बंगलौर में बन रहे सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिये बीकानेर को आमंत्रण

 0
बंगलौर में बन रहे सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिये बीकानेर को आमंत्रण
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बंगलौर में बन रहे सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिये बीकानेर को आमंत्रण

बंगलौर के जेपी नगर में सूर्य भगवान का भव्य मंदिर का निर्माण शर्मा ट्रांसपोर्ट के सुनील शर्मा व माता रामकन्या द्वारा करवाया जा रहा है । मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्इा का पांच दिवसीय समारोह 12 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा ।  

इस आयोजन हेतु देशभर से शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज का आमंत्रित किया जा रहा है ।  बंगलौर से बीकानेर से आए आयोजन समिति के चेतन शर्मा व बाबूलाल शर्मा ने समस्त बीकानेर समाज को आमंत्रित करने के लिये आज बीकानेर पहुंुचे ।  आमंत्रण पत्रिका बीकानेर के पूरे समाज के परिवारों तक पहुंचाने व व्यक्तिश उपस्थित होकर निमंत्रित करने का कार्य पूरा किया ।

 एक एक परिवार को भव्य आमंत्रण पत्रिका प्रदान कर इस आयोजन हेतु आमत्रित किया । समाज के आर के शर्मा ने बताया कि इस आयोजन हेतु पांच दिवसीय आवासीय व भोजन सुविधा शर्मा ट्रांसपोर्ट द्वारा की जा रही है । 

12 फरवरी को भव्य सम्मान समारोह, 13 फरवरी को वर घोड़ा {कलश यात्रा} व रात्रि को भजन संध्या, 14 फरवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, 15 फरवरी को स्थानीय भ्रमण के साथ शिवलिंग स्थापना व 16 फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर भव्य हवन पूजन व यज्ञ किया जाएगा ।  आमंत्रण पत्रिका वितरण में महासभा के महासचिव संजय शर्मा व मनसा महाराज सहयोग कर रहे है ।

Invitation to Bikaner for the consecration of the Sun Temple being built in Bangalore.

The grand temple of Sun God in JP Nagar, Bangalore is being constructed by Sunil Sharma and Mata Ramkanya of Sharma Transport. A five-day ceremony of consecration of the idol will be organized in the temple from February 12 to February 16.

Shakdweepiya Brahmin community from all over the country is being invited for this event. Chetan Sharma and Babulal Sharma of the organizing committee who came from Bangalore to Bikaner reached Bikaner today to invite the entire Bikaner society. Completed the work of distributing the invitation magazine to the families of the entire society of Bikaner and inviting them in person.

  Every family was invited for this event by giving them a grand invitation magazine. RK Sharma of the society told that for this event, five-day accommodation and food facilities are being provided by Sharma Transport.

Grand felicitation ceremony on 12th February, Var Ghoda {Kalash Yatra} on 13th February and Bhajan evening at night, consecration of the idol on 14th February, installation of Shivalinga with local tour on 15th February and grand havan on the occasion of Surya Saptami on 16th February. Worship and yagya will be performed. Mahasabha General Secretary Sanjay Sharma and Mansa Maharaj are cooperating in distributing the invitation magazine.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT