बीकानेर की पूजा के खाते से टांसफर हुआ गोगामेडी की हत्या की सुपार के लाखों रुपये

 0
बीकानेर की पूजा के खाते से टांसफर हुआ गोगामेडी की हत्या की सुपार के लाखों रुपये

 

बीकानेर की पूजा के खाते से टांसफर हुआ गोगामेडी की हत्या की सुपार के लाखों रुपये

जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के लिए चंडीगढ़ व पटियाला से 6 लाख रुपए सुपारी के अग्रिम भेजे गए थे। चंडीगढ़ व पटियाला के आईसीआईसीआई बैंक से जगतपुरा में रहने वाले हथियार सप्लायर वांटेड महेन्द्र कुमार ने पड़ोस में किराए से रहने वाली बीकानेर निवासी छात्रा के बैंक खाते में यह रकम ट्रांसफर करवाई थी। 

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि वांटेड महेन्द्र व पूजा ने छात्रा को खुद के होटल के व्यवसाय के 6 लाख रुपए उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करवाने के लिए तैयार किया। वहीं दूसरी तरफ टोंक के अलीगढ़ निवासी पूजा सैनी मध्यम परिवार से है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं है। उसके पिता शंकरलाल सैनी बीमार हैं। 

उसके घर पर पत्रिका टीम पहुंची तो मां भूलीदेवी चिंता में थी। मां बोली पूजा तो छह महीने से घर नहीं आई है। पिता भी रोते हुए बोले कि पूजा हमारे लिए अब मर चुकी है। उसका छह महीने से घर आना-जाना नहीं है। उसे कोटा में एयर होस्टेज की तैयारी के लिए भेजा था। वहां पर हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र कुमार मेघवाल से उसकी मुलाकात हुई थी। 

इसके बाद वह कहां रही कैसे रही? इसकी जानकारी नहीं है। बड़ा बनने की हसरत में पकड़ी अपराध की राह परिवारजनों ने तो पूजा के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन कस्बेवासियों ने कहा कि पूजा को बड़ा बनने की हसरत थी। इसी हसरत को लेकर वह एयर होस्टेज बनने के लिए कोटा चली गई। बड़ा बनने के फेर में हिस्ट्रीशीटर के चंगुल में फंस गई।

Lakhs of rupees transferred from Bikaner's puja account for murder of Gogamedi

Jaipur. An advance of Rs 6 lakh of betel nuts was sent from Chandigarh and Patiala for the murder of Shri Rashtriya Rajput Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi. Wanted arms supplier Mahendra Kumar, living in Jagatpura, had transferred this amount from ICICI Bank of Chandigarh and Patiala to the bank account of a student resident of Bikaner who lives on rent in the neighbourhood.

Additional Police Commissioner Kailash Bishnoi said that wanted Mahendra and Pooja prepared the student to transfer Rs 6 lakh of their hotel business to her bank account. On the other hand, Pooja Saini, resident of Aligarh, Tonk, is from a middle class family. The financial condition of his family is not very strong. His father Shankarlal Saini is ill.

When Patrika team reached her house, mother Bhulidevi was worried. Mother said Pooja has not come home for six months. The father also cried and said that Pooja is now dead for us. He has not been able to go home for six months. She was sent to Kota to prepare for being an air hostess. There he met history-sheeter Mahendra Kumar Meghwal.

Where did she stay after this and how did she stay? There is no information about this. The family members refused to tell anything about Pooja, but the townspeople said that Pooja had a desire to become big. With this desire, she went to Kota to become an air hostess. While trying to become big, she got trapped in the clutches of a history-sheeter.