PM नरेंद्र मोदी का आज काशी में 30 किमी रोड शो, 14 हजार करोड़ रुपये की देंगे सौगात, फूकेंगे चुनावी बिगुल

 0
PM नरेंद्र मोदी का आज काशी में 30 किमी रोड शो, 14 हजार करोड़ रुपये की देंगे सौगात, फूकेंगे चुनावी बिगुल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

PM नरेंद्र मोदी का आज काशी में 30 किमी रोड शो, 14 हजार करोड़ रुपये की देंगे सौगात, फूकेंगे चुनावी बिगुल


अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक एक महीने बाद 22 फरवरी रात करीब आठ बजे पीएम दो दिन के प्रवास पर काशी पहुंचेंगे. वह 22 व 23 फरवरी को संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. पीएम एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बीएलडब्लू पहुंचेंगे. एक तरह से यह करीब 30 किमी का रोड शो होगा. इस दौरान पीएम अपने संसदीय क्षेत्र की जनता का अभिवादन करेंगे. एयरपोर्ट से लेकर बरेका तक करीब छह प्वाइंट पर स्थानीय विधायक और कार्यकर्ताओं की ओर से पीएम का भव्य स्वागत किया जाएगा. पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, शिवपुर, फुलवरिया फोरलेन, लहरतारा, मंडुवाडीह, ककरमत्ता से होकर बरेका पहुंचेेंगे. इसके बाद वह रात्रि विश्राम करेंगे. इसके पहले एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी.


23 को तीन कार्यक्रम
पीएम 23 फरवरी को पूर्वांचल को 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें 10972 करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. पीएम मुख्य रूप से 23 फरवरी को तीन कार्यक्रमों में भाग लेंगे. सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. संत शिरोमणि रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे. इसके बाद पीएम बनास काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में उद्घाटन करेंगे. पीएम यहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

लोकार्पण-शिलान्यास
काशी से सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. पीएम अपने वाराणसी दौरे में स्वास्थ्य शिक्षा, परिवहन, जलमार्ग, खेल, धर्म,अध्यात्म आदि क्षेत्रों से जुड़ी योजनाओं और रोजगार परक प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे.

22 की रात में आगमन
पीएम 22 फरवरी को रात में वाराणसी आएंगे. 23 को तीन प्रमुख कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पीएम 23 फरवरी की सुबह स्वतंत्रता भवन में सांसद खेलकूद, सांसद फोटोग्राफी, सांसद ज्ञान और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं से भी संवाद करेंगे. संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे और संत निरंजन दास से मुलाकात करने के बाद लंगर छकेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

प्रतिमा का अनावरण
संत रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद पीएम बनास काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में उद्घाटन करेंगे. अमूल प्लांट बनास डेयरी से पूर्वांचल में लगभग 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भी करखियावं इंडस्ट्रियल एरिया में शिलान्यास करेंगे. पीएम करखियांव में जनसभा भी करेंगे, जिसमें दुग्ध समितियों से जुड़े लोग, दुग्ध उत्पादक और किसान समेत लगभग 1 लाख लोगों के रहने का दावा है. इस कार्यक्रम की थीम पूर्वांचल के विकास में सहकार का प्रयास है.

कहां जाएंगे, क्या देंगे सौगात

14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की देंगे सौगात

काशी से सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे पीएम 2024 लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद

23 फरवरी की सुबह स्वतंत्रता भवन में सांसद खेलकूद, फोटोग्राफी, ज्ञान और संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं से भी करेंगे संवाद

स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, जलमार्ग, खेल, धर्म, अध्यात्म आदि से जुड़ी मूलभूत ढांचा को चुस्त दुरुस्त करने वाली योजनाओं व रोजगार परक प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में करेंगे दर्शन व मूर्ति का अनावरण

बनास काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में करेंगे उद्घाटन


   
   
   

PM Narendra Modi's road show in Kashi today, will give a gift of Rs 14 thousand crores, will blow election bugle


Exactly one month after the consecration of Shri Ramlala in Ayodhya, PM will reach Kashi on 22nd February at around 8 pm for a two-day stay. He will be in parliamentary constituency Varanasi on 22 and 23 February. PM will reach BLW by road from the airport. In a way, it will be a road show of about 30 km. During this, the PM will greet the people of his parliamentary constituency. The PM will be given a grand welcome by local MLAs and workers at about six points from the airport to Bareka. PM will reach Bareka from Babatpur Airport via Harhua, Tarna, Shivpur, Phulwaria Four Lane, Lahartara, Manduwadih, Kakarmatta. After this he will rest for the night. Before this, the PM will be received at the airport by CM Yogi Adityanath and Governor Anandiben Patel.


Three programs on 23rd
On February 23, PM will gift 36 projects worth Rs 14316.07 crore to Purvanchal. These include inauguration of 23 schemes worth Rs 10972 crore and laying of foundation stone of 13 schemes worth Rs 3344.07 crore. PM will mainly participate in three programs on 23 February. Will participate in the program at Swatantra Bhawan of BHU in the morning. Saint will go to the temple situated at Seer Govardhan, the birthplace of Shiromani Ravidas and pay obeisance. After this, PM Banas will inaugurate the Kashi Complex in the industrial area Karkhiyav. PM will address the public meeting here.

Inauguration-Foundation Laying
PM Narendra Modi, who reached the top of power from Kashi, will sound the trumpet of 2024 Lok Sabha elections from his parliamentary constituency Varanasi. During his visit to Varanasi, PM will inaugurate and lay the foundation stone of schemes and employment oriented projects related to areas like health, education, transport, waterways, sports, religion, spirituality etc.

Arrival on the night of 22nd
PM will come to Varanasi in the night of 22 February. Will participate in three major programs on 23rd. PM will also interact with the winners of MP Sports, MP Photography, MP Knowledge and MP Sanskrit competitions at Swatantrata Bhawan on the morning of 23rd February. Saint Shiromani will go to the temple located at Seer Govardhan, the birthplace of Ravidas, and after meeting Saint Niranjan Das, he will serve langar and address the public meeting.

unveiling of the statue
Will unveil a 25 feet tall statue of Saint Ravidas. After this, PM Banas will inaugurate the Kashi Complex in the industrial area Karkhiyav. Amul Plant Banas Dairy will provide direct and indirect employment to about 1 lakh people in Purvanchal. He will also lay the foundation stone of the Advanced Research and Manufacturing Plant of Bharat Heavy Electricals Limited in Karkhiyavan Industrial Area. PM will also hold a public meeting in Karkhianv, in which around 1 lakh people including people associated with milk committees, milk producers and farmers are claimed to be present. The theme of this program is efforts to cooperate in the development of Purvanchal.

Where will we go, what gift will we give?

Will gift 36 projects worth Rs 14316.07 crore

PM, who reached the top of power from Kashi, will blow the trumpet for 2024 Lok Sabha elections.

On the morning of 23rd February, MPs will also interact with the winners of sports, photography, knowledge and Sanskrit competitions at Swatantrata Bhawan.

Will inaugurate and lay the foundation stone of schemes and employment oriented projects to strengthen the basic infrastructure related to health, education, transport, waterways, sports, religion, spirituality etc.

Will darshan and unveil the statue in the temple located at Seer Govardhan, the birthplace of Saint Shiromani Ravidas.

Banas Kashi Complex will be inaugurated in the industrial area Karkhiyav

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT