संडे नॉलेज एक्टीविटी-डायबिटिक रेटिनोपैथी अवेयरनेस 

 0
संडे नॉलेज एक्टीविटी-डायबिटिक रेटिनोपैथी अवेयरनेस 

संडे नॉलेज एक्टीविटी-डायबिटिक रेटिनोपैथी अवेयरनेस 


ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन के सदस्यों के लिये संडे नॉलेज एक्टीविटी के अन्तर्गत डायबिटिक रेटिनोपैथी अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन एएसजी अस्पताल परिसर में किया गया ।  राष्ट्रीय संगठन मंत्री आर के शर्मा ने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ रेटिना सर्जन डॉ. अंशुमान गहलोत द्वारा मधुमेह से होने वाली नेत्र की समस्याओं के बारे में बताया तथा उचित उपचार का परामर्श भी दिया ।  

कार्यक्रम में इसके अलावा आंखों के अनेक प्रकार के रोगों व उनसे बचाव व उपचार की विस्तृत उपयोगी जानकारी दी गई । उन्होने बताया कि सबसे बड़ा उपचार नियमित जांच है व नियमित रूप से पैदल चलने से मधुमेह के साथ आंखों के रोगों से भी बचा जा सकता है ।  संयोजक कपिल चौहान ने उपस्थितों का स्वागत किया ।  संगठन की ओर से जी एस खत्री ने आभार व्यक्त किया ।

 कार्यक्रम में एच एम गर्ग, एल एस चौहान, आर एस कच्छावा, मांगी लाल सेवग, सुधीर मित्तल, मोहम्मद इकबाल, आनंद सैनी, अविनाश राजवंशी, चन्द्रशेखर आचार्य, मोहम्मद सदीक, देवेन्द्र कुमार शर्मा, अखेचंद लोढ़ा, श्रीमती ममता गुप्ता की जिज्ञासाओं को शांत किया ।

Sunday Knowledge Activity-Diabetic Retinopathy Awareness


Diabetic Retinopathy Awareness Program was organized at ASG Hospital premises under Sunday Knowledge Activity for the members of All India Retired Bank Employees Association. National Organization Minister RK Sharma said that ophthalmologist retina surgeon Dr. Anshuman Gehlot explained about the eye problems caused by diabetes and also advised for proper treatment.

Apart from this, detailed useful information about various types of eye diseases and their prevention and treatment was given in the programme. He told that the biggest treatment is regular checkup and by walking regularly, eye diseases along with diabetes can also be avoided. Convenor Kapil Chauhan welcomed the attendees. GS Khatri expressed gratitude on behalf of the organization.

In the program, the curiosities of HM Garg, LS Chauhan, RS Kachhawa, Mangi Lal Sevag, Sudhir Mittal, Mohammad Iqbal, Anand Saini, Avinash Rajvanshi, Chandrashekhar Acharya, Mohammad Sadiq, Devendra Kumar Sharma, Akhechand Lodha, Mrs. Mamta Gupta were quenched. Did .