रेलवे में नौकरी के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी,युवक को ओएमआर और आंसर शीट दिलवाने का दिया झांसा

 0
रेलवे में नौकरी के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी,युवक को ओएमआर और आंसर शीट दिलवाने का दिया झांसा

रेलवे में नौकरी के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी,युवक को ओएमआर और आंसर शीट दिलवाने का दिया झांसा

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पहले ठग पीड़ित युवक और उसके परिवार को झूठे आश्वासन देते रहे,बाद में रुपए लौटाने से मना कर दिया। धमकी दी कि- उनके रिश्तेदार पुलिस और आर्मी में है। उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

सीकर के लोसल इलाके के रहने वाले युवक मुकेश कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उससे दांतारामगढ़ क्षेत्र के रहने वाले नेमाराम ने पूछा कि तुम क्या करते हो। तो मुकेश ने कहा कि वह सरकारी नौकरी की तैयारी करता है। ऐसे में नेमाराम ने मुकेश को कहा कि वह उसकी रेलवे में नौकरी लगवा सकता है। पहले तो मुकेश को नेमाराम पर विश्वास नहीं हुआ। लेकिन फिर नेमाराम ने मुकेश को कहा कि उसके कई रिश्तेदार रेलवे में उच्च पदों पर नौकरी कर रहे हैं और वही नौकरी लगवाते हैं।

नेमाराम ने मुकेश की तीन-चार लोगों से फोन पर बात भी करवाई। जिन्होंने मुकेश को यही कहा कि हमें भी नेमाराम ने नौकरी लगवाई है। उसके बाद नेमाराम मुकेश के मोबाइल नंबर लेकर वहां से चला गया। फिर 4 सितंबर को नेमाराम ने मुकेश को फोन किया और अपने रिश्तेदार मुकेश से बात करवाई और कहा कि हम तुम्हारे घर पर आ रहे हैं वहीं आकर बात कर लेते हैं। 5 सितंबर को नेमाराम, मुकेश और उसका भाई सीताराम अपने साथ रमेश कलवानिया को लेकर मुकेश के घर पर आ गए। जहां उन्होंने कहा कि रेलवे डिपार्टमेंट में उनकी अच्छी जानकारी है।

झांसे में लेकर दिल्ली और मथुरा लेकर गए
घर पर आए नेमाराम और बाकी लोगों ने मुकेश के परिवार को कहा कि आपके बेटे की 100% नौकरी लगवा देंगे। मुकेश ने इस दौरान कहा कि 9 सितंबर 2022 को मेरा रेलवे का पेपर उदयपुर में होना है, पेपर देने के बाद आपको कुछ बता दूंगा। इसके पहले ही नेमाराम और उसके साथियों ने मुकेश और उसके परिवार को अपने झांसे में ले लिया और मुकेश को अपने साथ दिल्ली लेकर गए। फिर वहीं से मथुरा लेकर चले गए। इन लोगों ने मुकेश को एक शख्स से मिलवाया और उसे मुकेश के डॉक्यूमेंट की कॉपी दे दी।

इन लोगों ने कहा कि तुम्हारा सिलेक्शन पक्का है। फिर मुकेश पेपर देने के लिए उदयपुर चला गया। इसी बीच नेमाराम और उसके साथियों ने नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख रुपए लिए। और कहा कि ओएमआर शीट और आंसर-की तुम्हारे पास आ जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसके बाद नेमाराम और उसके साथी मुकेश को अपने साथ पहले दिल्ली और मथुरा लेकर गए। वहां उसे एक ओएमआर शीट और आंसर-की दिखाई लेकिन उस पर मुकेश का नाम और रोल नंबर नहीं था।

रिजल्ट आने पर सिलेक्शन नहीं हुआ
इसी बीच दिसंबर 2022 में रिजल्ट आया तो उसमें मुकेश का सिलेक्शन नहीं हुआ। जब मुकेश ने नेमाराम और उसके साथियों से कांटेक्ट किया तो पहले तो वह बहाने बनाते रहे कि रिजल्ट रुका हुआ है लेकिन अब इन आरोपियों ने पैसे लौटाने से मना कर दिया है।

आरोपियों ने मुकेश को कहा है कि वह उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते। रमेश ने मुकेश और उसके परिवार को कहा कि उसका भाई आर्मी और बहन राजस्थान पुलिस में है जबकि मुकेश कहता है कि उसका चाचा डीवाईएसपी लगा हुआ है। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Cheated of Rs 3 lakh in the name of job in Railways, young man was tricked into getting OMR and answer sheet

A case of fraud of Rs 3 lakh in the name of getting a job in Railways has come to light. First the thugs kept giving false assurances to the victim youth and his family, later they refused to return the money. Threatened that his relatives are in police and army. No one can harm them.

In the report given to the police, youth Mukesh Kumar, resident of Losal area of Sikar, told that Nemaram, resident of Dantaramgarh area, asked him what he does. So Mukesh said that he is preparing for a government job. In such a situation, Nemaram told Mukesh that he could get him a job in Railways. At first Mukesh did not believe Nemaram. But then Nemaram told Mukesh that many of his relatives are working in high positions in Railways and he gets them jobs.

Nemaram also made Mukesh talk to three-four people on phone. Who told Mukesh that Nemaram has also got us a job. After that Nemaram took Mukesh's mobile number and left from there. Then on September 4, Nemaram called Mukesh and got him to talk to his relative Mukesh and said that we are coming to your house and let's talk there. On September 5, Nemaram, Mukesh and his brother Sitaram came to Mukesh's house taking Ramesh Kalwania with them. Where he said that he has good knowledge in the Railway Department.

Took to Delhi and Mathura by tricking
Nemaram and other people who came to the house told Mukesh's family that they will get 100% job for your son. Mukesh said during this time that my railway paper is to be held in Udaipur on September 9, 2022, I will tell you something after giving the paper. Even before this, Nemaram and his associates took Mukesh and his family under their trap and took Mukesh with them to Delhi. Then took him to Mathura from there. These people introduced Mukesh to a person and gave him a copy of Mukesh's document.

These people said that your selection is certain. Then Mukesh went to Udaipur to give the paper. Meanwhile, Nemaram and his associates took Rs 3 lakh in the name of getting a job. And said that OMR sheet and answer-key will come to you but it did not happen. After that Nemaram and his accomplice took Mukesh with them first to Delhi and then to Mathura. There he was shown an OMR sheet and answer key but Mukesh's name and roll number were not there.

Selection was not done when results came
Meanwhile, when the result came in December 2022, Mukesh was not selected in it. When Mukesh contacted Nemaram and his associates, at first they kept making excuses that the result was pending but now these accused have refused to return the money. The accused have told Mukesh that he cannot harm them. Ramesh tells Mukesh and his family that his brother is in the Army and sister in Rajasthan Police while Mukesh tells that his uncle is in DYSP. Now the police have registered the case and started investigation.