मतदान के दौरान गाड़ियों के शीशे तोड़ने और तोड़फ़ोड़ का मामला, पुलिस ने की कार्रवाई

 0
 मतदान के दौरान गाड़ियों के शीशे तोड़ने और तोड़फ़ोड़ का मामला, पुलिस ने की कार्रवाई

 मतदान के दौरान गाड़ियों के शीशे तोड़ने और तोड़फ़ोड़ का मामला, पुलिस ने की कार्रवाई

बीकानेर। दोपहर तक पूरे जिले से सूचना आई इससे सामने आया कि चुनाव के दौरान शांति बनी हुई थी लेकिन जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान दौरान नोखड़ा गांव में गाडिय़ों के शीशे तोडऩे और तोडफ़ोड़ करने की घटना हुई है। 

दोपहर करीब एक बजे गांव में घूम रही चार गाडिय़ों के कुछ लोगों ने घेरकर शीशे तोड़ दिए। हालांकि इस दौरान किसी के चोट नहीं लगी है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। नोखा थानाधिकारी भी जाब्त के साथ मौके पर है। साथ ही डीएसपी संजय बोथरा भी मौके पर पहुंच चुके है। तोडफ़ोड़ करने वालों का आरोप है 

कि इन गाडिय़ो से प्रत्याशी विशेष के लिए मतदान कराने के लिए वोटरों को मतदान केन्द ले जाया जा रहा था।हालांकि गाडिय़ों पर किसी भी दल के झंडे नहीं लगे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर लोगों को शांत किया। साथ ही वाहनों में तोडफ़ोड़ करने वाले उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है।

दूसरी ओर रणजीतपुरा क्षेत्र में भी पुलिस ने तीन गाडिय़ां पकड़ी है, जिनमें बाहरी लोग सवार थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि तीन गाडिय़ों में 21 जनों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। की यह क्यों इस क्षेत्र में यहां आए थे। जानकारी के अनुसार इनमे से एक गाड़ी झुंझनू की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इन सभी से पूछताछ में जुटी हुई है। रणजीतपुरा थानाधिकारी भूपसिंह की टीम ने यह कार्रवाही की है।

Case of breaking glass of vehicles and vandalism during voting, police took action

Bikaner. By afternoon, information came from the entire district which revealed that there was peace during the elections but during the voting in Nokha assembly constituency of the district, there was an incident of breaking of glass of vehicles and vandalism in Nokha village.

At around one o'clock in the afternoon, some people surrounded four vehicles roaming in the village and broke the glass. However, no one got injured during this period. The police reached the spot as soon as the information was received. Nokha police station officer is also on the spot with the seizure. Besides, DSP Sanjay Bothra has also reached the spot. The vandals are accused of

That voters were being taken to the polling station in these vehicles to vote for a particular candidate. However, there were no flags of any party on the vehicles. Police reached the spot and pacified the people. Also, a search has been started for the miscreants who vandalized the vehicles.

On the other hand, in Ranjitpura area also, police have caught three vehicles in which outsiders were traveling. Additional Superintendent of Police, Rural, Dr. Pyarelal Shivran said that 21 people have been caught in three vehicles, who are being interrogated. Why did they come here to this area? According to the information, one of these vehicles is said to be from Jhunjhunu. At present the police is busy interrogating all of them. The team of Ranjitpura police station officer Bhup Singh has taken this action.