बीकाणा ब्लड सेवा समिति ने सेवा आश्रम में गद्दे भेंट किए, रवि व्यास पारीक ने सेवा के मूल मन्त्रों का बताया महत्व

 0
बीकाणा ब्लड सेवा समिति ने सेवा आश्रम में गद्दे भेंट किए, रवि व्यास पारीक ने सेवा के मूल मन्त्रों का बताया महत्व
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकाणा ब्लड सेवा समिति ने सेवा आश्रम में गद्दे भेंट किए, रवि व्यास पारीक ने सेवा के मूल मन्त्रों का बताया महत्व

कहते हैं कि व्यक्ति को कभी भी मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए। मनुष्य को हमेशा मानवता की सेवा करते हुए जीवन व्यतीत करना चाहिए क्योंकि मानवता इंसान का सिर्फ एक अच्छा गुण ही नहीं बल्कि उसका धर्म भी होता है। सभी धर्मों में मानव सेवा को ईश्वर की सेवा बताया गया है। ऐसे में हर इंसान को यही प्रयास करना चाहिए कि वह सच्चे मन से, पूरी ईमानदारी के साथ में इंसान और जीवों की सेवा करे। यह कहना है बीकाणा ब्लड सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष रवि व्यास पारीक का। 

बीकाणा ब्लड सेवा समिति रवि व्यास पारीक के नेतृत्व में लगातार ज़रूरतमंद को रक्त एवं प्लेटलेट्स के डोनेशन के साथ समय-समय पर सामाजिक सरोकार में भी बढ-चढ कर हिस्सा लेकर ज़रूरतमंदों की मदद करती है। इसी क्रम में समिति द्वारा आज बल्लभ गार्डन, पवनपुरी में स्थित सेवा आश्रम जिसमें अनाथ दिव्यांग बच्चे रहते हैं, वहाँ गद्दे भेंट किए एवं वहाँ स्थित बच्चों को टोफियों का वितरण कर उन बच्चों के साथ कुछ यादगार लम्हे समिति के पदाधिकारियों ने बिताए।  

सेवा आश्रम में गद्दों के भेंट के समय समिति के पदाधिकारियों ने आश्रम के संचालकों को आश्वस्त किया कि समय-समय पर इस आश्रम में जो भी सामान की ज़रूरत होगी, उसकी पूर्ति करने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर रवि व्यास पारीक ने सेवा के पांच मूल मन्त्र बताए। उन्होंने कहा कि -
1  सेवा से शत्रु भी मित्र हो जाता है। सेवा करने के लिए इंसान को प्रेम और करुणा की जरूरत होती है, धन की नहीं।
2  मानव मात्र की सेवा करने वाले व्यक्ति के हाथ उतने ही पवित्र और धन्य होते हैं, जितने ईश्वर की साधना करने वाले होंठ।
3  मानव मात्र की सेवा उस किराए के समान होती है जो आप अपने कमरे में रहने के लिए यहाँ पृथ्वी पर देते हैं।
4  जो लोग सोचते हैं कि वे किसी भी प्रकार की सेवा करने के योग्य नहीं हैं, वे शायद पशुओं और वृक्षों को भूल जाते हैं।
5  मानव सेवा करके ही कोई भी वास्तव में इंसान कहलाता है, क्योंकि इसे करने के लिए आपके पास कॉलेज की डिग्री होने की जरूरत नहीं है। मानव सेवा करने के लिए सिर्फ और सिर्फ आपको अपने अंदर मानव मात्र के प्रति दया और प्रेम की जरूरत होती है।

इस अवसर पर समिति के रवि व्यास पारीक, पंकज पारीक, नारायण मोदी, जय शंकर शर्मा, श्रीडूगरगढ विधायक पुत्र शिव शंकर सारस्वत, अजय त्यागी, वैभव कुमार, दिशांक मोदी, मयंक मोदी, विष्णु खत्री, आशा पारीक, सुनीता मोदी, अमिता चौधरी, सुनीता विश्नोई आदी उपस्थित रहे।

Bikana Blood Seva Samiti donated mattresses to Seva Ashram, Ravi Vyas Pareek told the importance of the basic mantras of Seva

It is said that one should never lose faith in humanity. Man should always live his life serving humanity because humanity is not only a good quality of man but also his religion. In all religions, service to humanity has been described as service to God. In such a situation, every person should try to serve humans and living beings with a true heart and complete honesty. This is what Ravi Vyas Pareek, founder president of Bikana Blood Seva Samiti, has to say.

Bikana Blood Seva Samiti, under the leadership of Ravi Vyas Pareek, continuously helps the needy by donating blood and platelets and also actively participating in social causes from time to time. In the same sequence, today the committee donated mattresses to the Seva Ashram located in Ballabh Garden, Pawanpuri, where orphan disabled children live and by distributing sweets to the children living there, the committee officials spent some memorable moments with those children.

While presenting the mattresses at Seva Ashram, the officials of the committee assured the operators of the ashram that efforts will be made to supply whatever items are required in this ashram from time to time.

On this occasion, Ravi Vyas Pareek told the five basic mantras of service. They said that -
1  Even an enemy becomes a friend through service. To serve, a person needs love and compassion, not money.
2 The hands of a person serving mankind are as pure and blessed as the lips that worship God.
3  Mere service to mankind is like the rent you pay to stay in your room here on earth.
4  Those who think that they are not worthy of doing any kind of service probably forget the animals and trees.
5  One can truly be called a human being only by serving humanity, because you do not need to have a college degree to do it. To serve humanity, all you need is compassion and love for humanity.

On this occasion, committee members Ravi Vyas Pareek, Pankaj Pareek, Narayan Modi, Jai Shankar Sharma, Sridugargarh MLA son Shiv Shankar Saraswat, Ajay Tyagi, Vaibhav Kumar, Disank Modi, Mayank Modi, Vishnu Khatri, Asha Pareek, Sunita Modi, Amita Chaudhary, Sunita Vishnoi etc. were present.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT