ये क्या! BJP प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार में कही ऐसी बात, हर तरफ होने लगी चर्चा

बीकानेर पूर्व प्रत्याशी की फिसली ज़बान, दशहरा को बताया 'बुराई की अच्छाई पर जीत'! चुनाव प्रचार शुरू करने के पहले दिन वाक्या, चौथी बार चुनाव जीतने की तैयारी में हैं सिद्धि कुमारी

 0
ये क्या! BJP प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार में कही ऐसी बात, हर तरफ होने लगी चर्चा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी की आज उस समय ज़बान फिसली जब उन्होंने दशहरा पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत बता डाला। हैरानी की बात तो ये भी रही कि ज़बान फिसलने का आभास ना खुद सिद्धि कुमारी को हुआ और ना ही वहां मौजूद अन्य लोगों को। बाद में उनकी प्रतिक्रिया का वीडियो गौर से देखने-सुनने के बाद ये ज़बान फिसलने की बात सामने आई।

गौरतलब है कि टिकट मिलने के बाद सिद्धि कुमारी ने चुनाव जीतने के लिए कैंपेनिंग शुरू कर दी है। उन्होंने धार्मिक स्थानों पर धोक लगाते हुए अपनी कैंपेनिंग शुरू की है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में उनकी ज़बान फिसल गई और उन्होंने दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दशहरा का पर्व बुराई की अच्छाई पर जीत को बताती है।

टिकट का हो रहा विरोध
सिद्धि कुमारी बीकानेर पूर्व से तीन बार विधायक रह चुकी हैं। उन्हें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का ख़ास माना जाता रहा है। भाजपा ने उन्हें टिकट थमाकर चौथी बार विधायक बनने की उनकी राह खोल दी है।

हो रहा ज़बरदस्त विरोध
सिद्धि कुमारी को टिकट मिलने से जहां उनके समर्थकों में ख़ुशी है, तो वहीं उन्हीं की पार्टी के विरोधियों का आक्रोश बढ़ा हुआ है। विरोधी खेमा सिद्धि कुमारी को एक बार फिर से टिकट दिए जाने का विरोध करने के साथ ही केंद्रीय संगठन से पुनर्विचार करने की मांग उठा रहा है।

 

 

Siddhi Kumari, BJP candidate from Bikaner East assembly seat, today had a slip of tongue when she described Dussehra festival as the victory of good over evil. The surprising thing was that neither Siddhi Kumari herself nor the other people present there realized the slip of tongue. Later, after carefully watching and listening to the video of his reaction, this slip of tongue came to light.

It is noteworthy that after getting the ticket, Siddhi Kumari has started campaigning to win the elections. He has started his campaign by deceiving religious places. During this conversation with the media, while answering a question, he slipped his tongue and while wishing a happy Dussehra festival, he said that the festival of Dussehra signifies the victory of good over evil.

ticket is being protested
Siddhi Kumari has been MLA from Bikaner East three times. He has been considered close to former CM Vasundhara Raje. By handing over the ticket to him, BJP has opened the way for him to become MLA for the fourth time.

There is tremendous opposition going on
While Siddhi Kumari's supporters are happy after getting the ticket, the anger of her party's opponents has increased. The opposition camp is once again opposing the ticket to Siddhi Kumari and is also demanding a reconsideration from the central organization.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT