बीकानेर: हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई में बड़ी सफलता

 0
बीकानेर: हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई में बड़ी सफलता
विज्ञापन3
.

बीकानेर: हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई में बड़ी सफलता

बीकानेर। हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ के लखूवाली पुलिस ने की है। दरअसल, 31 अक्टूबर को गुलास हुसैन ने पर्चा बयान देते हुए बताया था कि वह नमाज पढ़कर बाहर निकला था।

इसी दौरान उसका पुरानी व्यापार का साथी यारू आया। जिसके साथ मो.अहमद उर्फ लाला,राजू,सत्तार खां,अकवाम हाथों में गण्डासी, कुल्हाड़ी लेकर ओर परिवादी को पकड़कर अब्दुल सत्तार के घर ले गए। जहां पर आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारें से हमला कर दिया था।

जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की थी कि एक नवम्बर को प्रार्थी की मौत हो गयी। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रहमतउला उर्फ राजू,अब्दुल जबार उर्फ यारू,अब्दुल सत्तार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में जांच के दौरान आज मोहम्मद अहमद उर्फ लाला जो कि घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, उसे गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन9 .
विज्ञापन .

Bikaner: Another accused arrested in murder case, big success in police action

Bikaner. Taking action in the murder case, the police have arrested another accused. This action has been taken by Lakhuwali police of Hanumangarh. In fact, on October 31, while giving a statement in the form, Gulas Hussain had said that he had come out after offering Namaz.

विज्ञापन0 .
विज्ञापन .

Meanwhile his old business partner Yaru came. With whom Mohd. Ahmed alias Lala, Raju, Sattar Khan, Akwam took a gun and an ax in their hands and caught hold of the complainant and took him to Abdul Sattar's house. Where the accused attacked him with sharp weapons.

On which the police started investigation and found that the applicant died on November 1. Acting on which the police team arrested Rahmatula alias Raju, Abdul Jabar alias Yaru, Abdul Sattar. During the investigation in the case, the police today arrested Mohammad Ahmed alias Lala, who was absconding since the incident.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

विज्ञापन4 .