पायलट ने चुनाव में दिए एफिडेविट में किया बड़ा खुलासा, खुद को बताया तलाकशुदा

 0
पायलट ने चुनाव में दिए एफिडेविट में किया बड़ा खुलासा, खुद को बताया तलाकशुदा

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कार्य समिति सदस्य सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक से नामांकन दाखिल करने के दौरान अपने एफिडेविट में बड़ा खुलासा किया है. इस एफिडेविट में सचिन पायलट ने बताया है कि उनका पत्नी सारा पायलट से तलाक हो चुका है.

सचिन ने अपने नामांकन पत्र में पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है. गौरतलब है कि दोनों के रिश्ते की खटास की खबरें कई बार आई, पर तलाक की सार्वजनिक पुष्टि पहली बार हुई है. हालांकि इस एफिडेविट में यह पता नहीं चला कि तलाक कब हुआ है.

दोनों बेटों की जिम्मेदारी सचिन के पासः अपने चुनावी एफिडेविट में सचिन पायलट ने बताया है कि उनके दोनों बेटे आरन पायलट और विहान पायलट की जिम्मेदारी उन्हीं के पास है. एफिडेविट में डिपेंडेंट के तौर पर उन्होंने दोनों बच्चों का नाम दर्ज किया है. इससे पहले 2018 के चुनावी एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के रूप में सारा पायलट को बताया था. जहां इस बार तलाकशुदा लिखा गया है. 2018 के चुनाव के बाद जब सचिन पायलट ने रामनिवास बाग में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी, तो उनके उपमुख्यमंत्री पद की शपथ के दौरान सारा पायलट और दोनों बेटे उस लम्हे के साक्षी बने थे.

2004 में सचिन-सारा की हुई थी शादीः साल 2004 में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला ने सचिन पायलट से शादी की थी. दोनों के बीच रिश्तों में खटास की बात मीडिया की खबरों में शादी के 10 साल बाद आना शुरू हो गई थी, हालांकि सचिन पायलट तब रिश्तों की खटास की बात को सार्वजनिक तौर पर खारिज करते हुए दिखे थे. सचिन अमेरिका की पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में जब तालीम हासिल कर रहे थे, उसी दरमियान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बहन सारा से सचिन पायलट की मुलाकात हुई और दोनों में प्रेम हो गया. इस रिश्ते के खिलाफ लंबे समय तक अब्दुल्ला परिवार ने शादी को मंजूर नहीं किया था. इसके बाद 26 साल की उम्र में सचिन दौसा से पहली बार जब देश के युवा सांसद बने तो हालात बदलने लगे.

टेरिटोरियल आर्मी में सचिन पायलट बनेंगे मेजरः सचिन पायलट राजनीति के अलावा देश सेवा को लेकर अपने जज्बे के कारण टेरिटोरियल आर्मी के सदस्य भी हैं. हाल ही में अक्टूबर महीने में उन्होंने लिखित परीक्षा भी दी थी, जिसमें पास होने के बाद उन्हें मेजर की पोस्ट पर प्रमोट किया जाएगा. पायलट अभी कैप्टन हैं. उन्होंने प्रमोशन परीक्षा में शामिल होने के बाद अपनी यूनिट के अफसरों से मुलाकात की थी.

Former Rajasthan Congress President and Working Committee member Sachin Pilot has made a big revelation in his affidavit while filing nomination from Tonk on Tuesday. In this affidavit, Sachin Pilot has told that he has been divorced from his wife Sara Pilot.

Sachin has written divorced in front of his wife's name in his nomination paper. It is noteworthy that there were many reports of sourness in their relationship, but this is the first time that divorce has been publicly confirmed. However, it is not known in this affidavit when the divorce took place.

Sachin has the responsibility of both his sons: In his election affidavit, Sachin Pilot has said that the responsibility of his two sons Aran Pilot and Vihaan Pilot is with him. He has mentioned the names of both his children as dependents in the affidavit. Earlier, in the 2018 election affidavit, Sachin Pilot had mentioned Sara Pilot as his wife. Where this time it is written as divorced. After the 2018 elections, when Sachin Pilot attended the swearing-in ceremony held at Ram Nivas Bagh, Sara Pilot and his two sons witnessed that moment during the oath taking ceremony as his Deputy Chief Minister.


Sachin-Sara got married in 2004: In 2004, Sara Abdullah, daughter of National Conference leader Farooq Abdullah and sister of Omar Abdullah, married Sachin Pilot. The talk of sourness in the relationship between the two started appearing in media reports after 10 years of marriage, although Sachin Pilot was then seen publicly rejecting the talk of sourness in the relationship. While Sachin was studying at the Wharton School of the University of Pennsylvania in America, Sachin Pilot met Sarah, sister of former Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah, and both fell in love. The Abdullah family had not approved the marriage for a long time against this relationship. After this, at the age of 26, when Sachin Dausa became the youth MP of the country for the first time, the situation started changing.

Sachin Pilot will become Major in the Territorial Army: Apart from politics, Sachin Pilot is also a member of the Territorial Army due to his passion for serving the country. Recently in the month of October, he had also given a written examination, after passing which he would be promoted to the post of Major. The pilot is now a captain. He had met the officers of his unit after appearing in the promotion examination.