आशापुरा में नवरात्रा मेला २२ से, श्रद्धालुओं के लिए लगेगा भंडारा, समिति की बैठक में हुआ निर्णय

 0
आशापुरा में नवरात्रा मेला २२ से, श्रद्धालुओं के लिए लगेगा भंडारा, समिति की बैठक में हुआ निर्णय

आशापुरा में नवरात्रा मेला २२ से, श्रद्धालुओं के लिए लगेगा भंडारा, समिति की बैठक में हुआ निर्णय


बीकानेर पोकरण स्थित मां आशापुरा मंदिर में नवरात्रा मेले में श्रद्धालुओं को भंड़ारे की सुविधा मिलेगी। मंदिर परिसर में २२ अक्टूबर से तीन दिवसीय मेला भरेगा। इसमें बड़ी संख्या में आस्थावान लोग मां आशापुरा के दरबार में धोक लगाने के लिए जाएंगे। 

भंडारा समिति की बैठक
आशापुरा सेवा समिति ट्रस्ट बीकानेर की दूसरी बैठक रविवार को संरक्षक जुगल जोशी के आवास पर हुई। इसमें मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन करने का निर्णय किया गया। समिति ट्रस्ट को देवस्थान विभाग में पंजीयन कराने का प्रस्ताव अध्यक्ष की ओर से रखा गया। इस पर सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से इसकी जिम्मेवारी अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी को सौंपी। अध्यक्ष जोशी ने बताया कि मंदिर परिसर में २२ से २५ अक्टूबर तक भंडारा चलाया जाएगा। इसमें श्रद्धालुओं को भोजन और चाय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मेले में शामिल होने के लिए बीकानेर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु २२ अक्टूबर को दुर्गाष्टमी के दिन बसों से जाएंगे। वहीं भंडारा समिति का ट्रक खाद्य सामग्री लेकर जस्सूसर गेट के अंदर मूमल गार्डन से रवाना होगा। गौरतलब है कि आशापुरा मंदिर में शारदीय नवरात्रा में भंडारे का यह ४२वां वर्ष है।  

यह हुए शामिल
समिति की बैठक में संरक्षक ऩसिंह दास जोशी, रूप किशोर व्यास, जुगल किशोर जोशी, महामंत्री गिरीराज बिस्सा, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर ओझा, ट्रस्ट के सदस्य राजकुमार व्यास, त्रिलोक चंद बिस्सा, बजरंग कलवाणी, जय गोपाल जोशी, महेश व्यास, दाऊलाल जोशी, आनंद कुमार जोशी, गजानंद बिस्सा, राकेश बिस्सा, सुरेन्द्र जोशी सहित सदस्यों विचार रखें।

Navratri fair in Ashapura from 22nd, Bhandara will be organized for devotees, decision taken in the committee meeting


Devotees will get the facility of Bhandara in the Navratri fair at Maa Ashapura temple located in Bikaner Pokaran. A three-day fair will be held in the temple premises from October 22. In this, a large number of believers will go to the court of Maa Ashapura to pray.

Bhandara Committee meeting
The second meeting of Ashapura Seva Samiti Trust Bikaner was held on Sunday at the residence of patron Jugal Joshi. In this it was decided to organize Bhandara in the temple premises. The proposal to register the Samiti Trust in the Devasthan Department was put forward by the Chairman. On this, all the members unanimously handed over the responsibility to Chairman Shyam Sundar Joshi. President Joshi said that Bhandara will be run in the temple premises from 22nd to 25th October. In this, food and tea facilities will be provided to the devotees. A large number of devotees from Bikaner will go by buses on Durgashtami day on 22nd October to attend the fair. The truck of Bhandara Committee will leave from Mumal Garden inside Jassusar Gate with food items. It is noteworthy that this is the 42nd year of Bhandara in Shardiya Navratri in Ashapura temple.

These included
Patron Singh Das Joshi, Roop Kishore Vyas, Jugal Kishore Joshi, General Secretary Giriraj Bissa, Treasurer Shyam Sundar Ojha, Trust members Rajkumar Vyas, Trilok Chand Bissa, Bajrang Kalwani, Jai Gopal Joshi, Mahesh Vyas, Daulal Joshi, Anand were present in the committee meeting. Members including Kumar Joshi, Gajanand Bissa, Rakesh Bissa, Surendra Joshi put forward their views.