बीकानेर: नकली सोने के जेवरात गिरवी रखकर बैंक लोन का प्रयास, दो युवकों के खिलाफ परिवाद दर्ज

 0
बीकानेर: नकली सोने के जेवरात गिरवी रखकर बैंक लोन का प्रयास, दो युवकों के खिलाफ परिवाद दर्ज

बीकानेर: नकली सोने के जेवरात गिरवी रखकर बैंक लोन का प्रयास, दो युवकों के खिलाफ परिवाद दर्ज

बीकानेर: पंचशती सर्किल स्थित एक निजी बैंक की ब्रांच में नकली सोने के जेवरात गिरवी रखकर ऋण लेने का प्रयास विफल हो गया। इस संबंध में बैंक शाखा प्रबंधक ललित महर्षि और नितिन शर्मा ने सदर थाने में दो युवकों के खिलाफ परिवाद पेश की है। अपनी परिवाद में परिवादियों ने बताया कि सोमवार को आईआईएफएल बैंक की कीर्ति स्तंभ शाखा पर दो युवक आए, जिन्होंने सोने की चैन के बदले में गोल्ड लोन मांगा।

 चैन की जांच करने पर चैन नकली निकली। इस पर बैंक कर्मियों ने दोनों युवकों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। इसके बाद दोनों युवक इसी बैंक की पंचशती ब्रांच पहुंचे और सोने के कड़े को गिरवी रखकर लोन लेने की बात कही बैंक कर्मियों की जांच में कड़ा भी नकली पाया गया, इस पर बैंक कर्मियों ने अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने दोनों युवकों के बारे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने आरोपी राजेंद्र सिंह, दीनदयाल को 151 के तहत गिरफ्तार किया है।

Bikaner: Attempt to get bank loan by mortgaging fake gold jewellery, complaint registered against two youths

Bikaner: An attempt to take a loan by mortgaging fake gold jewelery in a private bank branch located at Panchshati Circle failed. In this regard, bank branch managers Lalit Maharshi and Nitin Sharma have filed a complaint against two youths in Sadar police station. In their complaint, the complainants said that on Monday, two youths came to the Kirti Stambh branch of IIFL Bank and asked for a gold loan in exchange of a gold chain.

On examining the chain, it was found to be fake. On this, the bank employees left both the youths after giving a warning. After this, both the youths reached the Panchshati branch of the same bank and talked about taking a loan by mortgaging the gold bangle. Upon investigation by the bank employees, the bangle was also found to be fake, on which the bank employees informed their higher officials. The officers informed the police about both the youths. Sadar police reached the spot and arrested the accused Rajendra Singh and Deendayal under section 151.