आज देर रात जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट, दिल्ली में लंबी बैठक के बाद इनके टिकट फाइनल

 0
आज देर रात जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट, दिल्ली में लंबी बैठक के बाद इनके टिकट फाइनल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

आज देर रात जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट, दिल्ली में लंबी बैठक के बाद इनके टिकट फाइनल

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी में अब टिकट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टिकट जारी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी से बाजी तो मार ली है लेकिन उनकी ओर से जारी 41 टिकट में से कई पर विरोध शुरू हो गया है। इसी विरोध से बचने के लिए अभी तक कांग्रेस ने टिकट जारी नहीं किए हैं। जबकि रविवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस ने टिकट जारी कर दिए हैं।

दिल्ली में राजस्थान में टिकट को लेकर हुई लंबी बैठक
इन सभी प्रयासों के बीच अब दिल्ली से खबर आई है।‌ दिल्ली में कल रात 1:00 बजे तक राजस्थान में टिकट जारी करने को लेकर बैठक चलती रही। उसके बाद आज सवेरे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वापस राजस्थान लौट आए और एक बड़ी जनसभा में शामिल हुए। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आज देर रात तक कांग्रेस पार्टी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश मॉडल को फॉलो किया जाना तय माना जा रहा है।

पिछली बार बड़े अंतर से जीतने वालों के टिकट लगभग तय
यानी वे चेहरे जो पिछली बार बड़े अंतर से जीते थे उनके टिकट तो लगभग फाइनल हैं। जबकि वे चेहरे जो पिछली बार मामूली मार्जिन से जीते थे उनका टिकट कटना भी निश्चित ही है। बड़ी बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी के टिकट जारी होने के बाद और मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के टिकट जारी होने के बाद भाजपा के नेताओं में ज्यादा विरोध देखने को मिला है। इसी विरोध प्रदर्शन से बचने के प्रयास में कांग्रेस राजस्थान में टिकट वितरण में देरी करती नजर आ रही है।

तीन से चार चार चरण में निकाली जा सकती है कांग्रेस की लिस्ट
राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं और इन विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होने हैं। पहले यह तारीख चुनाव आयोग ने 23 नवंबर को तय की थी, लेकिन इस दिन देवउठनी एकादशी होने के कारण राजस्थान भर में 50 हजार से ज्यादा शादियां हैं। इसी कारण अब तारीख को 25 नवंबर कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी की लिस्ट तीन से चार चरण में निकाली जा सकती है।

Congress's first list may be released late tonight, its tickets finalized after a long meeting in Delhi

Jaipur. Before the assembly elections in Rajasthan, the process of issuing tickets has now been started in Bharatiya Janata Party and Congress Party. In the matter of issuing tickets, Bharatiya Janata Party has defeated the Congress Party, but protests have started on many of the 41 tickets issued by them. To avoid this opposition, Congress has not issued tickets yet. Whereas on Sunday, Congress has issued a large number of tickets in Madhya Pradesh and Chhattisgarh also.
 
Long meeting held in Delhi regarding ticket in Rajasthan
Amidst all these efforts, now news has come from Delhi. The meeting regarding issuing tickets in Rajasthan continued till 1:00 am in Delhi last night. After that, this morning Chief Minister Ashok Gehlot returned back to Rajasthan and attended a big public meeting. Now speculations are rife that the Congress party may release the first list by late tonight. It is considered certain that Chhattisgarh and Madhya Pradesh model will be followed in this list.
 
Tickets for those who won by a big margin last time are almost certain.
That means, the tickets of those faces who won by a big margin last time are almost final. Whereas those faces who had won by a small margin last time, their tickets are also certain to be cut. The big thing is that after the release of Bharatiya Janata Party tickets and after the release of Congress Party tickets in Madhya Pradesh and Chhattisgarh, there has been more opposition among the BJP leaders. In an attempt to avoid these protests, Congress seems to be delaying the distribution of tickets in Rajasthan.
 
Congress list can be released in three to four phases
There are 200 assembly seats in Rajasthan and elections for these assembly seats are to be held on November 25. Earlier this date was fixed by the Election Commission on 23rd November, but due to this day being Devuthani Ekadashi, there are more than 50 thousand marriages across Rajasthan. For this reason the date has now been changed to 25th November. The list of Congress party can be released in three to four phases.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT