और आज बीकानेर पहुंचने पर भव्य स्वागत से उत्साह और बढ़ गया। भाटी का रींगस से स्वागत शुरू हुआ जो कि सीकर, फतेहपुर, लक्षमणगढ़, रतनगढ़, राजलदेसर, परसनेऊ, श्रीडूंगरगढ़, कितासर,लखासर, शेरूणा, पुनरासर, गुंसाईसर, नोरंगदेसर, जोधपुर-जयपुर बाईपास पर स्वागत हुआ। जिसके बाद भाटी का काफिल देशनोक मां करणी के धोक देने के लिए निकल पड़ा, जहां पर देवी माँ के धोक लगाने के बाद देशनोक, पलाना, गंगाशहर, तीर्थभ, पार्टी कार्यालय में साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद भाटी कार्यालय से रवाना हुए ओर बरसलपुर हाउस पहुंचे। जहां पर कोठारी हॉस्पीटल के पास भी उनका स्वागत किया गया।

भाटी समर्थक बरसलपुर हाउस के आगे हजारों की संख्या में मौजूद रहें। भाटी के आवास पहुचंते ही भाटी-भाटी के नारे लगने लगे और पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। जिसके बाद अब भाटी का काफिला श्रीकोलायत के लिए निकल गया। भाटी के बीकानेर की सीमा में प्रवेश करते ही एक अलग ही जोश उनके समर्थकों में देखा गया। भाटी ने शेरूणा के बाद काफिला पुनरासर की और मोड़ दिया। जहां पर पुनरासर में हनुमान जी महाराज के दर्शन करके धोक लगाई और विधि विधान से पूजा अर्चना की। जहां पर भाटी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं देशनोक पहुंचकर भाटी ने करणी माता जी के धोक लगाई ओर आर्शीवाद लिया।

गौभक्तों ने किया स्वागत

भाटी का बीकानेर पहुंचने पर कोठारी अस्पताल से भाटी के आवास की ओर भामाशाह, समाजसेवी देवकिशन चांडक देवश्री की और स्वागत किया गया। इस दौरान चांड़क के घर के आगे बड़ी संख्या में गौभक्त मौजूद रहें। चांड़क के घर के आगे हो रहे इस स्वागत कार्यक्रम में गौभक्त ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान भाटी का पंडि़तों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ स्वागत किया गया। महाराज छैलबिहारी जी ने भी भाटी का स्वागत किया ओर शुभकामनाएं दी।

Devi Singh Bhati's supporters gave a warm welcome to her when she reached Bikaner after returning to BJP.

Bikaner. Devi Singh Bhati, a prominent leader of Western Rajasthan, reached Bikaner today after returning to BJP. From leaving Jaipur till reaching Bikaner, Bhati was welcomed by his supporters at dozens of places. During this time, after a long time, such a convoy was seen with Bhati, which the party and Bhati supporters were waiting for.


Bhati supporters were excited since joining the party and the enthusiasm further increased with the grand welcome on reaching Bikaner today. Bhati's welcome started from Ringas which was welcomed at Sikar, Fatehpur, Laxmangarh, Ratangarh, Rajaldesar, Parsneu, Sridungargarh, Kitasar, Lakhasar, Sheruna, Punrasar, Gunsaisar, Norangdesar, Jodhpur-Jaipur bypass. After which Bhati's convoy set out to visit Deshnok Maa Karni, where after the worship of Goddess Maa, she was welcomed with turban at Deshnok, Palana, Gangashahar, Tirtabh and party office. After which Bhati left the office and reached Barsalpur House. Where he was also welcomed near Kothari Hospital.


Thousands of Bhati supporters were present in front of Barsalpur House. As soon as we reached Bhati's residence, slogans of 'Bhaati-Bhaati' started being raised and we were welcomed with shower of flowers. After which now Bhati's convoy left for Srikolayat. As soon as Bhati entered the Bikaner border, a different enthusiasm was seen among his supporters. Bhati turned the convoy towards Punarasar after Sheruna. Where in Punarasar, he took darshan of Hanuman Ji Maharaj and worshiped as per the rituals. Where Bhati was welcomed wearing a scarf. After reaching Deshnok, Bhati prayed to Karni Mata Ji and took her blessings.


Cow devotees welcomed

On reaching Bikaner, Bhati was welcomed from Kothari Hospital towards Bhati's residence by Bhamashah, social worker Devkishan Chandak Devashree. During this time, a large number of cow devotees should be present in front of Chandak's house. In this welcome program being held in front of Chandak's house, cow devotees presented hymns. During this, Bhati was welcomed by the pundits with chanting of mantras. Maharaj Chailbihari ji also welcomed Bhati and gave his best wishes.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT