एक नवंबर को जारी हो सकती है BJP प्रत्याशियों की तीसरी सूची, चौथी इस तारीख तक

 0
एक नवंबर को जारी हो सकती है BJP प्रत्याशियों की तीसरी सूची, चौथी इस तारीख तक

एक नवंबर को जारी हो सकती है BJP प्रत्याशियों की तीसरी सूची, चौथी इस तारीख तक



राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की सूची आने का क्रम जारी है। बीजेपी अपनी दो सूची जारी कर चुकी है, जिसमें 41 और 83 नामों की घोषणा की जा चुकी है। बाकी नामों पर अभी मोहर लगना बाकी है, जो कि आगामी 31 अक्तूबर तक सीईसी की बैठक में लगाई जा सकती है। 

सूत्रों के अनुसार, नामों का चयन किया जा चुका है और अब मोहर लगनी है। नौ अक्तूबर को भाजपा ने 41 लोगों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें सात सांसद को टिकट देकर चुनाव में उतारा गया था। 21 अक्तूबर को 83 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी, जिसमें प्रदेश के दिग्गज नेताओं के नाम जारी हुए थे, जिसमें राजेंद्र राठौर, वसुंधरा राजे के नाम प्रमुख थे। भाजपा की तीसरी सूची में प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के नाम हो सकते हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भी नाम सूची आने की उम्मीद जतायी जा रही है।

भाजपा की तीसरी सूची 50 नामों की हो सकती है। हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले कई नेताओं के नाम सूची में हो सकते हैं।पंडित सुरेश मिश्रा को हवा महल, ज्योति खंडेलवाल को किशन पोल, रवीन्द्र भाटी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सरदारपुरा से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

भाजपा के कई दिग्गज नाम अभी भी बाकी हैं, जिनको भी तीसरी सूची में जगह मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है। पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और भी कई नामों पर चर्चा की जा चुकी है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा की तीसरी सूची एक नवंबर तक जारी की जा सकती है।

Third list of BJP candidates may be released on November 1, fourth by this date

The list of candidates for Rajasthan Assembly Elections 2023 is in progress. BJP has released its two lists, in which 41 and 83 names have been announced. The remaining names are yet to be approved, which can be done in the upcoming CEC meeting by 31st October.

According to sources, the names have been selected and now they have to be sealed. On October 9, BJP had released the first list of 41 people, in which seven MPs were given tickets and fielded in the elections. On October 21, a list of 83 candidates was released, in which the names of veteran leaders of the state were released, in which the names of Rajendra Rathore and Vasundhara Raje were prominent. Names of many veteran leaders of the state may be there in the third list of BJP. Union Minister Gajendra Singh Shekhawat's name list is also expected to appear.

BJP's third list may have 50 names. Names of many leaders who have recently joined BJP can be in the list. Pandit Suresh Mishra can be fielded from Hawa Mahal, Jyoti Khandelwal from Kishan Pol, Ravindra Bhati from Sardarpura in front of Chief Minister Ashok Gehlot.

Many big names of BJP are still left, who are also expected to get a place in the third list. Former minister Prabhulal Saini, Arun Chaturvedi, former state president Ashok Parnami and many other names have been discussed. Sources say that BJP's third list may be released by November 1.