धोखे से युवती के अकाउंट से लाखो रुपए ट्रांसफर किए,दिल्ली के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

 0
 धोखे से युवती के अकाउंट से लाखो रुपए ट्रांसफर किए,दिल्ली के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

 धोखे से युवती के अकाउंट से लाखो रुपए ट्रांसफर किए,दिल्ली के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज


बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाने में एक युवती ने बातों में उलझा कर मोबाइल से रुपए ट्रांसफर करने के आरोप में दिल्ली के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि दिल्ली निवासी जतिन कुमार चंचल उसका जानकार है।

वह दो-तीन बार बीकानेर आ चुका है। सात अक्टूबर को वह उससे मिली। तब आरोपी ने उसे बातों में उलझाए रखा और मौका पाकर मोबाइल से एक पेमेंट एप के जरिए एक लाख रुपए अपने किसी जानकार के खाते में ट्रांसफर कर लिए। जब इसका पता चला, तो आरोपी को उलाहना दिया। आरोपी ने रुपए देने से इनकार कर दिया।

Lakhs of rupees transferred from girl's account fraudulently, case registered against a person from Delhi


Bikaner. In Muktaprasad police station, a girl has registered a case against a person from Delhi for transferring money through mobile after getting her into conversation. According to the police, the victim told that Delhi resident Jatin Kumar Chanchal is known to her.

He has come to Bikaner two-three times. She met him on October 7. Then the accused kept her busy in talking and taking the opportunity, transferred one lakh rupees from mobile through a payment app to the account of one of his acquaintances. When this was discovered, the accused was reprimanded. The accused refused to give the money.