राजस्थान के सीएम ने गहलोत सरकार की इस योजना को किया बंद, लापरवाही पर कर्माचारी भी हुए सस्पेंड

 0
राजस्थान के सीएम ने गहलोत सरकार की इस योजना को किया बंद, लापरवाही पर कर्माचारी भी हुए सस्पेंड
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

राजस्थान के सीएम ने गहलोत सरकार की इस योजना को किया बंद, लापरवाही पर कर्माचारी भी हुए सस्पेंड

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शपथ ग्रहण करने के बाद से लगातार एक्टिव मोड में है। पहले तो उन्होंने लापरवाही बरतने पर एसएमएस हॉस्पिटल के तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। वहीं अब मुख्यमंत्री ने गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना को भी बंद कर दिया है। जिससे राजस्थान के करीब 10 हजार युवा बेरोजगार हो चुके हैं।

इस योजना में युवाओं को मिलते थे हर महीने 10 हजार
योजना में युवा मित्रों का काम आम जनता तक सरकार और सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी फैलाना था। जिसके बदले उन्हें हर महीने 10 हजार रुपए दिए जाते थे। यह योजना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2021 में शुरू की थी। पुरानी गहलोत सरकार ने इस योजना को इसलिए शुरू किया था ताकि युवाओं का एक ग्रुप तैयार हो जो सरकारी योजनाओं के मूल विचार को लोगों तक पहुंच सके और जिससे फायदा पाकर लोगों की मूल ज़रूरतें पूरी हो।

योजना बंद के बाद गहलोत ने दिया बड़ा बयान
इस इंटर्नशिप के लिए करीब 50 हजार लोगों ने अपना नामांकन किया था जिसके बाद करीब 10 हजार लोगों को इसका फायदा मिला था। अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस कार्यक्रम को बंद करके कोई अच्छा काम नहीं किया गया है। इस स्कीम के जरिए युवा सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक्ष कर रहे थे। यदि सरकार को राजीव गांधी के नाम से ही परेशानी थी तो वह इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी भी कर सकती थी।

सुबह बोले सीएम-कोई योजना बंद नहीं होगी, शाम को बंद के आदेश
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेशवासी जानते हैं कि भाजपा सरकार ने पहले अस्थाई तौर पर पंचायत सदस्यों को लगाया था। जिसे हमारी सरकार ने वेतन बढ़ाया था। इसी सोच के साथ हमने युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया था ऐसे में सरकार का दायित्व होना चाहिए था कि वह इसे जारी रखें। बता दें कि दिन में सीएम भजनलाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि राज्य में कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं होंगी। लेकिन शाम को राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना को बदं करने के आदेश दे दिए।

Rajasthan CM stopped this scheme of Gehlot government, employees were also suspended for negligence

The new Chief Minister of Rajasthan, Bhajanlal Sharma has been continuously in active mode since taking oath. First, he suspended three employees of SMS Hospital for negligence. Now the Chief Minister has also closed the Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Scheme started by the Gehlot government. Due to which about 10 thousand youth of Rajasthan have become unemployed.

In this scheme the youth used to get Rs 10 thousand every month
The job of the young friends in the scheme was to spread information about the government and the schemes given by the government to the general public. In return for which he was given Rs 10,000 every month. This scheme was started by Chief Minister Ashok Gehlot in the year 2021. The old Gehlot government had started this scheme so that a group of youth could be created who could reach the basic idea of government schemes to the people and by getting benefits from which the basic needs of the people could be fulfilled.

Gehlot gave a big statement after the scheme was closed
About 50 thousand people had enrolled for this internship, after which about 10 thousand people got the benefit. Now regarding this matter, Chief Minister Ashok Gehlot has said that no good work has been done by closing this program. Through this scheme the youth were making people aware about the government schemes. If the government had a problem with the name of Rajiv Gandhi, it could have also renamed it Atal Bihari Vajpayee.

CM said in the morning - no scheme will be stopped, orders for closure in the evening
Chief Minister Ashok Gehlot said that the people of the state know that the BJP government had earlier appointed Panchayat members on temporary basis. Whose salary was increased by our government. With this thought in mind, we had started the Yuva Mitra Internship Programme, hence it should have been the responsibility of the government to continue it. Let us tell you that during the day, CM Bhajan Lal had said during a program that the schemes of the Congress government will not be stopped in the state. But in the evening, orders were given to close Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Scheme.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT