दो यात्री बसों में आमने-सामने की भिड़ंत, एक दर्जन यात्री घायल

 0
दो यात्री बसों में आमने-सामने की भिड़ंत, एक दर्जन यात्री घायल

दो यात्री बसों में आमने-सामने की भिड़ंत, एक दर्जन यात्री घायल

कोटा-श्योपुर हाइवे पर रविवार दोपहर प्रेमसर गांव के पास दो निजी यात्री बसों में आमने-सामने की भिडंत हो गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार व अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हालांकि श्योपुर जिला अस्पताल में तीन घायल यात्री ही पहुंचे, अन्य घायलों को प्रेमसर व खातौली अस्पताल में ले जाया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।


श्योपुर-कोटा हाइवे पर प्रेमसर गांव के पास श्योपुर से जोधपुर जा रही निजी कंपनी की बस से खातौली की तरफ से श्योपुर आ रही निजी कंपनी की यात्री बस भिड़ गई। यात्रियों का कहना है कि, दोनों बसें तेज रफ्तार में थी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों और राहगीरों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। दुर्घटना में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

Head-on collision between two passenger buses, a dozen passengers injured

Two private passenger buses collided head-on near Premsar village on Kota-Sheopur highway on Sunday afternoon. After the accident, there was screaming and chaos among the passengers. More than a dozen passengers were injured in the accident. Although only three injured passengers reached Sheopur District Hospital, other injured were taken to Premsar and Khatauli hospitals. On receiving the information, police also reached the spot.


Near Premsar village on the Sheopur-Kota Highway, a private company bus going from Sheopur to Jodhpur collided with a private company bus coming to Sheopur from Khatauli. Passengers say that both the buses were at high speed. There was screaming among the passengers after the accident. Villagers and passersby pulled the passengers out of the bus. About a dozen passengers were injured in the accident. After getting the information, the police also reached the spot and with the help of the villagers, took the injured to the district hospital.