क्या किस्मत है, कभी राजनीति में नहीं रहे, अब सीधा विधायकी का मिला टिकट, भाजपा ने इस बिजनेसमैन पर खेला दांव

 0
क्या किस्मत है, कभी राजनीति में नहीं रहे, अब सीधा विधायकी का मिला टिकट, भाजपा ने इस बिजनेसमैन पर खेला दांव
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

क्या किस्मत है, कभी राजनीति में नहीं रहे, अब सीधा विधायकी का मिला टिकट, भाजपा ने इस बिजनेसमैन पर खेला दांव

सीकर। भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में राजस्थान में 41 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। लेकिन इन सीटों में से कई सीटों पर भाजपा को विरोध झेलना पड़ रहा है।‌ इस विरोध के बीच ऐसी खबर भी आ रही है कि जो वाकई चौंकाने वाली है। सीकर में भाजपा की ओर से ऐसे कैंडिडेट को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है जिसने राजनीति में पहली बार कदम रखा और सीधे उन्हें विधायक का टिकट मिल गया।

शिक्षक-बिजनेसमैन को भाजपा ने दिया टिकट
फतेहपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी ने इंजीनियर और शिक्षक श्रवण कुमार चौधरी को टिकट दिया है। वह राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बिजनेसमैन हैं। सीकर, जयपुर समेत कई जिलों में उनके कोचिंग इंस्टिट्यूट हैं। इन कोचिंग इंस्टिट्यूट में हजारों की संख्या में छात्र पढ़ते हैं। बताया जा रहा है पिछले दिनों वे कई दिन तक दिल्ली में थे और पार्टी के दो बड़े शीर्ष नेताओं से लगातार संपर्क में थे।

लक्ष्मी नारायण मंदिर का किया दंडवत दर्शन
टिकट मिलने के बाद श्रवण चौधरी दंडवत यात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके एक हाथ में नारियल भी था। दंडवत लेट-लेटकर सारनाथ स्थित से लक्ष्मी नारायण मंदिर तक पहुंचे और चुनाव जीतने को लेकर भगवान का आशीर्वाद लिया। पार्टी का मानना है कि श्रवण चौधरी इतनी फेमस हस्ती हैं कि इसका फायदा पार्टी को जरूर मिलेगा और यह सीट पार्टी की झोली में ही आ गिरेगी।

1980 से लेकर अब तक सिर्फ एक बार जीती भाजपा यहां
भाजपा ने श्रवण चौधरी को इसलिए भी बड़ी जिम्मेदारी दी है क्योंकि इस सीट पर पार्टी 1980 से लेकर अब तक सिर्फ एक बार जीत सकी है। 1993 में भाजपा ने बनवारी लाल भिंडा को टिकट दिया था और भिंडा ने यह सीट निकलकर पार्टी को दी थी। 1980 में भाजपा ने एक स्थानीय पार्टी से गठबंधन भी किया था।‌ अब पार्टी ने श्रवण कुमार चौधरी को यह टिकट दिया है उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह सीट अब भारतीय जनता पार्टी की होने वाली है।

What luck, never been in politics, now got direct MLA ticket, BJP played bet on this businessman
 
 
 
 
Sikar. Bharatiya Janata Party has recently declared candidates for 41 seats in Rajasthan. But BJP is facing opposition in many of these seats. Amidst this opposition, such news is also coming which is really shocking. In Sikar, BJP has fielded such a candidate who entered politics for the first time and directly got the MLA ticket.
 
BJP gave ticket to teacher-businessman
Bharatiya Janata Party has given ticket to engineer and teacher Shravan Kumar Chaudhary from Fatehpur seat. He is a big businessman in the field of education in Rajasthan. He has coaching institutes in many districts including Sikar, Jaipur. Thousands of students study in these coaching institutes. It is being told that recently he was in Delhi for several days and was in constant touch with two big top leaders of the party.
 
Paid obeisance to Lakshmi Narayan temple
After getting the ticket, Shravan Choudhary is seen doing Dandavat Yatra. He also had a coconut in one hand. Dandavat lay down and reached Lakshmi Narayan temple in Sarnath and sought blessings of God for winning the elections. The party believes that Shravan Chaudhary is such a famous personality that the party will definitely benefit from it and this seat will fall into the party's lap.
 
BJP has won here only once since 1980
BJP has given a big responsibility to Shravan Chaudhary because the party has been able to win this seat only once since 1980. In 1993, BJP had given ticket to Banwari Lal Bhinda and Bhinda gave this seat to the party. In 1980, BJP had also made an alliance with a local party. Now the party has given this ticket to Shravan Kumar Chaudhary. He has full hope that this seat will now go to Bharatiya Janata Party.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT