बीकानेर: मोबाइल और चेन छीनने वाले सात युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 0
बीकानेर: मोबाइल और चेन छीनने वाले सात युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: मोबाइल और चेन छीनने वाले सात युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर। बीकानेर में महिलाओं से मोबाइल और चेन छीनने वाले सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन युवकों की उम्र मात्र 19 से 21 साल के बीच है। ये सभी किसी न किसी मोहल्ले में छीना झपट्‌टी के मामले में लिप्त पाए गए हैं। सख्ती से पूछताछ में अब तक बीस से ज्यादा मोबाइल और चेन की वारदातों का पर्दाफाश हो चुका है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में राहुल नायक (20) निवासी गोगागेट, आसिफ रजा (21) निवासी घड़सीसर, रियासत अली निवासी घड़सीसर, हम्मीद रजा (30) निवासी घड़सीसर, माजिद (20) निवासी चौखूंटी, सलमान (19) निवासी चौखूंटी और आजाद (20) निवासी मेघवालों के मोहल्ले में हैं। चार युवक बिहार के निवासी हैं और यहां गिरफ्तार हुए हैं।

ये लोग महिलाओं की तलाश करते हैं, जो सोने के झुमके या गले में चेन पहनकर घूम रही होती हैं। जब वे अकेली होतीं हैं, तो उनके पीछे रैकी करते हैं और मौका मिलते ही उनके चेन और मोबाइल छीन लेते हैं। इसके लिए उनकी टीम के सदस्य भी मौके पर मौजूद होते हैं, जो चेन पार कर देते हैं।

पुलिस ने इन लोगों से बीस मोबाइल जब्त किए हैं और उनके आईएमईआई नंबर भी नोट किए हैं। जो भी इन मोबाइलों का मालिक है, वह पुलिस से संपर्क कर सकता है।

इस कार्रवाई में सीओ गंगाशहर मुकेश कुमार सोनी के साथ गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार, हेड कॉन्स्टेबल हेतराम, कॉन्स्टेबल महेंद्र, मुखराम, रघुवीर, सीताराम, अंकित और सुरेंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


   
   
   

Bikaner: Police arrested seven youths who snatched mobile and chain.

Bikaner. Police have arrested seven youths who snatched mobile phones and chains from women in Bikaner. The age of these youth is only between 19 to 21 years. All of them have been found involved in snatching cases in some locality. Through strict interrogation, more than twenty mobile and chain incidents have been exposed so far.

Superintendent of Police Tejaswani Gautam said that among the arrested youth, Rahul Nayak (20) resident of Gogagate, Asif Raza (21) resident of Gharsisar, Riyasat Ali resident of Gharsisar, Hammid Raza (30) resident of Gharsisar, Majid (20) resident of Chaukhunti, Salman (19) Resident Chaukhunti and Azad (20) are in the locality of Meghwalas. Four youths are residents of Bihar and have been arrested here.

These people look for women who are roaming around wearing gold earrings or a chain around their neck. When they are alone, they stalk them and snatch their chains and mobile phones as soon as they get a chance. For this, his team members are also present on the spot, who cross the chain.

The police have seized twenty mobile phones from these people and have also noted their IMEI numbers. Whoever is the owner of these mobiles can contact the police.

In this action, CO Gangashahar Mukesh Kumar Soni along with Gangashahar Police Officer Parmeshwar Suthar, Head Constable Hetram, Constable Mahendra, Mukhram, Raghuveer, Sitaram, Ankit and Surendra played an important role.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT