पहली सूची जारी होने के बाद भाजपा का दावा, राजस्थान में बनेगी डबल इंजन की सरकार

आचार संहिता लगने के बाद भाजपा ने ऐलान करते हुए दावा किया है कि प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार बनेगी।

 0
पहली सूची जारी होने के बाद भाजपा का दावा, राजस्थान में बनेगी डबल इंजन की सरकार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पहली सूची जारी होने के बाद भाजपा का दावा, राजस्थान में बनेगी डबल इंजन की सरकार

आचार संहिता लगने के बाद भाजपा ने ऐलान करते हुए दावा किया है कि प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार बनेगी। पीएम मोदी के काम पर जनता को विश्वास है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि हमारे साथ प्रदेश की जनता भी चुनाव का इंतजार कर रही थी। एक तरफ आचार संहिता लग रही थी, दूसरी तरफ सचिवालय में रात से ही धड़ाधड़ कई खानों का आवंटन हो रहा था, तो कहीं ट्रांसफर हो रहे थे। संवैधानिक नियुक्तियां हो रही है। इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के पास जाएंगे।

राठौड़ ने कहा, बीते पांच साल के कालखंड को जनता कभी नहीं भूल सकती, क्योंकि जनता ने एक-एक दिन गिनकर निकाला। आचार संहिता लगने से मुफ्त घोषणाओं के नाम पर प्रदेश में चलाया जा रहा आडंबर भी समाप्त हो जाएगा। कांग्रेस सरकार ने विजन 2030 के नाम पर जनता से सुझाव मांगे थे, जिसके जवाब में जनता ने गहलोत सरकार से कहा कि आप अब आराम करो। पूरे पांच साल कांग्रेेस सरकार में कुर्सी की लड़ाई चलती रही और प्रदेश की जनता पिसती रही।

BJP claims after release of first list, double engine government will be formed in Rajasthan

After the implementation of the code of conduct, BJP has announced and claimed that now a double engine government will be formed in the state. The public has faith in the work of PM Modi.

BJP State President CP Joshi, Leader of Opposition Rajendra Rathod, Deputy Leader of Opposition Satish Poonia said in a joint press conference that the people of the state were also waiting for the elections along with us. On the one hand, a code of conduct was being followed, on the other hand, many mines were being allotted in full swing since night in the Secretariat, and transfers were being made somewhere else. Constitutional appointments are being made. Will go to the Election Commission regarding this matter.

Rathod said, the public can never forget the period of last five years, because the public counted each and every day. With the implementation of the code of conduct, the ostentation being carried out in the name of free announcements in the state will also end. The Congress government had sought suggestions from the public in the name of Vision 2030, in response to which the public told the Gehlot government to take rest now. The fight for the chair continued for the entire five years of the Congress government and the people of the state continued to suffer.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT