बीकानेर: बच्चों ने खेलते-खेलते चूहे मारने की दवा खा ली, तीनों की तबीयत बिगड़ी

 0
बीकानेर: बच्चों ने खेलते-खेलते चूहे मारने की दवा खा ली, तीनों की तबीयत बिगड़ी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बीकानेर: बच्चों ने खेलते-खेलते चूहे मारने की दवा खा ली, तीनों की तबीयत बिगड़ी

बीकानेर। घर की बाखल में खेलते- खेलते बच्चों ने ट्रैक्टर के टूल बॉक्स में रखी चूहे मारने की दवा खा ली, जिससे तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, पूगल थाना इलाके के करणपुरा चार डीडी चक निवासी की पांच वर्षीय बेटी, तीन वर्षीय बेटा व डेढ़ वर्षीय बेटी घर की बाखल में खेल रही थी।

 बाखल में ट्रैक्टर खड़ा था। ट्रैक्टर में चूहे मारने वाली दवा रखी थी। तीनों बच्चों ने भूलवश दवा खा ली, जिससे तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को उल्टियां होने लगीं और वे अचेत हो गए। बच्चों के पिता ने बताया कि बच्चों को पहले पूगल सीएचसी ले गए, जहां से चिकित्सकों ने पीबीएम रेफर कर दिया।

 परिजनों ने घटना की जानकारी खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को दी। पीबीएम के चिकित्सकों के मुताबिक बच्चों की हालत में सुधार है। बच्चों को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

Bikaner: Children consumed rat poison while playing, health of all three deteriorated.

Bikaner. While playing in the kitchen, the children consumed rat poison kept in the tool box of the tractor, due to which the health of three children deteriorated. According to the information, the five-year-old daughter, three-year-old son and one-and-a-half-year-old daughter of Karanpura Char DD Chak resident of Pugal police station area were playing in the backyard.

  The tractor was standing in the pond. Rat poison was kept in the tractor. All three children accidentally consumed medicine, due to which their health deteriorated. The children started vomiting and became unconscious. The children's father told that the children were first taken to Poogal CHC, from where the doctors referred them to PBM.

  The family members informed Khajuwala MLA Dr. Vishwanath Meghwal about the incident. According to the doctors of PBM, the condition of the children is improving. The children have been admitted to ICU.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT