बीकानेर में भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे की तैयारी में महावीर रांका

 0
बीकानेर में भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे की तैयारी में महावीर रांका

बीकानेर में भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे की तैयारी में महावीर रांका

 

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी को फिर से चौथी बार प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद, विरोध में उतरे पार्टी के ही पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष और लघु उद्योग प्रकोष्ठ के महावीर रांका ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे निर्दलीय ही चुनाव लड़ने की तैयारी में है और फिलहाल उनके कांग्रेस पार्टी में जाने और कांग्रेस से ही पार्टी प्रत्याशी बनने का कोई इरादा नहीं है। बताया यह भी जा रहा था कि दूसरे राजनीतिक दलों से भी इस संबंध में वार्ता के दौर चले थे। लेकिन उन पर स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है।

यह भी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में वह अपने विचारों को मोड़ भी दे सकते हैं। लेकिन वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से रांका के चुनाव लड़ने पर संशय अंतिम समय तक बरकरार रहेगा। जब तक कांग्रेस अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर देती। जानकारी के अनुसार रांका के निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस संबंध में हो सकता है आज-कल में महावीर रांका प्रेसवार्ता कर सार्वजनिक घोषणा कर दे।

Mahavir Ranka preparing to contest as an independent candidate against BJP MLA Siddhi Kumari in Bikaner.

After BJP MLA from Bikaner East assembly constituency Siddhi Kumari was again declared a candidate for the fourth time, Mahavir Ranka, the former City Development Trust President and Small Industries Cell of the same party who came out in protest, has decided to contest the elections as an independent.

According to the information received from the sources, he is preparing to contest the elections as an independent and at present he has no intention of joining the Congress party and becoming a party candidate from the Congress itself. It was also being told that rounds of talks had taken place with other political parties in this regard. But no clear decision has been taken on them.

There is also a possibility that he may change his views in the future. But at present the doubt about Ranka contesting the elections from Congress party will remain till the last moment. Until Congress declares its candidates. According to the information, Ranka's preparations to contest the elections as an independent are being finalized. It is possible that Mahavir Ranka may hold a press conference and make a public announcement in this regard someday. mahavir-ranka-is-preparing-to/?swcfpc=1