ऐसे कोई CM नहीं बनता; गहलोत की दावेदारी के बाद पायलट का तंज, दिखाई अपनी ताकत

 0
ऐसे कोई CM नहीं बनता; गहलोत की दावेदारी के बाद पायलट का तंज, दिखाई अपनी ताकत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

ऐसे कोई CM नहीं बनता; गहलोत की दावेदारी के बाद पायलट का तंज, दिखाई अपनी ताकत

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले सचिन पायलट ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि मुख्यमंत्री पद पर फैसला चुनाव के बाद होगा। पायलट ने कहा कि कांग्रेस को जीत मिली तो चुने हुए विधायक और हाईकमान मिलकर तय करेंगे कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा।

आज तक से बातचीत के दौरान दौरान पायलट ने कहा, 'कौन-किस पद पर बैठेगा यह फैसला जीतने के बाद विधायक दल के सभी सदस्य और कांग्रेस नेतृत्व करेगा। किसी के कहने से या किसी को अपने आप आप सीएम डिक्लेयर करने से कोई सीएम नहीं बनता।' सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी बात ऐसे समय पर कही है जब राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने चुनाव के बीच कई बार यह इशारा किया है कि जीत मिलने पर एक बार फिर वही कमान संभालेंगे।

नामांकन से पहले पायलट ने टोंक में रोडशो किया। वह बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और इस बात को खारिज किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनका कोई मतभेद या मनभेद  है। एएनआई से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा, 'कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'हमारा (अशोक गहलोत और सचिन पायलट) ना कोई मनभेद है, ना मतभेद है, ना कोई गुट है। हम सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमारी पार्टी में चेहरे की घोषणा की परंपरा नहीं है। जीत के बाद विधायक और पार्टी नेतृत्व तय करते हैं कि कौन लीड करेगा। अभी हम सब पार्टी को जीताने की कोशिश में लगे हुए हैं।'

पायलट ने कहा, 'बहुमत आने के बाद सभी विधायक बैठकर निर्णय करेंगे और कांग्रेस लीडरशिप तय करेगी कि कौन नेतृत्व करेगा। अभी हम सबका ध्यान और फोकस होना चाहिए चुनाव जीतने के लिए।' कांग्रेस नेता ने नामांकन दाखिल करने से पहले भूतेश्वर महादेव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। नामांकन दाखिल करने के बाद पायलट ने कांग्रेस की जीत की उम्मीद जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह जनता का चुनाव है और माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।

 

No one becomes a CM like this; Pilot taunts after Gehlot's claim, shows his strength

Congress leader Sachin Pilot filed his nomination from Tonk assembly seat on Tuesday. Before nomination, Sachin Pilot also demonstrated strength. He also made it clear that the decision on the post of Chief Minister will be taken after the elections. Pilot said that if Congress wins, the elected MLAs and the high command will together decide who will be the Chief Minister of Rajasthan.

During the conversation with Aaj Tak, Pilot said, 'After winning, the decision on who will sit on which post will be taken by all the members of the legislative party and the Congress leadership. No one becomes CM by someone's advice or by declaring someone the CM on his own. Sachin Pilot has expressed his views regarding the post of Chief Minister at a time when state CM Ashok Gehlot has indicated several times during the elections that if he wins, he will once again take charge.

Before nomination, the pilot did a roadshow in Tonk. He arrived with a large number of supporters to file nomination. During this, he also talked to the media and rejected the fact that he had any differences or differences of opinion with Chief Minister Ashok Gehlot. Speaking to ANI, Sachin Pilot said, 'Congress leader Sachin Pilot said, 'We (Ashok Gehlot and Sachin Pilot) neither have any personal differences, nor differences, nor any group. We are working closely with Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge. There is no tradition of announcing faces in our party. After victory, the MLA and party leadership decide who will lead. Right now we all are busy trying to make the party win.

Pilot said, 'After majority comes, all the MLAs will sit and take a decision and the Congress leadership will decide who will lead. Right now all of our attention and focus should be on winning the elections. Before filing nomination, the Congress leader went to Bhuteshwar Mahadev temple and offered prayers. After filing nomination, Pilot expressed hope of Congress's victory. He said that this is a public election and the atmosphere is in favor of Congress. Voting for all 200 assembly seats in Rajasthan will be held on November 25 and the results will be declared on December 3.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT