बीकानेर: विवाहिता की मौत में ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, मामला दर्ज 

 0
बीकानेर: विवाहिता की मौत में ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, मामला दर्ज 
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: विवाहिता की मौत में ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, मामला दर्ज 


बीकानेर। एक विवाहिता की संदिग्ध मौत की खबर सामने आई है। इस मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है। मामला चुरू के साहवा क्षेत्र से जुड़ा है। बीती रात को इलाजरत विवाहिता की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने कार्रवाई की तक शव लेने से मना कर दिया है।

पीहर पक्ष का आरोप है कि उनकी बच्ची स्वाति को ससुरा पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए परेशान किया और चूल्हे में धकेल दिया। जब वह झुलस गई तो पीबीएम में भर्ती करवाया गया था। पीहर पक्ष ने सास, ससुर, ननद, और पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।

मामले की विवरण:
स्वाति की शादी जुलाई 2019 को श्रीगंगानगर के सांवलसर निवासी गोपीराम के साथ हुई थी। दिसम्बर 2023 में स्वाति खाना बनाते समय झुलस गई थी। जिस पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको झुलसी हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया था। पांच फरवरी 2024 को साहवा पुलिस थाना के हैड कॉन्स्टेबल महेन्द्रराम ने स्वाति के पर्चा बयान लिया। इस दौरान स्वाति ने बताया कि सास शर्मिला आई और मुझे जलते हुए चूल्हे में धक्का दिया। उसके बाद मुझे पानी पर डाला गया। शोर मचाने पर सभी लोग एकत्रित हो गए। तीन दिनों के बाद मुझे पीबीएम अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज किया गया। इलाज के बाद मुझे ससुराल सांवलसर ले गए।


   
   
   

Bikaner: In the death of the married woman, in-laws accused of murder, accused of harassing for dowry, case registered


Bikaner. News of suspicious death of a married woman has come to light. In this matter, the deceased's family has accused the in-laws. The matter is related to Sahwa area of Churu. The married woman undergoing treatment died last night, after which the family refused to take the body until action was taken.

Pehar's side alleges that their daughter Swati was harassed by her in-laws for dowry and pushed into the stove. When she got burnt, she was admitted to PBM. The Pehar side has accused the mother-in-law, father-in-law, sister-in-law, and husband of dowry murder.

Case Details:
Swati was married to Gopiram, a resident of Sanwalsar, Sriganganagar, in July 2019. In December 2023, Swati got burnt while cooking. On which his in-laws got him admitted to PBM Hospital in Bikaner in a burnt condition. On February 5, 2024, Head Constable Mahendra Ram of Sahwa Police Station took Swati's written statement. During this, Swati told that mother-in-law Sharmila came and pushed me into the burning stove. After that I was put on water. When the noise was raised, everyone gathered. After three days I was taken to PBM Hospital, where I was treated. After treatment, my in-laws took me to Sanwalsar.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT