प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 नवम्बर को रोड शो...यह रहेगा रूट

 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 नवम्बर को रोड शो...यह रहेगा रूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 नवम्बर को रोड शो...यह रहेगा रूट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जयपुर में रोड शो 21 नवम्बर को कराने की तैयारी है। प्रदेश भाजपा ने इसका प्रस्तावित प्लान तय कर दिल्ली भेज दिया है। इसके तहत मोदी शाम को छह बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचेंगे। यहां दर्शन कर सीधे गोविन्ददेवजी मंदिर जाएंगे। यहां ठाकुरजी के दर्शन कर जलेब चौक से शाम करीब 7.15 बजे रोड शो शुरू करेंगे। 

हवामहल के सामने, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार होते हुए अजमेर गेट आएंगे। यहां से किशनपाेल बाजार, छोटी चौपड़ होते हुए चांदपोल हनुमान मंदिर पर रात 9 बजे रोड शो समाप्त होगा। यह रूट करीब 5 किलोमीटर लम्बा रहेगा। इस दौरान बड़ी चौपड़ पर ध्वजाधीश मंदिर, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर, चांदपोल बाजार में रामचन्द्रजी और हनुमान मंदिर के दर्शन करते हुए गुजरेंगे। हालांकि, रोड शो के दौरान वाहन से केवल समापन स्थल पर ही उतरेंगे। पहले 23 नवम्बर काे शो कराने का विचार चल रहा था।

19 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को बुलाएंगे
रोड शो के दौरान जयपुर जिले की सभी 19 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा। हालांकि, मोदी यहां रहने के दौरान मोदी मालवीय नगर, आदर्श नगर, किशनपोल और हवामहल विधानसभा सीट से गुजरेंगे।

राहुल गांधी 23 को कर सकते हैं रोड शो
राहुल गांधी 23 नवम्बर को जयपुर में रोड शो कर सकते हैं। पार्टी उनका रोड शो गोविन्द देवजी मंदिर से शुरू कराकर चारदीवारी से होते हुए एमआई रोड से पांच बत्ती तक लाना चाह रही है। इससे हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर के साथ सिविल लाइन्स सीट के शुरुआत छोर को छूना चाह रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे बीकानेर में रोड शो, जूनागढ़ से शुरू होगा कार्यक्रम

बीकानेर। आने वाली 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीकानेर में भारत के प्रधानमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जूनागढ़ से रवाना होकर एमएम ग्राउंड तक होगा। भाजपा मीडिया प्रभारी मनीष सोनी ने बताया की 20 नवंबर को होने वाले इस रोड शो का संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य को बनाया गया है वही इस रोड शो के सहसंयोजक मोहन सुराणा होंगे।

Prime Minister Narendra Modi's road show on 21st November...this will be the route

 

Prime Minister Narendra Modi is preparing to hold a road show in Jaipur on 21st November. State BJP has finalized its proposed plan and sent it to Delhi. Under this, Modi will reach Jaipur Airport at 6 pm and will reach Moti Dungri Ganesh Temple. After visiting here, go straight to Govinddevji temple. After having darshan of Thakurji here, we will start the road show from Jaleb Chowk at around 7.15 pm.

In front of Hawa Mahal, you will reach Ajmer Gate via Badi Chowpar, Johri Bazaar, Bapu Bazaar, Nehru Bazaar. From here, the road show will end at Chandpol Hanuman Temple via Kishanpal Bazaar, Chhoti Chaupar at 9 pm. This route will be about 5 kilometers long. During this time, we will visit Dhwajadhish Temple at Badi Chowpar, Sanganeri Gate Hanuman Temple, Ramchandraji and Hanuman Temple at Chandpol Bazaar. However, during the road show, the vehicles will alight only at the finishing point. Earlier the idea of holding the show on 23rd November was going on.

Will call 19 assembly workers
During the road show, workers of all 19 assembly constituencies of Jaipur district will be called. However, during Modi's stay here, Modi will pass through Malviya Nagar, Adarsh Nagar, Kishanpole and Hawamahal assembly seats.

Rahul Gandhi can do road show on 23rd
Rahul Gandhi can hold a road show in Jaipur on 23 November. The party wants to start their road show from Govind Devji Temple and extend it through the boundary wall to Panch Batti from MI Road. With this, they are trying to touch the beginning end of Civil Lines seat along with Hawamahal, Kishanpole, Adarsh Nagar, Malviya Nagar.

Prime Minister Narendra Modi will do road show in Bikaner

The program will start from Junagadh

Before the upcoming assembly elections to be held on November 25, Indian Prime Minister and BJP's star campaigner Narendra Modi will hold a road show in Bikaner. Prime Minister Narendra Modi's road show will start from Junagadh till MM Ground.

BJP media in-charge Manish Soni said that former district president Satya Prakash Acharya has been made the coordinator of this road show to be held on November 20, while Mohan Surana will be the co-coordinator of this road show.