युवक की हत्या के बाद तनाव : गहलोत सरकार का मुआवजे का एलान, 50 लाख रुपए, संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देगी

 0
युवक की हत्या के बाद तनाव : गहलोत सरकार का मुआवजे का एलान, 50 लाख रुपए, संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देगी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

युवक की हत्या के बाद तनाव : गहलोत सरकार का मुआवजे का एलान, 50 लाख रुपए, संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देगी

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर। जयपुर के सुभाष चौक इलाके में एक युवक की हत्या के बाद तनाव का माहौल है। देर रात से ही भारी पुलिस फोर्स और पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर तैनात हैं। गहलोत सरकार ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देने का भी एलान किया गया है। विधायक अमीन कागजी ने बताया सरकार से आश्वासन मिला है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। सीएम गहलोत ने जनता से शांति की अपील की है। मामले में अब तक पुलिस ने 9 लोगों को डिटेन किया है।

रात 12 बजे के आसपास बाइक पर सवार दो युवक सुभाष चौक इलाके में स्थित रावल जी का बाग इलाके से गुजर रहे थे। बाइक की गति तेज थी। तभी एक अन्य बाइक सवार से इसकी टक्कर हो गई। दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ तो कॉलोनी के लोग वहां आ गए। भीड़ बढ़ती देख एक बाइक सवार तो मौके की नजाकत को समझते हुए वहां से चला गया। लेकिन दूसरी बाइक जिस पर पीड़ित और उसका साथी सवार था, उसे लोगों ने घेर लिया।

पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई
आरोप है कि पीड़ित और कॉलोनी वालों में झगड़ा हो गया और इस झगड़े के दौरान पीड़ित एवं उसके साथी को पीटा गया। जिससे पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई। वह रामगंज इलाके के नजदीक फुटा खुर्रा इलाके का रहने वाला बताया गया है। उस पर हमला करने वाले युवक मेहरा बस्ती, सुभाष चौक के बताए जा रहे हैं।

Tension after murder of youth: Gehlot government announces compensation, will give Rs 50 lakh, job on contract and dairy booth

Jaipur. Big news from Jaipur, the capital of Rajasthan. There is an atmosphere of tension in Subhash Chowk area of Jaipur after the murder of a youth. Heavy police force and senior police officers are deployed at the spot since late night. Gehlot government has announced a compensation of Rs 50 lakh to the victim's family. Apart from this, it has also been announced to provide jobs and dairy booths on contract. MLA Amin Kaggi said that he has received assurance from the government that the accused will be arrested as soon as possible. CM Gehlot has appealed to the public for peace. So far the police have detained 9 people in the case.

Around 12 o'clock in the night, two youths riding a bike were passing through Rawal Ji Ka Bagh area located in Subhash Chowk area. The speed of the bike was fast. Then it collided with another bike rider. When there was a fight between the two sides, the people of the colony came there. Seeing the crowd increasing, a bike rider understood the seriousness of the situation and left from there. But the second bike on which the victim and his companion were riding was surrounded by people.

The victim died in hospital
It is alleged that there was a fight between the victim and the colony residents and during this fight the victim and his companion were beaten. Due to which the victim died in the hospital. He is said to be a resident of Futa Khurra area near Ramganj area. The youth who attacked him is said to be from Mehra Basti, Subhash Chowk.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT