राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे बेनीवाल, देखें पूरी सूची

 0
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे बेनीवाल, देखें पूरी सूची
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे बेनीवाल, देखें पूरी सूची

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party ) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी, आरएलपी (RLP Candidate First List) ने पहली सूची में 10 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इस सूची में कई पुराने चेहरों को जगह दी गई है. हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal)  ने खुद को खींवसर से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं सरदारशहर से ही लालचंद मूंड को भी टिकट दिया है.

इस बार नारायण बेनीवाल को टिकट नहीं दिया है. पिछली बार नौगार लोकसभा चुनाव के बाद खीवंसर से नारायण बेनीवाल ने चुनाव लड़ा था और वह विधायक बने थे.

10 उम्मीदवारों की घोषणा

खींवसर से हनुमान बेनीवाल, भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग, मेड़ता से श्रीमती इंदिरा देवी, परबतसर से लच्छाराम, कोलायत से रेवत राम पंवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी जोधपुर शहर से श्री डॉक्टर अजय त्रिवेदी को इस लिस्ट में जगह दी गई है

Rashtriya Loktantrik Party released the first list, Beniwal will contest from this seat, see the complete list
 
In view of the assembly elections in Rajasthan, Rashtriya Loktantrik Party (Rashtriya Loktantrik Party) has released its first list, RLP (RLP Candidate First List) has fielded 10 candidates in the first list. Many old faces have been given place in this list. Hanuman Beniwal has declared himself a candidate for the assembly elections from Khinvsar. Lalchand Mund has also been given ticket from Sardarshahar.
 
This time ticket has not been given to Narayan Beniwal. Last time, after Naugar Lok Sabha elections, Narayan Beniwal had contested from Khivansar and became MLA.
 
Announcement of 10 candidates
 
Hanuman Beniwal from Khinvsar, Pukhraj Garg from Bhopalgarh, Mrs. Indira Devi from Merta, Lachharam from Parbatsar, Rewat Ram Panwar from Kolayat, Badrilal Jat from Sahada, Umedram Beniwal from Baytu, Lalchand Mund from Sardarshahr, Mahesh Saini from Sanganer, Mr. Doctor from Jodhpur city. Ajay Trivedi has been included in this list
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT