नए और पुराने चेहरों के फेर में फंसी कांग्रेस, इस जिले में 7 सीटों के बीच घमासान

 0
नए और पुराने चेहरों के फेर में फंसी कांग्रेस, इस जिले में 7 सीटों के बीच घमासान
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

नए और पुराने चेहरों के फेर में फंसी कांग्रेस, इस जिले में 7 सीटों के बीच घमासान


विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में महज एक दिन शेष है, लेकिन कांग्रेस अभी तक जिले की 11 सीटों पर पूरे प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाई है। गत सितम्बर में ही उम्मीदवारों की घोषणा का दावा करने वाली कांग्रेस एक महीने की मशक्कत के बाद अभी तक जिले में चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सकी है। जबकि सात सीटों की तस्वीर साफ होना बाकी है।

कांग्रेस वैसे तो सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है, लेकिन प्रत्याशियों का चयन पार्टी के पुराने व नए चेहरों के बीच अटका है। सरकार रिपीट करने के लिए पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर नए चेहरे उतारना चाहती है, लेकिन प्रदेश के कई सीटों पर उठे बगावती सुर के चलते निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है। अलवर जिले में पार्टी नेताओं काे नए चेहरे उतारने पर पुराने दावेदारों की ओर से बगावत का भय सता रहा है। यही कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची घोषित होने में देरी का बड़ा कारण भी है।

सात सीटों पर नए व पुराने के बीच घमासान
कांग्रेस की ओर से जिले में अभी सात विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी की घोषण की जानी है। इनमें सबसे ज्यादा इंतजार अलवर शहर सीट को लेकर है। वहीं तिजारा, किशनगढ़बास सीट पर वर्तमान में कांग्रेस विधायक हैं और ये पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा से जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए। वहीं इन सीटों पर कांग्रेस के पुराने व कुछ नए चेहरे भी टिकट के प्रमुख दावेदारों में शामिल है। इसी तरह थानागाजी में निर्दलीय विधायक भी पांच साल तक कांग्रेस सरकार के साथ रहे, यहां कुछ नए व पुराने नेता भी कांग्रेस टिकट पर दावा कर रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के दो मौजूदा विधायकों के क्षेत्र में भी कई नए चेहरे टिकट को आतुर है। राठ की बहरोड़ सीट भी नए और पुराने चेहरों के फेर में फंसी है।

प्रत्याशी घोषणा में देरी का हो सकता है नुकसान
कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा में देरी का नुकसान पार्टी को विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ सकता है। कारण है कि इनमें से कुछ सीटों पर भाजपा की ओर से प्रत्याशी उतारे जाने से प्रचार अभियान शुरू हो चुका है, वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता अभी चेहरे के फेर में ही अटके हैं।


Congress stuck in the mix of new and old faces, tussle between 7 seats in this district

There is only one day left for the nomination process to start for the assembly elections, but Congress has not yet been able to announce all the candidates for 11 seats in the district. Congress, which claimed to announce its candidates only last September, has so far been able to declare candidates for four seats in the district after a month's effort. While the picture of seven seats is yet to be clear.

Although Congress is claiming to repeat the government, but the selection of candidates is stuck between the old and new faces of the party. To repeat the government, the party wants to field new faces on some seats in the assembly elections this time, but is not able to reach a decision due to the rebellious tone raised on many seats in the state. In Alwar district, there is a fear of rebellion from the old claimants if the party leaders field new faces. This is also a major reason for the delay in declaring the list of Congress candidates.

Clash between new and old on seven seats
Congress is yet to announce candidates in seven assembly constituencies in the district. Among these, the biggest wait is for Alwar city seat. Tijara is currently the Congress MLA from Kishangarhbas seat and he joined Congress after winning from BSP in the last assembly elections. At the same time, old and some new faces of Congress are also among the main contenders for tickets on these seats. Similarly, in Thanagaji, independent MLAs also remained with the Congress government for five years, here some new and old leaders are also claiming the Congress ticket. Apart from this, many new faces are also eager for tickets in the field of two sitting Congress MLAs. Behror seat of Rath is also stuck in the mix of new and old faces.

Delay in candidate announcement may cause harm
The party may have to suffer losses due to delay in announcement of candidates by Congress in the assembly elections. The reason is that the campaign has started due to BJP fielding candidates on some of these seats, while the Congress workers are still stuck in the face.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT