सड़क हादसा; नीलगाय को बचाने की कोशिश में कार पेड़ से टकराई,एक ही परिवार के 6 लोगों की हुई मौत

 0
सड़क हादसा; नीलगाय को बचाने की कोशिश में कार पेड़ से टकराई,एक ही परिवार के 6 लोगों की हुई मौत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सड़क हादसा; नीलगाय को बचाने की कोशिश में कार पेड़ से टकराई,एक ही परिवार के 6 लोगों की हुई मौत

श्रीगंगानगर: निकटवर्ती हनुमानगढ़ जिले के संगरिया डबवाली रोड पर सोमवार को कार पेड़ से टकरा जाने से श्रीगंगानगर निवासी चार लोगों सहित छह लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच एक ही परिवार के हैं और छठा मृतक गांव 18 जीजी निवासी कार ड्राइवर था।

सभी लोग हिसार में परिवार में हुई एक मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान संगरिया-डछबवाली रोड पर अचानक सामने आई नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई और हादसा हो गया। मृतक बनवारी लाल प्रजापत श्रीगंगानगर की रामदेव कॉलोनी का रहने वाला था। उसके ससुर पृथ्वीसिंह की हिसार में मौत हो गई थी। परिवार को सूचना मिली तो

कार्यकर्ता दर्शना देवी, बनवारीलाल के छोटे भाई की पत्नी चंद्रकला, हनुमानगढ़ के सुरेशियाके रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्णलाल और उसकी पत्नी सुनीता देवी गांव 18 जीजी के रहने वाले कार ड्राइवर सुभाषचंद्र बिश्नोई के साथ हिसार रवाना हुए।

हुनमानगढ़ जिले में संगरिया डबवाली रोड पर गांव शेरगढ़ के पास अचानक उनकी कार के आगे एक नीलगाय आ गई। कार चालक सुभाष ने नीलगाय को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार पूरी तरह से पिचक गई। आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला। मौके पर बनवारी लाल घायल हालत में था। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते उसने भी दम तोड़ दिया। शेष पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। डबवाली शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव सरकारी अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाए।

road accident; While trying to save Nilgai, the car collided with a tree, 6 people of the same family died

Sriganganagar: Six people, including four residents of Sriganganagar, died when their car collided with a tree on Sangaria Dabwali Road in nearby Hanumangarh district on Monday. Of these, five belonged to the same family and the sixth deceased was a car driver resident of village 18 GG.

All the people were going to attend the funeral after a death in the family in Hisar. Meanwhile, while trying to save the Nilgai which suddenly appeared on the Sangaria-Dachhabwali road, the car collided with a tree and an accident occurred. The deceased Banwari Lal Prajapat was a resident of Ramdev Colony of Sriganganagar. His father-in-law Prithvi Singh had died in Hisar. When the family got information

Worker Darshana Devi, Banwarilal's younger brother's wife Chandrakala, retired employee Krishnalal and his wife Sunita Devi, resident of Sureshiya, Hanumangarh, left for Hisar along with car driver Subhash Chandra Bishnoi, resident of village 18 GG.

Suddenly a Nilgai came in front of his car near village Shergarh on Sangaria Dabwali Road in Hunmangarh district. Car driver Subhash tried to save the Nilgai. During this time the car collided with a tree. The car was completely destroyed in the accident. The people around took care of him. Banwari Lal was in injured condition on the spot. He was taken to the hospital, but by the time he reached there he also died. The remaining five died on the spot.It's done. Dabwali city police station reached the spot and got the body kept in the mortuary of the government hospital.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT