बॉर्डर पर ISI की ना'पाक' नजर, WhatsApp Group में जोड़कर जुटाई जा रही सामरिक जानकारी, महिला जासूस बना रही हनीट्रैप का शिकार

 0
बॉर्डर पर ISI की ना'पाक' नजर, WhatsApp Group में जोड़कर जुटाई जा रही सामरिक जानकारी, महिला जासूस बना रही हनीट्रैप का शिकार

बॉर्डर पर ISI की ना'पाक' नजर, WhatsApp Group में जोड़कर जुटाई जा रही सामरिक जानकारी, महिला जासूस बना रही हनीट्रैप का शिकार

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास रहने वाले लोगों पर पड़ोसी देश पाकिस्तान की ना'पाक' नजर है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की ओर से इन्हें टारगेट कर खूबसूरत चेहरों के जरिए हनीट्रैप में फंसाया जा रहा है. जो लोग उनके जाल में फंस जाते हैं, उनके जरिए वे सामरिक महत्व की सूचनाएं जुटा रही है.

इसके अलावा बड़ी संख्या में उन लोगों को ऐसे वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जा रहा है, जिनका संचालन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ी महिला हैंडलर्स करती हैं. इस तरकीब से बॉर्डर इलाके में रह रहे लोगों से चाहे-अनचाहे ही खुफिया जानकारी जुटाई जा रही है. राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार करने के बाद जब गहराई से पड़ताल की तो यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

महिला जासूस करती हैं व्हाट्सएप ग्रुप का संचालन : एडीजी (इंटेलिजेंस) एस. सेंगथिर के अनुसार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को गोपनीय जानकारियां साझा करने वाले 22 वर्षीय युवक नरेंद्र कुमार को बीते दिनों गिरफ्तार किया गया है. वह बीकानेर जिले के आनंदगढ़ गांव का रहने वाला है. यह गांव पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है. वह ISI की दो महिला एजेंट्स के संपर्क में था और इनमें से एक महिला जासूस के इशारे पर उसने बॉर्डर इलाके के कई लोगों को एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा था. इस वाट्सएप ग्रुप का संचालन पाकिस्तान की महिला जासूस कर रही थी. जांच में यह भी सामने आया है कि जासूस नरेंद्र कुमार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए ISI की महिला एजेंट्स के संपर्क आया और सोशल मीडिया के जरिए ही बॉर्डर इलाके की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी एजेंट्स से साझा कर रहा था.

BSF की डाटा एंट्री ऑपरेटर बनकर किया संपर्क : इंटेलिजेंस की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की महिला एजेंट ने खुद को पूनम बाजवा बताते हुए सोशल मीडिया के जरिए नरेंद्र से संपर्क किया. उसने खुद को भटिंडा की रहने वाली और बीएसएफ में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत बताया था. इसके बाद शादी का झांसा देकर अपने वाट्सएप नंबर भी दिए और सीमावर्ती इलाके के सड़क, पुल, बीएसएफ पोस्ट, टावर, आर्मी की गाड़ियों के फोटोग्राफ, प्रतिबंधित स्थान के फोटोग्राफ और वीडियो मंगवाती रही. ये दोनों करीब दो साल से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में थे.

ये लोग हैं ISI के टारगेट पर : एडीजी (इंटेलिजेंस) एस. सेंगथिर ने बताया कि सामरिक और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI अपनी महिला एजेंट्स के जरिए सैनिकों, पैरामिलिट्री, रक्षा, जलदाय विभाग, बिजली विभाग व रेलवे कर्मचारियों, वैज्ञानिकों, सेना के राशन सप्लायर्स, ठेकेदार और बॉर्डर इलाके में रह रहे लोगों को टारगेट कर रही है. इन्हें हनीट्रैप में फंसाकर खुफिया और सामरिक महत्व की जानकारी जुटाई जाती है. राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम की ओर से ऐसी गतिविधियों की सतत निगरानी की जा रही है.

दूसरी जासूस ने पत्रकार बनकर बात की : जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान की एक अन्य महिला जासूस भी नरेंद्र के संपर्क में थी. उसने अपना नाम सुमन बताया और एक अखबार की पत्रकार बनकर उससे बॉर्डर इलाके की संवेदनशील जानकारी जुटाई. नरेंद्र के पास जिस नंबर से कॉल आया था. वह भारतीय नंबर था.

बिना जान-पहचान दोस्ती करना पड़ सकता है महंगा : एडीजी एस. सेंगाथिर का कहना है कि पाकिस्तान की महिला एजेंट भारत के मोबाइल नंबर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट ओपन कर सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को निशाना बनाती है. भारतीय मोबाइल नंबर होने के कारण उन पर किसी को शक नहीं होता. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए. अनजान पुरुष या महिला को बिना पहचान के दोस्त बनाना, मोबाइल नंबर या ओटीपी शेयर करना और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना साझा करना सुरक्षा एजेंसी के लिए गंभीर चिंता का विषय बन जाता है.

 

ISI's 'unclean' eye on the border, strategic information is being collected by adding to WhatsApp group, female spies are becoming victims of honeytrap.

Neighboring country Pakistan has an 'unholy' eye on the people living near the international border in Rajasthan. They are being targeted by Pakistan's intelligence agency and are being honey-trapped through their beautiful faces. They are gathering information of strategic importance through those who fall into their trap.

Apart from this, a large number of people are being added to such WhatsApp groups, which are operated by women handlers associated with Pakistani intelligence agency ISI. With this method, intelligence information is being collected from the people living in the border area whether they want to or not. When Rajasthan Police Intelligence conducted an in-depth investigation after arresting a Pakistani spy, this shocking information came to light.


Women spies operate WhatsApp groups: ADG (Intelligence) S. According to Sengthir, 22-year-old Narendra Kumar, who shared confidential information with Pakistani intelligence agency ISI, has been arrested recently. He is a resident of Anandgarh village of Bikaner district. This village is adjacent to the border of Pakistan. He was in contact with two female agents of ISI and on the instructions of one of them, he had added many people from the border area to a WhatsApp group. This WhatsApp group was being operated by a female spy from Pakistan. Investigation has also revealed that Detective Narendra Kumar came in contact with women agents of ISI through social media platforms and was sharing sensitive information about the border area with Pakistani agents through social media.

Contacted by posing as a data entry operator of BSF: Intelligence investigation has revealed that a female agent from Pakistan, calling herself Poonam Bajwa, contacted Narendra through social media. She described herself as a resident of Bathinda and working as a data entry operator in BSF. After this, on the pretext of marriage, she gave her WhatsApp number and kept asking for photographs and videos of roads, bridges, BSF posts, towers, army vehicles, restricted places in the border area. Both of them were in touch through social media for about two years.


These people are on the target of ISI: ADG (Intelligence) S. Sengthir said that to gather strategic and intelligence information, Pakistan's intelligence agency ISI, through its female agents, is targeting soldiers, paramilitary, defence, water supply department, electricity department and railway employees, scientists, army ration suppliers, contractors and people living in the border areas. Targeting people. By trapping them in honeytrap, information of intelligence and strategic importance is collected. Such activities are being continuously monitored by the team of Rajasthan Intelligence.

The second spy spoke as a journalist: Investigation has revealed that another female spy from Pakistan was also in contact with Narendra. She revealed her name as Suman and posing as a newspaper journalist collected sensitive information about the border area. The number from which Narendra received the call. That was an Indian number.


Making friendship without acquaintance can be costly: ADG S. Sengathir says that female agents of Pakistan target the youth of the border areas by opening accounts on social media platforms with Indian mobile numbers. Since he has an Indian mobile number, no one suspects him. He has appealed to the people that social media should be used carefully. Befriending an unknown man or woman without identifying yourself, sharing mobile number or OTP and sharing important security related information becomes a matter of serious concern for the security agency.