श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे अंतर महाविद्यालय महिला टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

 0
श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे अंतर महाविद्यालय महिला टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे अंतर महाविद्यालय महिला टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

बीकानेर। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि श्री हंसराज डागा, अध्यक्ष श्री तोलाराम हंसराज डागा चैरिटेबल ट्रस्ट श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर, उपाध्यक्ष श्री निर्मल धारीवाल, मंत्री श्री माणक चन्द्र कोचर, उपमंत्री श्री राजेन्द्र लूणिया, एवं श्री रामसिंह सेंगर पर्यवेक्षक, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय उपस्थित थे।

 महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाडियों व अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चहिए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री हंसराज डागा ने कहा कि खेलों से व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है खेल के माध्यम से आप महाविद्यालय का ही नही अपने देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं।

इसी क्रम में अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल हमारे जीवन का अमूल्य अंग है जो हमें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढाते हैं। कार्यक्रम में खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए मंत्री श्री माणक चन्द्र कोचर ने कहा कि खेल हमें सकरात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करते हैं।

इसी क्रम में पर्यवेक्षक श्री रामसिंह सेंगर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल मनुष्य को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंध समिति के उपमंत्री श्री राजेन्द्र लूनिया व उपाध्यक्ष श्री निर्मल धारीवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये महाविद्यालय के खेल प्रभारी श्री अनिल तंवर ने कहा कि नियमित रूप से खेल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है। जिससे मनुष्य को प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।

समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शिव राम सिंह झाझडिया ने बताया कि इस अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में श्री आत्म वल्लम जैन गर्ल्स पी.जी. महाविद्यालय, श्रीगंगानगर की टीम विजेता रही और एस.डी.पी.जी. कॉलेज, जाखड़ावाली. हनुमानगढ़ की टीम उपविजेता रही तथा एकल प्रतिस्पर्धा में छात्रा फरा अहमद चौधरी विजेता एवम छात्रा पलक शेखावत उपविजेता रही।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउन्टेंट श्री राजेन्द्र लूणिया ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को रजत पदक प्रदान किये। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एंव छात्र / छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतपाल मेहरा ने किया।

Inter-college women's table-tennis competition organized in Shri Jain Post Graduate College

Bikaner. Inter-college women's table-tennis competition organized by Maharaja Ganga Singh University was organized at Shri Jain Post Graduate College. During the inaugural session of the competition, Chief Guest Mr. Hansraj Daga, President Mr. Tolaram Hansraj Daga Charitable Trust, Mr. Jain Post Graduate College Management Committee Chairman Mr. Vijay Kumar Kochhar, Vice President Mr. Nirmal Dhariwal, Minister Mr. Manak Chandra Kochhar, Deputy Minister Mr. Rajendra Lunia, and Mr. Ramsingh Sengar Supervisor, Maharaja Ganga Singh University was present.

College Principal Dr. Rajendra Chaudhary welcomed all the players and guests participating in this competition. Addressing the players, he said that the game should be played in the spirit of the game. During the program, Chief Guest Shri Hansraj Daga said that sports develop the overall personality of a person and through sports, you can bring glory not only to your college but also to your country.

In this sequence, President Shri Vijay Kumar Kochhar, while motivating the students, said that along with education, sports are an invaluable part of our life which take us forward in every field of life. Encouraging the players in the program, Minister Shri Manak Chandra Kochhar said that sports give us the ability to think positively, struggle and win.

In this sequence, Supervisor Shri Ram Singh Sengar inspired the students and said that sports make a person physically and mentally healthy. Deputy Minister of the College's Management Committee, Mr. Rajendra Lunia and Vice President Mr. Nirmal Dhariwal also expressed their views in the program. Sports in-charge of the college, Mr. Anil Tanwar said that playing sports regularly keeps the body healthy. Due to which man achieves success in every field.

Presiding over the closing ceremony, Chief Executive Officer of the college, Dr. Shiv Ram Singh Jhajhadia said that in this inter-college competition, Shri Atma Vallam Jain Girls P.G. College, Sriganganagar was the winner and S.D.P.G. College, Jakhrawali. The team of Hanumangarh was the runner up and in the singles competition, student Fara Ahmed Chaudhary was the winner and student Palak Shekhawat was the runner up.

The chief guest of the closing ceremony, senior chartered accountant Mr. Rajendra Lunia, presented trophies to the winning and runner-up teams and gold medals to the winning players and silver medals to the players of the runner-up team. Along with this, mementos were given to all the players. On this occasion, there was commendable contribution from all the faculty members and students of the college. The program was conducted by Dr. Satpal Mehra.