बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता रेंज स्तर में घोषित टॉप-10 इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,11 महीनों से था फरार

 0
बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता रेंज स्तर में घोषित टॉप-10 इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,11 महीनों से था फरार

बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता रेंज स्तर में घोषित टॉप-10 इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,11 महीनों से था फरार


बीकानेर।बीकानेर की साइबर सेल व जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेंज स्तर में घोषित टॉप-10 इनामी को पकड़े में सफलता मिली है। पुलिस के अनुसार पोक्सो एक्ट में आरोपी रहिस कुमार करीब 11 माह से फरार था। जिस पर पुलिस ने 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।

आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सेल की टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी तक पहुंची और गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में व्यास कॉलोनी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह व साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दीपक यादव ने आरोपी को चिड़ावा झुंझनू से गिरफ्तार किया।

 

Bikaner Police got a big success. Police arrested the top-10 prize winner declared in the range level, he was absconding for 11 months.


Bikaner: Bikaner's Cyber Cell and Jayanarayan Vyas Colony Police took major action and succeeded in arresting the top-10 prize winner declared at the range level. According to the police, Rahis Kumar, accused under the POCSO Act, was absconding for about 11 months. On which the police had also declared a reward of Rs 30 thousand.

To catch the accused, the cyber cell team connected every link and reached the accused and arrested him. According to the police, under the direction of SP Tejaswani Gautam, Vyas Colony police station officer Laxman Singh and cyber cell head constable Deepak Yadav arrested the accused from Chirawa Jhunjhunu.