वसुंधरा राजे समेत राजस्थान के नेताओं को ‘अचानक’ बुलाया दिल्ली, जानें क्या है बड़ी वजह?

 0
वसुंधरा राजे समेत राजस्थान के नेताओं को ‘अचानक’ बुलाया दिल्ली, जानें क्या है बड़ी वजह?
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

वसुंधरा राजे समेत राजस्थान के नेताओं को ‘अचानक’ बुलाया दिल्ली, जानें क्या है बड़ी वजह?

जयपुर। राजस्थान भाजपा की नज़र अगले कुछ दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर ही टिकी रहेंगी। दरअसल, टिकट वितरण की शेष रही प्रक्रिया अब दिल्ली में ही पूरी होगी। केंद्रीय संगठन के तमाम आला नेता ‘हाई लेवल’ बैठकें कर इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे। नामों पर मुहर लगने के बाद पहली सूची जारी कर दी जायेगी।

राजस्थान के नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा
जानकारी के अनुसार रविवार को प्रस्तावित भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक से पहले राजस्थान के नेताओं की बैठक होगी। इस बैठक के लिए राजस्थान के कई नेता आज दिल्ली में जुटने जा रहे हैं। इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल के अलावा कई अन्य भाजपा नेता शामिल रहेंगे।
राजस्थान के नेताओं के साथ प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी और संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पूर्व आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष आज राजस्थान के नेताओं की बैठक ले सकते हैं।
‘पहली लिस्ट’ का काउंटडाउन शुरू
माना जा रहा है कि जिन सीटों पर सभी नेताओं की आम सहमति बनेगी उन्हें पहली सूची में शामिल करते हुए जारी कर दिया जाएगा। संभवतः अगले हफ्ते तक तो पहली सूची जारी होने लगभग तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि भाजपा अब तक फाइनल उम्मीदवारों की मध्य प्रदेश में दो और छत्तीसगढ़ में एक सूची जारी कर चुकी है। यही कारण है कि राजस्थान भाजपा में पहली सूची जारी होने को लेकर बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है।
धड़कनें बढ़ीं, आने वाले कुछ दिन महत्वपूर्ण
विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताने वाले टिकट दावेदारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। इन नेताओं के लिए आने वाले कुछ दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। खासतौर से अगले दो दिन बहुत ही ज़्यादा ख़ास होंगे।
दरअसल, रविवार एक अक्टूबर को नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत समिति में शामिल तमाम वरिष्ठतम नेताओं की मौजूदगी में चुनावी राज्यों को लेकर मंथन होगा। संभावित है कि बैठक में कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करने के बाद उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगा दी जायेगी।

Rajasthan leaders including Vasundhara Raje were 'suddenly' called to Delhi, know what is the big reason?

Jaipur. Rajasthan BJP's eyes will remain focused towards the national capital Delhi for the next few days. Actually, the remaining process of ticket distribution will now be completed in Delhi only. All the top leaders of the central organization will finalize this process by holding 'high level' meetings. After the names are approved, the first list will be released.

Gathering of Rajasthan leaders in Delhi
According to the information, a meeting of Rajasthan leaders will be held before the important meeting of BJP's Central Election Committee proposed on Sunday. Many leaders of Rajasthan are going to gather in Delhi today for this meeting. These will include former CM Vasundhara Raje, State President CP Joshi, Leader of Opposition Rajendra Rathod, Union Ministers Gajendra Singh Shekhawat and Arjun Ram Meghwal and many other BJP leaders.
Along with the leaders of Rajasthan, state in-charge Arun Singh, election in-charge Prahlad Joshi and organization general secretary Chandrashekhar will also be present. It is being told that before the meeting of BJP Central Election Committee, Union Minister Amit Shah, National President JP Nadda and National General Secretary BL Santosh can hold a meeting of the leaders of Rajasthan today.


Countdown to 'Pehli List' begins
It is believed that the seats on which there is consensus among all the leaders will be included in the first list and released. Probably, it is almost certain that the first list will be released by next week. It is noteworthy that BJP has so far released two lists of final candidates in Madhya Pradesh and one in Chhattisgarh. This is the reason why Rajasthan BJP is eagerly waiting for the release of the first list.


Heartbeat increased, next few days are important
The heartbeats of the ticket claimants who have expressed their desire to contest the assembly elections have increased. The coming few days are going to be very important for these leaders. Especially the next two days will be very special.
Actually, a meeting of the Central Election Committee is proposed in New Delhi on Sunday, October 1. In this, there will be brainstorming regarding the electoral states in the presence of Prime Minister Narendra Modi, National President JP Nadda, Union Home Minister Amit Shah and all the senior leaders included in the committee. It is possible that after discussing many important aspects in the meeting, the list of candidates will be finalized.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT