राजस्थान में भजन लाल कैबिनेट का गठन…22 मंत्रियों ने ली शपथ, 12 कैबिनेट, 10 राज्य मंत्री बनाए गए

 0
राजस्थान में भजन लाल कैबिनेट का गठन…22 मंत्रियों ने ली शपथ, 12 कैबिनेट, 10 राज्य मंत्री बनाए गए
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

राजस्थान में भजन लाल कैबिनेट का गठन…22 मंत्रियों ने ली शपथ, 12 कैबिनेट, 10 राज्य मंत्री बनाए गए

राजस्थान में भजनलाल सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई। इनमें 12 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 5 राज्य मंत्री हैं।

सांसद पद छोड़कर विधायक बने किरोड़ी लाल मीणा ने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री की शपथ ली हैं। इसके बाद गजेंद्र सिंह मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी और सुमित गोदारा ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली हैं।

इन्होंने ली राज्य मंत्री की शपथ…
वहीं संजय शर्मा, गौतम कुमार दक, झाबर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल टीटी, हीरालाल नागर ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली। बता दें कि सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। उन्हें भी राज्य मंत्री पद के लिए जयपुर बुलाया गया है। सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के मंत्री पद की शपथ के बाद मोदी के समर्थन में नारे लगे।

इन्होंने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
ओटाराम देवासी, विजय सिंह चौधरी, मंजू बाघमार, केके विश्नोई, जवाहर सिंह बेढ़म ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।

केबिनेट मंत्री

किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर , गजेंद्र सिंह खींवसर लोहावट , राज्यवर्धन सिंह झोटवाड़ा , बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर कोटा , जोगाराम पटेल लूणी , सुरेश सिंह रावत पुष्कर , अविनाश गहलोत जैतारण, जोराराम कुमावत सुमेरपुर, हेमंत मीणा प्रतापगढ़ आदिवासी , कन्हैया लाल चौधरी मालपुरा टोंक, सुमित गोदारा लूणकरणसर
       


राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

संजय शर्मा अलवर,गौतम कुमार दक बड़ी सादड़ी चितोड़, झाबर सिंह खर्रा श्रीमाधोपर, सुरेन्द्र पाल सिंह टी टी श्रीकरनपुर, हीरालाल नागर सांगोद कोटा


          राज्यमंत्री

ओटाराम देवासी सिरोही, मंजू बाघमार जायल, विजय सिंह चौधरी नावा, के के बिश्नोई गुढामालानी, जवाहर सिंह बैढम नगर


BJP ने खेला बड़ा दांव, BJP प्रत्याशी सुरेंद्रपाल टीटी को बनाया मंत्री


जयपुर। राजस्थान में आज भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने दोपहर 3.15 बजे राजभवन में आयोजित समारोह में मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कुल 22 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 12 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्य मंत्री हैं। लेकिन, इन सब में सुरेंद्रपाल सिंह टीटी का नाम चौंकाने वाला रहा।

भजनलाल कैबिनेट में श्रीकरणपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को भी शामिल किया गया है। बता दे कि सुरेंद्रपाल सिंह टीटी चुनाव प्रचार बीच में ही छोड़कर ही आज सुबह मंत्री पद की शपथ लेने के लिए जयपुर पहुंचे थे। बता दे कि श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को मतदान होना है। लेकिन, श्रीकरणपुर सीट पर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है।

बीजेपी ने खेला बड़ा दांव
प्रदेश की बीजेपी सरकार ने चुनाव से पहले ही सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलाकर बड़ा दांव खेला है। माना जा रहा है कि 5 जनवरी को श्रीकरणपुर में होने वाले चुनाव में इसका काफी फायदा मिलेगा। क्योंकि वोटर्स के मन में एक ही बात होगी कि सुरेंद्रपाल सिंह टीटी मंत्री है, तो क्षेत्र को विकास के पंख लगेंगे।

अब कांग्रेस की राह आसान नहीं
25 नवंबर को 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था और परिणाम 3 दिसंबर को आया था। लेकिन, लेकिन, विधानसभा चुनाव के नामांकन के बाद श्रीकरणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने सीट पर चुनाव रद्द कर दिया था। अब इस सीट पर 5 जनवरी को चुनाव होने वाले है। श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी बीजेपी के प्रत्याशी हैं। वहीं, कांग्रेस ने गुरमीत सिंह के बेटे रुपिंदर सिंह कुन्नर उर्फ रूबी कुन्नर को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में टीटी के मंत्री बनने के बाद अब कांग्रेस की राह आसान नहीं होगी।


5 साल तक कांग्रेस को खूब छकाया…अब भजनलाल कैबिनेट में बने मंत्री, जानें-कौन है बीजेपी के दबंग नेता किरोड़ी मीणा

राजस्थान में आज भजनलाल मंत्रिमंडल का गठन हो गया है। सांसद पद छोड़कर विधायक बने किरोड़ीलाल मीणा ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने किरोड़ी मीणा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आईये जानते है कौन है बीजेपी के दबंग नेता किरोड़ी मीणा? जिन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को 5 साल तक खूब छकाया और अब बीजेपी ने उन्हें मंत्री बनाकर बड़ा ईनाम दिया है।

सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान के मीणा समुदाय से है। लेकिन, उनकी लोकप्रियता जनजातीय समूहों के नेता के रूप में है। 71 साल के किरोड़ी मीणा काफी लंबे समय से राजस्थान की राजनीति में सक्रिय है। लेकिन, पिछले 5 साल में बीजेपी में उनका कद काफी बढ़ा है। क्योंकि पिछले 5 साल में मीणा ने गहलोत सरकार के खिलाफ जितनी आवाज बुलंद की, उतना किसी और बीजेपी नेता ने नही किया।

किरोड़ी मीणा ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार के करीबी लोगों ने प्रश्नपत्र लीक सहित भ्रष्टाचार से कमाए गए 500 करोड़ रुपए और 50 किलो सोना इसी इमारत के निजी लॉकरों में छिपा दिया है। जितने धरने-प्रदर्शन उन्होंने किए, किसी और नेता ने ऐसा नहीं किया।

जानें-कैसा है किरोड़ी मीणा का सियासी सफर?

किरोड़ी लाल मीणा पहली बार साल 1985 में बीजेपी के टिकट पर दौसा जिले की महवा सीट से विधायक बने थे। इसके बाद साल 1989 में अपना पहला लोकसभा चुनाव जीता। वो साल 2003 और 2008 के बीच वसुंधरा राजे की अगुवाई वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके है। लेकिन, राजे से मतभेद पर उन्होंने साल 2008 में बीजेपी का दामन छोड़ दिया था और 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले पी ए संगमा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय पिपुल्स पार्टी में शामिल हो गए थे। तब चार विधानसभा सीटों पर उनकी पार्टी को जीत मिली थी। लेकिन, मार्च 2018 में मीणा ने फिर से कमल का दामन थाम लिया।

2018 में फिर हुई थी घर वापसी
2018 में बीजेपी में घर वापसी के बाद पार्टी ने किरोड़ी लाल मीणा को राज्यसभा भेज दिया। लेकिन, मीणा राजस्थान की राजनीति से जुड़े रहे। वो पिछले 5 साल तक आए दिन विरोध-प्रदर्शन कर गहलोत सरकार को छकाते रहे। यही कारण रहा है कि वो बीजेपी में एक दबंग नेता के रूप में उभरे। इस साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें सवाई माधोपुर से टिकट दिया और वो विधायक बने। इसके बाद सीएम की रेस में भी इनका नाम चला था। लेकिन, उनके सीएम नहीं बनने से समाज के आक्रोश व्याप्त था। ऐसे में अब किरोड़ी मीणा को मंत्री बनाए जाने से समाज में जश्न का माहौल है।

Formation of Bhajan Lal cabinet in Rajasthan…22 ministers took oath, 12 cabinet, 10 ministers of state were made.

Bhajanlal government cabinet has been expanded in Rajasthan. Governor Kalraj Mishra administered oath to 22 ministers. These include 12 Cabinet ministers and 5 ministers of state (independent charge).

Kirori Lal Meena, who left the post of MP and became MLA, has first taken oath as a cabinet minister. After this, Gajendra Singh Meena, Rajyavardhan Singh Rathore, Babulal Kharadi, Madan Dilawar, Jogaram Patel, Suresh Singh Rawat, Avinash Gehlot, Zoraram Kumawat, Hemant Meena, Kanhaiyalal Chaudhary and Sumit Godara have taken oath as cabinet ministers.

He took oath as Minister of State…
Whereas Sanjay Sharma, Gautam Kumar Dak, Jhabar Singh Kharra, Surendra Pal TT, Hiralal Nagar took oath as Ministers of State (Independent Charge). Let us tell you that Surendrapal Singh TT is the BJP candidate from Shrikaranpur assembly seat. He has also been called to Jaipur for the post of Minister of State. Slogans were raised in support of Modi after Surendra Pal Singh TT took oath as minister.

He took oath as Minister of State
Otram Dewasi, Vijay Singh Chaudhary, Manju Baghmar, KK Vishnoi, Jawahar Singh Bedham took oath as ministers of state.


BJP played a big bet, made BJP candidate Surendrapal TT minister
Jaipur. Bhajanlal cabinet was expanded in Rajasthan today. Governor Kalraj Mishra administered the oath of office and secrecy to the new cabinet ministers in a ceremony held at Raj Bhavan at 3.15 pm. A total of 22 ministers took oath. These include 12 Cabinet ministers and 5 ministers of state (independent charge) and 5 ministers of state. But, in all these, the name of Surendrapal Singh TT was shocking.

BJP candidate Surendrapal Singh TT from Srikaranpur seat has also been included in the Bhajanlal cabinet. Let us tell you that Surendrapal Singh TT had left the election campaign midway and reached Jaipur this morning to take oath as minister. Let us tell you that voting is to be held on Srikaranpur assembly seat of Sriganganagar district on January 5. But, before the assembly elections to be held on Srikaranpur seat, BJP has played a big bet.

BJP played a big bet
The BJP government of the state has played a big gamble by administering the oath of office to Surendrapal Singh TT even before the elections. It is believed that this will be of great benefit in the elections to be held in Srikaranpur on January 5. Because voters will have only one thing in their mind that Surendrapal Singh is the TT minister, then the area will get wings of development.

Now the path of Congress is not easy
Elections were held on 199 assembly seats on 25 November and the results came on 3 December. But, however, Congress candidate from Srikaranpur Gurmeet Singh Kunnar died after filing nomination for the assembly elections. After which the Election Commission had canceled the election on the seat. Now elections are going to be held on this seat on January 5. Surendra Pal Singh TT is BJP candidate from Srikaranpur assembly seat. At the same time, Congress has made Gurmeet Singh's son Rupinder Singh Kunnar alias Ruby Kunnar its candidate. In such a situation, after TT becoming a minister, the path of Congress will not be easy.


Tricked Congress a lot for 5 years…Now Bhajan Lal became a minister in the cabinet, know who is the powerful BJP leader Kirori Meena

Bhajanlal cabinet has been formed in Rajasthan today. Kirodilal Meena, who left the post of MP and became MLA, first took oath as a minister. In a ceremony organized at Raj Bhavan, Governor Kalraj Mishra administered the oath of office and secrecy to Kirori Meena. Let us know who is BJP's powerful leader Kirori Meena? Who had troubled the previous Congress government for 5 years and now BJP has given him a big reward by making him a minister.

Sawai Madhopur MLA Kirori Lal Meena is from the Meena community of Rajasthan. But, his popularity is as a leader of tribal groups. 71 year old Kirori Meena has been active in Rajasthan politics for a long time. But, his stature in BJP has increased a lot in the last 5 years. Because in the last 5 years, Meena has raised more voice against the Gehlot government than any other BJP leader.

Kirori Meena had accused the Gehlot government that people close to the government have hidden Rs 500 crore and 50 kg of gold earned through corruption including question paper leak in private lockers of this building. No other leader has done as many protests and demonstrations as he did.

Know how is the political journey of Kirori Meena?
Kirori Lal Meena became MLA for the first time in 1985 from Mahwa seat of Dausa district on BJP ticket. After this, he won his first Lok Sabha election in the year 1989. He was a cabinet minister in the Vasundhara Raje-led government between 2003 and 2008. But, over differences with Raje, he left BJP in 2008 and joined PA Sangma-led National People's Party before the 2013 assembly elections. Then his party had won four assembly seats. But, in March 2018, Meena again embraced Kamal.

Homecoming took place again in 2018
After returning home to BJP in 2018, the party sent Kirori Lal Meena to Rajya Sabha. But, Meena remained associated with the politics of Rajasthan. For the last 5 years, he kept on harassing the Gehlot government by protesting every day. This is the reason why he emerged as a powerful leader in BJP. In the assembly elections held this year, BJP gave him ticket from Sawai Madhopur and he became MLA. After this his name was also mentioned in the CM race. But, there was widespread anger in the society due to his not becoming CM. In such a situation, there is an atmosphere of celebration in the society due to the appointment of Kirori Meena as minister.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT