बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र: स्वतंत्र प्रत्याशी मोहर सिंह यादव ने चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में जनसंपर्क किया, विकास के लिए आग्रह किया

 0
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र: स्वतंत्र प्रत्याशी मोहर सिंह यादव ने चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में जनसंपर्क किया, विकास के लिए आग्रह किया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र: स्वतंत्र प्रत्याशी मोहर सिंह यादव ने चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में जनसंपर्क किया, विकास के लिए आग्रह किया

बीकानेर। बीकानेर पूर्व से स्वतंत्र प्रत्याशी मोहर सिंह यादव ने गुरूवार को चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में चौधरी कॉलोनी,गंगाशहर,रानीबाजार सहित अनेक इलाकों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र आज भी विकास को तरस रहा है। पिछले पन्द्रह सालों से एक ही व्यक्ति ने प्रतिनिधित्व किया। 

लेकिन क्षेत्र की आवाज कभी विधानसभा में नहीं गूंजी। जिसका बड़ा कारण विधायक की उदासीनता रहा। जिन्होंने जीतने के बाद न तो विधानसभा में मुखर होकर आमजन की समस्या को उठाया और न ही कभी अपनों की बीच रहकर सुख दुख की भागीदार बनी। जिसके कारण आज भी बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विकास के लिये आंसू बहा रहा है। 

इस दौरान यादव को जगह जगह मोहल्लेवासियों ने अभिनंदन किया। यादव ने सभी मतदाताओं से 25 तारीख को अधिकाधिक उनके पक्ष में वोट की अपील की। जिस पर क्षेत्रवासियों ने यादव से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर यादव के सामने क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं भी रखी। यादव ने उनकी सभी समस्याओं को बड़ी ध्यानपूर्वक सुना एवं उन पर गहरी सोच रखते हुए उनकी समस्याओं को पूर्ण रूप से समाप्त करने का आश्वासन दिया।

Bikaner East Assembly Constituency: Independent candidate Mohar Singh Yadav did public relations in the last phase of election campaign, urged for development

Bikaner. Mohar Singh Yadav, independent candidate from Bikaner East, did public relations in many areas including Chaudhary Colony, Gangashahar, Ranibazar in the last phase of election campaign on Thursday. During this, he said in his address that the area is still yearning for development. Represented by the same person for the last fifteen years.

But the voice of the region never resonated in the assembly. The main reason for which was the indifference of the MLA. Who, after winning, neither raised the problems of the common people vocally in the Assembly nor did she ever share in the joys and sorrows of her own people. Due to which even today Bikaner East assembly constituency is shedding tears for development.

During this, Yadav was greeted by the local residents at every place. Yadav appealed to all the voters to vote in his favor as much as possible on 25th. On which the area residents assured full cooperation from Yadav. On this occasion, the people of the area also presented their problems to Yadav. Yadav listened to all their problems very carefully and after thinking deeply about them, he assured to solve their problems completely.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT