कांग्रेस ने कौन से वादे पूरे किये? वोट डालने के बाद वसुंधरा राजे और दीया कुमारी ने तीखा हमला बोला

 0
कांग्रेस ने कौन से वादे पूरे किये? वोट डालने के बाद वसुंधरा राजे और दीया कुमारी ने तीखा हमला बोला

कांग्रेस ने कौन से वादे पूरे किये? वोट डालने के बाद वसुंधरा राजे और दीया कुमारी ने तीखा हमला बोला

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 33 जिलों की 199 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। मतदाताओं में सुबह से ही जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाल रहे है। पोलिंग बूथों पर सुबह से लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। वहीं, प्रत्याशी भी सुबह-सुबह वोट डालने में लगे हुए है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रत्याशी दीया कुमारी सहित कई दिग्ग्ज नेताओं ने सुबह वोट डाला। वोट डालने के बाद राजे और दीया कुमारी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और पूछा कि कांग्रेस ने कौनसे वादे पूरे किए है?

वसुन्धरा राजे ने वोट डालने से पहले झालावाड़ स्थित राडी के बालाजी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा सीट पर मतदान किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस ने कौनसे वादे पूरे किए है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो भी वादे किए वह पूरे किए हैं। राम मंदिर जैसे महत्वपूर्व मुद्दों को बीजेपी ने हल किया है। जबकि कांग्रेस अपने वादों से मुकर गई। राजे ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने 5 साल में थोथी घोषणाएं की। वहीं, राजसमंद सांसद और विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने वोट डालने के साथ ही लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। इस दौरान दीया कुमारी ने कांग्रेस नेताओं के सरकार रिपीट होने के दावें को खारिज करते हुए हुए बकवास करार दिया है।

Which promises did Congress fulfill? Vasundhara Raje and Diya Kumari launched a scathing attack after casting their vote.
 
Jaipur. Voting for Rajasthan Assembly elections has started from 7 am on 199 seats in 33 districts, which will continue till 6 pm. There is tremendous craze among the voters since morning and they are reaching the polling booth and casting their votes. There are long queues at polling booths since morning. At the same time, candidates are also busy casting their votes early in the morning. Many senior leaders including former CM Vasundhara Raje, BJP candidate Diya Kumari cast their votes in the morning. After casting their vote, Raje and Diya Kumari launched a scathing attack on the Congress and asked which promises has the Congress fulfilled?
 
Vasundhara Raje visited Radi's Balaji temple in Jhalawar before casting her vote. After this, former Chief Minister Vasundhara Raje voted from Jhalrapatan assembly seat of Jhalawar district. During this discussion with the media, Vasundhara Raje attacked the Congress and said which promises have been fulfilled by Rahul Gandhi's party.
 
He said that PM Modi has fulfilled whatever promises he made. BJP has resolved important issues like Ram Mandir. Whereas Congress went back on its promises. Raje said that the Gehlot government in Rajasthan made few announcements in 5 years. At the same time, Rajsamand MP and BJP candidate from Vidyadhar Nagar Diya Kumari, along with casting her vote, also appealed to the people to cast as many votes as possible. During this, Diya Kumari has rejected the claims of Congress leaders about repeating the government and termed it as nonsense.