बीकानेर: युवक की हत्या मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार; तीनों ने योजना बनाकर की थी हत्या

 0
बीकानेर: युवक की हत्या मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार; तीनों ने योजना बनाकर की थी हत्या
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बीकानेर: युवक की हत्या मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार; तीनों ने योजना बनाकर की थी हत्या

23 दिसम्बर को शेरूणा थाना क्षेत्र के देराजसर गांव में युवक की हत्या के मामलें में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे हत्या को लेकर पुछताछ जारी है।

यह है मामला
दो दिनों पूर्व शेरूणा थाना क्षेत्र के देराजसर में अपनी ढ़ाणी के कमरे में सो रहे महेन्द्र नाम के युवक की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी। जिसके बाद लगातार दो दिनों तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा। पुलिस को मौके से युवक की गर्दन पर खरोचनुमान निशाना मिले थे। जिसके बाद से ही हत्या के एंगल से पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार ढ़ाणी के आसपास के लोगों द्वारा भी हत्यारों ने पुछताद की। पुलिस ने मृतक के भाई बालाराम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले में जांच करते हुए 20 संदिग्धों से पुछताछ की। संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल निकाली गयी। साइबर टीम के सहयोग से पुलिस को बीकानेर के रहने वाले महेन्द्र नाथ के इस हत्या में शामिल होने के साक्ष्य मिले। जिस पर पुलिस टीम ने महेन्द्र नाथ के घर पर दबिश दी। आरोपी महेन्द्र नाथ घर पर नहीं मिला और घटना के बाद से ही उसका फोन बंद मिला। जिस पर पुलिस टीमों ने महेन्द्र नाथ को दस्तयाब करने के लिए कई जगहों पर दबिश दी। जिसके बाद बगसेऊ से महेन्द्र नाथ को दस्तयाब किया गया और पुछताछ की गयी। पुछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस टीम ने राजीव नगर करमीसर रोड़ पर रहने वाले महेन्द्र नाथ पुत्र दुल्ले नाथ को गिरफ्तार किया।

पुछताछ के दौरान आरोपी महेन्द्र नाथ ने चुंगी चौकी क्षेत्र में रहने वाले सलमान खान पुत्र साकीर अली व दो अन्य का भी इस घटना में शामिल होना बताया।जिसके बाद पुलिस टीम ने सलमान खान के घर पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस टीमों ने आसूचना के संकलन से पता कर सलमान खान को फलोदी से दस्तयाब किया और पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया हैं।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पिछले एक महीने से वो महेन्द्र जाट को मारने के लिए प्लानिंग कर रहे थे। योजना के अनुसार 22 दिसम्बर को चारा दोस्तों ने महेन्द्र नाथ की गणपति प्लाजा की दुकान पर एकत्रित हुए और योजना बनाई। जिसके बाद चारों दोस्त रात के समय में गंगानगर चौराहे से सलमान की बाइक पर बीकानेर बाईपास जयपुर रोड़ होते हुए शेरूणा के देराजसर पहुंचे। जहां पर करीब एक किलोमीटर पहले ही बाइक एक रास्ते पर खड़ी कर दी। वहां से चारों पैदल की निकल गए। आरोपियों ने ढ़ाणी का रास्ता पूरी तरीके से नहीं जानने के कारण देराजसर जीएसएस के सामने एक ढ़ाणी में जाकर मृतक महेन्द्र के पिता डूंगररमा की ढ़ाणी का रास्ता पुछा।

 जिसके बाद आरोपियों ने करीब दो से ढ़ाई बजे के बीच महेन्द्र की ढ़ाणी में पहुंचे। जहां पर आरोपियों ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखी गयी ढ़ाणी से मिलान किया और ढ़ाणी में चले गए। जहां पर आरोपियों ने पता किया महेन्द्र जाट कहां सो रहा है। रैकी के दौरान पता लगने पर आरोपी महेन्द्र जाट के कमरे में घुसे और योजना के अनुसार नींद में सोते हुए महेन्द्र का गला दबा कर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी उसी रास्ते से वापस आ गए। पुलिस हत्या में शामिल अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

Bikaner: Big revelation by police in murder case of youth, two accused arrested; All three had planned the murder

Police has made a big revelation in the case of murder of a youth in Derajsar village of Sheruna police station area on 23 December. Police took action and arrested two accused. The investigation regarding the murder is ongoing.

this is the case
Two days ago, a young man named Mahendra, who was sleeping in his wife's room in Derajsar of Sheruna police station area, was murdered by unknown persons. After which the protest continued for two consecutive days for the arrest of the accused. Police found scratch marks on the neck of the young man from the spot. After which the police started investigation from the angle of murder. According to the police, the killers also interrogated the people around Dhani. The police registered a case on the report of the deceased's brother Balaram and started investigation.

police action
While investigating the case, the police interrogated 20 suspects. Call details of mobile numbers of suspicious persons were extracted. With the help of the cyber team, the police found evidence of the involvement of Mahendra Nath, a resident of Bikaner, in this murder. On which the police team raided the house of Mahendra Nath. Accused Mahendra Nath was not found at home and his phone was found switched off since the incident. On which police teams raided many places to nab Mahendra Nath. After which Mahendra Nath was arrested from Bagseu and interrogated. During interrogation, the accused admitted to murder. On which the police team arrested Mahendra Nath, son of Dulle Nath, living on Rajiv Nagar Karmisar Road.

During interrogation, accused Mahendra Nath told that Salman Khan's son Sakir Ali and two others living in Chungi Chowki area were also involved in this incident. After which the police team raided Salman Khan's house but he was not found. Police teams, after gathering intelligence, arrested Salman Khan from Phalodi and arrested him after interrogation.

This is how the crime was committed
The arrested accused told that for the last one month they were planning to kill Mahendra Jat. As per the plan, on December 22, Chara's friends gathered at Mahendra Nath's Ganpati Plaza shop and made a plan. After which the four friends reached Sheruna's Derajsar via Bikaner Bypass Jaipur Road on Salman's bike from Ganganagar intersection at night. Where the bike was parked on a road about a kilometer back. From there all four left on foot. Due to not knowing the route to Dhani completely, the accused went to a Dhani in front of Derajsar GSS and asked the direction to the Dhani of Dungarrama, father of deceased Mahendra.

After which the accused reached Mahendra's house between 2 to 2.30 pm. Where the accused matched the Dhani seen on the Instagram account and went to the Dhani. Where the accused found out where Mahendra Jat was sleeping. When found out during the recce, the accused entered Mahendra Jat's room and as per the plan, strangulated Mahendra to death while he was sleeping. After which the accused returned via the same route. Police are searching for two other absconding accused involved in the murder.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT