बीकानेर:रात के समय मुरलीधर रोड पर लूटपाट का प्रयास, युवाओं ने बदमाशों को पकड़ा, पुलिस को सूचित किया

 0
 बीकानेर:रात के समय मुरलीधर रोड पर लूटपाट का प्रयास, युवाओं ने बदमाशों को पकड़ा, पुलिस को सूचित किया

 बीकानेर:रात के समय मुरलीधर रोड पर लूटपाट का प्रयास, युवाओं ने बदमाशों को पकड़ा, पुलिस को सूचित किया

बीकानेर। नयाशहर के थाना क्षेत्र में मुरलीधर रोड पर देर रात हो रही लूटपाट की घटनाओं में कल एक और घटना घटी, लेकिन जागरूक युवकों ने बदमाशों को पकड़ा और पुलिस को हवाला दिया। बहादुर युवकों ने बदमाशों के लूट के प्रयास को विफल कर दिया।

कल रात मुरलीधर रोड से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले कुछ युवक और महिलाएं नत्थूसर की तरफ आ रहे थे कि अचानक कुछ बदमाशों ने उन्हें रोका और पत्थर मारा। बदमाशों के हाथ में दारू की बोतलें भी थीं। उस दौरान कुछ और युवक महिलाएं और लड़कियां भी बाइक से वहां से गुजर रहे थे। बदमाशों ने उन पर भी पत्थर फेंका। इससे जगहीन युवकों ने उन बदमाशों में से दो को पकड़ लिया और बाकी बदमाश भाग गए। युवकों ने नयाशहर थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

पुलिस तुरंत वहां पहुंची और दोनों बदमाशों को पकड़ कर थाने ले गई। जागरूक युवकों ने थाने में देर रात लिखित में शिकायत भी दर्ज करवाई। आपको बता दें कुछ दिन पहले इसी मुरलीधर रोड पर कुछ बदमाशों ने एक महिला के गले से चेन तोड़कर भाग गए थे।

शहर में शादियों का सीजन चल रहा है इस कारण मुरलीधर रोड पर देर रात तक महिलाएं और लड़कियां का आना जाना लगा रहता है। बदमाश लूट की नियत से इस रोड पर झुंड में बैठे रहते हैं और वारदात को अंजाम दे जाते हैं। पहले भी इसी रोड पर लूटपाट की कई घटनाएं हुई हैं।


   
   
   

Bikaner: Attempt to rob on Muralidhar Road at night, youth caught the miscreants, informed the police.

Bikaner. Yesterday, another incident of looting took place late night on Muralidhar Road in Nayashahr police station area, but alert youth caught the miscreants and referred them to the police. The brave youth foiled the robbery attempt of the miscreants.

Last night, some young men and women attending a marriage function from Muralidhar Road were coming towards Nathusar when suddenly some miscreants stopped them and pelted stones at them. The miscreants also had liquor bottles in their hands. During that time, some other young men, women and girls were also passing by on bikes. The miscreants threw stones at them also. Due to this, the local youth caught two of those miscreants and the rest ran away. The youth informed the Nayashahar police station about this incident.

The police immediately reached there and caught both the miscreants and took them to the police station. The alert youth also lodged a written complaint in the police station late at night. Let us tell you that a few days ago, on the same Muralidhar Road, some miscreants broke the chain from a woman's neck and ran away.

Wedding season is going on in the city, hence women and girls keep coming and going on Muralidhar Road till late night. With the intention of robbing, miscreants sit in groups on this road and commit crimes. In the past too, many incidents of robbery have taken place on this road.