मंत्रिमंडल से पहले राजस्थान में बदल दिए गए डीजीपी, अब IPS रंजन साहू होंगे पुलिस प्रमुख

 0
मंत्रिमंडल से पहले राजस्थान में बदल दिए गए डीजीपी, अब IPS रंजन साहू होंगे पुलिस प्रमुख
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

मंत्रिमंडल से पहले राजस्थान में बदल दिए गए डीजीपी, अब IPS रंजन साहू होंगे पुलिस प्रमुख

राजस्थान में आज 3:00 बजे मंत्रिमंडल का गठन और शपथ होना है। लेकिन इससे कुछ घंटे पहले राजस्थान पुलिस में बड़ा घटनाक्रम हुआ है।‌ राजस्थान पुलिस के पुराने डीजीपी उमेश मिश्रा ने वीआरएस ले लिया है । उनके इस फैसले से सब चौंक गए हैं । सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार ने उनके वीआरएस को मंजूर भी कर दिया है और उसके बाद उनसे सीनियर एक आईपीएस को नए डीजीपी का पदभार दिया गया है । नई अफसर का नाम उत्कल रंजन साहू है।

राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता हैं नए डीजीपी
रंजन साहू ने अभी कुछ देर पहले राजस्थान पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया है । उनके जूनियर अफसरों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है। साहू को सरकार ने फिलहाल कार्यवाहक डीजीपी बनाया है। वह 6 महीने बाद यानी जून महीने में रिटायर होने वाले हैं। उत्कल रंजन साहू पिछली भाजपा सरकार में सीएम सिक्योरिटी और इंटेलीजेंस के इंचार्ज थे। वे राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं।‌

11 महीने पहले ही उमेश मिश्रा ने लिया वीआरएस
डीजीपी उमेश मिश्रा का कार्यकाल इस साल अक्टूबर 2024 तक था , लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल से 11 महीने पहले वीआरएस ले लिया है ।‌उमेश मिश्रा कांग्रेस सरकार में लंबे समय तक डीजीपी रहे। इससे पहले उन्होंने इंटेलिजेंस की कमान संभाली थी।‌ उमेश मिश्रा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी अफसर माना जाता था। इसी के चलते कांग्रेस ने सीनियरिटी लांगते हुए उन्हें डीजीपी बनाया था जबकि उत्कल रंजन साहू उनसे सीनियर थे।‌

क्या होगा आईजी का नया टारगेट
नई डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने आज पुलिस मुख्यालय में कार्यभार संभाल लिया है ।‌उनके सामने पहले ही सबसे बड़ा काम मंत्रिमंडल के गठन का है।‌ उसके बाद अगले महीने 5 जनवरी से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलने वाली डीजीपी - आईजी कॉन्फ्रेंस उनका अगला टारगेट रहेगा । इस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत 25 से ज्यादा राज्यों के डीजीपी - आईजी और अन्य सीनियर आईपीएस अफसर आ रहे हैं।

 

Before the cabinet, DGP was changed in Rajasthan, now IPS Ranjan Sahu will be the police chief.

Cabinet formation and swearing in is to take place in Rajasthan today at 3:00 pm. But a few hours before this, a big development has taken place in Rajasthan Police. Former DGP of Rajasthan Police Umesh Mishra has taken VRS. Everyone is shocked by his decision. The biggest thing is that the government has also approved his VRS and after that an IPS senior to him has been given the charge of the new DGP. The name of the new officer is Utkal Ranjan Sahu.

President Police Medal winner is the new DGP
Ranjan Sahu has just reached Rajasthan Police Headquarters and assumed charge. His junior officers have congratulated him. The government has made Sahu the acting DGP for the time being. He is going to retire after 6 months i.e. in the month of June. Utkal Ranjan Sahu was in-charge of CM Security and Intelligence in the previous BJP government. He has been awarded the President's Police Medal and Police Medal.

Umesh Mishra took VRS only 11 months ago
DGP Umesh Mishra's tenure was till October 2024 this year, but he has taken VRS 11 months before his tenure. Umesh Mishra was DGP in the Congress government for a long time. Before this, he had held the command of Intelligence. Umesh Mishra was considered a close officer of former Chief Minister Ashok Gehlot. Due to this, Congress made him DGP by increasing seniority whereas Utkal Ranjan Sahu was senior to him.

What will be the new target of IG?
New DGP Utkal Ranjan Sahu has taken charge at the police headquarters today. The biggest task before him is to form the cabinet. After that, his next target will be the DGP-IG conference starting from January 5 to January 7. Will remain. Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah and DGP-IG and other senior IPS officers from more than 25 states are coming to this conference.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT