श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट ने वित्तीय सहायता समारोह में पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास को किया सम्मानित

 0
श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट ने वित्तीय सहायता समारोह में पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास को किया सम्मानित
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट ने वित्तीय सहायता समारोह में पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास को किया सम्मानित

इस विशेष समारोह में, श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट ने धरणीधर महादेव मन्दिर परिसर में आयोजित त्रेमासिक वित्तीय सहायता समारोह के मुख्य अतिथि पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास को धन्यवाद दिया। 

उन्होंने ट्रस्ट की सेवा की सराहना की और बताया कि इस सेवा प्रकल्प के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे व विधवा माताओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिससे वे अपने निजी खर्चे खुद वहन कर सकें और आत्मविश्वास प्राप्त कर सकें। इस प्रयास को सराहते हुए उन्होंने इसे सराहनीय कदम बताया और कहा कि धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट एक ऐसा अनूठा प्रकल्प चला रहा है जो माताओं को नई आशा और संभावनाएं प्रदान कर रहा है। 

श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, ने इस अवसर पर ट्रस्ट के द्वारा पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में 100 माताओं को त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने का संकल्प बताया। उन्होंने बताया कि धूमावती ट्रस्ट ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से इस सेवा प्रकल्प की शुरुआत की है, जिससे गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली विधवा माताओं को आर्थिक सहायता मिल सके और वे अपने बच्चों के लिए अच्छे से संपन्न जीवन बना सकें। 

इस समारोह में भामाशाह अशोक चांडक, नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराड़ू, विनोद जोशी, शिवरतन पुरोहित, कन्हैयालाल आचार्य, दाऊलाल खुड़िया, सेवाराम सोनी, राधेश्याम पंचारिया, अभिमन्यू जाजड़ा, योगेश पंचारिया, आदि उपस्थित रहे।

Shri Ji Dhumavati Charitable Trust honored West MLA Jethanand Vyas in the financial assistance ceremony.

In this special function, Shri Ji Dhumavati Charitable Trust thanked West MLA Jethanand Vyas, the chief guest of the quarterly financial assistance function organized at Dharanidhar Mahadev Temple Complex.

He appreciated the service of the Trust and told that through this service project, they are providing financial assistance to below poverty line and widowed mothers, so that they can bear their personal expenses themselves and gain self-confidence. Praising this effort, he called it a commendable step and said that Dhumavati Charitable Trust is running a unique project which is providing new hope and possibilities to mothers.

On this occasion, Dwarka Prasad Pachisia, Chairman of Shri Ji Dhumavati Charitable Trust, announced the resolution of the Trust to provide quarterly financial assistance to 100 mothers under the guidance of Pandit Ghanshyam Acharya. He said that Dhumavati Trust has started this service project with the aim of bringing positive change in the society, so that widowed mothers living below the poverty line can get financial assistance and can create a prosperous life for their children.

Bhamashah Ashok Chandak, Naresh Mittal, Anantveer Jain, Virendra Kiradu, Vinod Joshi, Shivratan Purohit, Kanhaiyalal Acharya, Daulal Khudia, Sevaram Soni, Radheshyam Panchariya, Abhimanyu Jajra, Yogesh Panchariya, etc. were present in this function.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT