सडक़ हादसे में युवक की मौत दो गंभीर घायल पीबीएम में भर्ती

 0
सडक़ हादसे में युवक की मौत दो गंभीर घायल पीबीएम में भर्ती
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

सडक़ हादसे में युवक की मौत दो गंभीर घायल पीबीएम में भर्ती

बीकानेर। सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हुए, जिनका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा कोलायत मढ रोड पर 12 दिसंबर की शाम को करीब छ:-साढ़े छ: बजे के आसपास हुआ। इस संबंध में मृतक के भाई मढ़ निवासी घनश्याम मेघवाल ने बाइक को टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। 

परिवादी ने बताया कि उसका भाई कैलाश तथा पुखराज, रुघाराम तीनों मोटरसाईकिल पर सवार होकर कोलायत से मढ़ जा रहे थे। रोड पर एक ट्रैक्टर चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलाकर गलत साईड से आकर मोटरसाईकिल को टक्कर मारी। 

जिससे कैलाश, पुखराज व रुघाराम तीनों घायल हो गए। कैलाश की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुखराज व रुघाराम घायल है जो पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Youth dies in road accident, two seriously injured admitted in PBM

Bikaner. A young man died in a road accident. While two youths were injured, who are undergoing treatment at PBM Hospital. This accident happened on Kolayat Madh Road on the evening of December 12 around 6-6.30 pm. In this regard, the deceased's brother Ghanshyam Meghwal, resident of Madh, has filed a case against the tractor driver who hit the bike at Kolayat police station.

The complainant told that his brother Kailash, Pukhraj and Rugharam were traveling from Kolayat to Madhya Pradesh on a motorcycle. A tractor driver, driving rashly and carelessly on the road, came from the wrong side and hit the motorcycle.

Due to which all three Kailash, Pukhraj and Rugharam got injured. Kailash died during treatment. Pukhraj and Rugharam are injured and are admitted in PBM hospital. Based on the report of the complainant, the police registered a case against the tractor driver and started investigation.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT