राजस्थान में बदलेगा राज और रिवाज? इस वजह से नए चेहरे को CM बनाना चाहती है बीजेपी...

 0
राजस्थान में बदलेगा राज और रिवाज? इस वजह से नए चेहरे को CM बनाना चाहती है बीजेपी...
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

राजस्थान में बदलेगा राज और रिवाज? इस वजह से नए चेहरे को CM बनाना चाहती है बीजेपी...

राजस्थान में आज भारतीय जनता पार्टी अपना मुख्यमंत्री घोषित कर देगी। दोपहर करीब 1:45 बजे बाद राजनाथ सिंह जयपुर में एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा नया होगा। जैसा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुआ। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा कोई अचानक नहीं हुआ पार्टी ने इस बदलाव को लेकर कई चीजों को ध्यान में रखा है।

जानिए क्या हैं राजस्थान सियासत के समीकरण
आपको बता दे कि इस बार पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी चेहरे को अपना मुख्यमंत्री नहीं बताया था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां प्रचार में लग रहे और करीब 100 से ज्यादा सीटों को साधने का काम किया। ऐसे में पार्टी चाह रही है कि इस बार स्टेट में किसी व्यक्तिगत राजनेता को नहीं बल्कि पार्टी को ही सर्वोपरि रखा जाए। ऐसे में पार्टी ने जातिगत और सियासी समीकरणों के जरिए इस पूरी स्क्रिप्ट को लिखा है।

बीजेपी बदलना चाहती है राज और रिवाज
भारतीय जनता पार्टी चाह रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर इस बार आसानी से चुनाव जीत गया जिसमें 115 सीट बिना सीएम का चेहरा घोषित किए ही मिल गई। ऐसे में पार्टी चाहती है कि भविष्य में भी इसी आधार पर चुनाव लड़ा जाए ताकि पार्टी दोबारा जीत कर सरकार बना सके।

इसलिए नया चेहरा बन सकता है मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि पुरानी 5 सरकार हमेशा विवादों में रही पहले तो खुद के नेता ही आपस में लड़े और फिर पेपर लीक, आनंदपाल एनकाउंटर, गुर्जर आंदोलन जैसी बड़ी घटनाएं हुई। इसके साथ ही कई बड़ी घटनाएं भी हुई। जिसके चलते मंत्री तक चुनाव हार गए। वही हर सरकार में विधायकों के बीच नाराजगी रही। और राजस्थान में जातियां लामबंद होकर वोट देता है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि ऐसी कोई भी स्थिति भविष्य में उनके सामने नहीं आए। इसके लिए वह हर चीज साधकर अपना सीएम फेस घोषित करेगी।

Rajasthan BJP CM Face:

संघ पृष्ठभूमि…बेहतरीन रणनीतिकार, सुनिल बंसल का नाम CM की रेस में शामिल

राजस्थान में अगला सीएम कौन होगा इसका इंतजार कुछ घंटो में खत्म होने वाला है। अबकि बार देखना दिलचस्प होगा कि केंद्रीय नेतृत्व किस पर भरोसा करता है। जिस तरह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर चौंकाने वाले नाम सामने आए, उसी तर्ज पर काम किया गया तो राजस्थान में भी किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाना तय माना जा रहा है। राजनीति गलियारों में कहा जा रहा है कि सुनील बंसल राजस्थान में सीएम का फेस हो सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह राजस्थान के रहने वाले हैं। सुनिल बंसल को एक कुशल संगठनकर्ता भी माना जाता है। आइए जानते सुनिल बंसल के बारें में…

राजस्थान के रहने वाले है बंसल
सुनील बंसल राजस्थान के रहने वाले हैं। उनका जन्म 20 सितंबर 1969 को हुआ था। वह छात्र जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े थे। 1989 में वे राजस्थान विश्वविद्यालय के महासचिव चुने गये। बाद में उनका झुकाव आरएसएस की ओर हो गया। 1990 में आरएसएस प्रचारक बने। इसके बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया।

यूपी में चुनावी जीत के रणनीतिकार
सुनील बंसल वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। इसके अलावा उन्हें पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना का प्रभारी भी बनाया गया है। सुनील बंसल एक कुशल रणनीतिकार माने जाते हैं। इसका परिचय उन्होंने 2014 के लोकसभा प्रभारी रहते हुए उत्तर प्रदेश में दिया। लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद सुनील बंसल को यूपी का संगठन मंत्री बनाया गया था।

संघ पृष्ठभूमि से आते है बंसल
बीजेपी में संगठन महासचिव का पद लंबे समय से अहम रहे। इस पद पर नियुक्ति आरएसएस की राय से होती है। पूर्णकालिक प्रचारकों को संगठन महासचिव की जिम्मेदारी देने का चलन है। बीजेपी के लोग भी मानते हैं कि संगठन महासचिव केंद्रीय नेतृत्व की आंख, नाक और कान होते हैं। ऐसे में हर जगह उनका दबदबा है। इस पद के लिए आखिरकार पार्टी ने सुनील बंसल को चुना। इससे पहले राकेश जैन और नागेंद्र नाथ भी संगठन के महासचिव रह चुके हैं।

Rajasthan BJP CM Face:

संघ और राजे के करीबी, बाह्मण चेहरा…CM की रेस में नाम आया चर्चाओं में, जानिए कौन है विधायक संजय शर्मा

राजस्थान में 9 दिन के लंबे इंतजार के बाद आज शाम 5 बजे होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री का फैसला हो जाएगा। आज जयपुर में सर्वसम्मति से नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। इस बीच राजस्थान में सामान्य वर्ग से मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा तेज हो गई है। राजनीति गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी की बाह्मण चेहरे को सीएम के तौर पर मैदान में उतार सकती है। इस बीच अलवर शहर से विधायक संजय शर्मा का नाम काफी तेजी से चर्चाओं में आ रहा है। आइए जानते है कौन है संजय शर्मा

अलवर शहर से लगातार दूसरी बार विधायक
बाह्मण चेहरे के तौर पर संजय शर्मा का नाम काफी चर्चाओं में है। शर्मा अलवर जिले की अलवर शहर विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए है। संजय शर्मा की संघ का करीबी माना जाता है। इसी के साथ संजय शर्मा राजे के भी करीबी माने जाते है।

कड़ी टक्कर से जीता मुकाबला
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अलवर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी के संजय शर्मा ने अजय अग्रवाल को हराकर जीत हासिल की है। संजय शर्मा को कुल 90504 वोट मिले और अजय अग्रवाल को 81417 वोट मिल सके और वह 9087 वोटों से चुनाव हार गये। 2018 के विधानसभा चुनाव में संजय शर्मा ने यहां से जीत हासिल की थी। 2018 में बीजेपी के टिकट पर यहां से चुनाव लड़े संजय शर्मा ने कांग्रेस की श्वेता सैनी को 22,008 वोटों से हराया था।

राजस्थान में भी बदलाव संभव
जिस तरह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर चौंकाने वाले नाम सामने आए, उसी तर्ज पर काम किया गया तो राजस्थान में भी किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। अगर बीजेपी राजस्थान में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का फॉर्मूला अपनाती है तो वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हो जाएंगी। जैसे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पुराने चेहरे बदल दिए गए। ऐसे में राजस्थान में चेहरा बदलने की पूरी संभावना है।

Will the rules and customs change in Rajasthan? For this reason BJP wants to make a new face the CM...

Bharatiya Janata Party will declare its Chief Minister in Rajasthan today. Rajnath Singh reached the airport in Jaipur around 1:45 pm. This time it is being speculated that the Chief Minister will have a new face. As happened in Madhya Pradesh and Chhattisgarh. But do you know that this did not happen suddenly, the party has kept many things in mind regarding this change.

Know what are the equations of Rajasthan politics
Let us tell you that this time the party had not named any face as its Chief Minister before the assembly elections. The country's Prime Minister Narendra Modi himself was campaigning here and worked on securing more than 100 seats. In such a situation, the party wants that this time the party should be kept supreme and not any individual politician in the state. In such a situation, the party has written this entire script through caste and political equations.

BJP wants to change the rules and customs
Bharatiya Janata Party is hoping that this time it should win the elections easily in the face of Prime Minister Narendra Modi in which it got 115 seats without declaring the face of the CM. In such a situation, the party wants that elections should be fought on the same basis in future also so that the party can win again and form the government.

That's why a new face can become the Chief Minister
Let us tell you that the old 5 governments were always in controversies, first their own leaders fought among themselves and then big incidents like paper leak, Anandpal encounter, Gurjar movement happened. Along with this, many big incidents also happened. Due to which even the minister lost the election. There was resentment among the MLAs in every government. And in Rajasthan the castes come together and vote. In such a situation, Bharatiya Janata Party wants that no such situation should come before them in future. For this, she will do everything possible and declare herself as CM face.

Sangh background…Excellent strategist, Sunil Bansal's name included in CM race

Rajasthan BJP CM Face: The wait to know who will be the next CM in Rajasthan is going to end in a few hours. This time it will be interesting to see whom the central leadership trusts. Just as surprising names emerged as Chief Ministers in Chhattisgarh and Madhya Pradesh, if work is done on the same lines, it is considered certain that a new face will be made the Chief Minister in Rajasthan too. It is being said in political circles that Sunil Bansal can be the CM face in Rajasthan. This is because he is a resident of Rajasthan. Sunil Bansal is also considered a skilled organizer. Let us know about Sunil Bansal…

Bansal is a resident of Rajasthan
Sunil Bansal is a resident of Rajasthan. He was born on 20 September 1969. He was associated with Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad since his student days. In 1989, he was elected General Secretary of Rajasthan University. Later he inclined towards RSS. Became an RSS pracharak in 1990. After this he decided to join BJP.

Election victory strategist in UP
Sunil Bansal is currently the National General Secretary of BJP. Apart from this, he has also been made in-charge of West Bengal, Odisha and Telangana. Sunil Bansal is considered a skilled strategist. He introduced it in Uttar Pradesh while he was in-charge of the Lok Sabha in 2014. After BJP's landslide victory in the Lok Sabha elections 2014, Sunil Bansal was made the Organization Minister of UP.

Bansal comes from Sangh background
The post of Organization General Secretary has been important in BJP for a long time. Appointment to this post is based on the opinion of RSS. There is a trend of giving the responsibility of organization general secretary to full-time campaigners. People of BJP also believe that the Organization General Secretary is the eyes, nose and ears of the central leadership. In such a situation, he has dominance everywhere. Ultimately the party chose Sunil Bansal for this post. Before this, Rakesh Jain and Nagendra Nath had also been general secretaries of the organization.

Close to Sangh and Raje, Brahmin face…name in discussion in CM race, know who is MLA Sanjay Sharma

Rajasthan BJP CM Face: After a long wait of 9 days in Rajasthan, the decision of the Chief Minister will be taken in the meeting to be held today at 5 pm. The name of the new Chief Minister will be announced unanimously in Jaipur today. Meanwhile, the discussion of making Chief Minister from the general category has intensified in Rajasthan. There is talk in political circles that BJP may field a Brahmin face as CM. Meanwhile, the name of MLA from Alwar city Sanjay Sharma is coming into discussion very fast. Let us know who is Sanjay Sharma

MLA from Alwar city for the second consecutive time
Sanjay Sharma's name is much discussed as a Brahmin face. Sharma has been elected MLA from Alwar city assembly of Alwar district for the second consecutive time. Sanjay Sharma is considered close to the Sangh. Along with this, Sanjay Sharma is also considered close to Raje.

The match was won after a tough fight
In Rajasthan Assembly Elections 2023, BJP's Sanjay Sharma has won from Alwar City Assembly seat by defeating Ajay Agarwal. Sanjay Sharma could get a total of 90504 votes and Ajay Aggarwal could get 81417 votes and he lost the election by 9087 votes. Sanjay Sharma had won from here in the 2018 assembly elections. In 2018, Sanjay Sharma, who contested elections from here on BJP ticket, defeated Congress's Shweta Saini by 22,008 votes.

Change possible in Rajasthan also
Just as surprising names emerged as Chief Ministers in Chhattisgarh and Madhya Pradesh, if work is done on the same lines, a new face can be made the Chief Minister in Rajasthan too. If BJP adopts the formula of Chhattisgarh and Madhya Pradesh in Rajasthan, then Vasundhara Raje will be out of the race for Chief Minister. Like in Chhattisgarh and Madhya Pradesh old faces were changed. In such a situation, there is every possibility of face change in Rajasthan.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT