भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बैठक में नेताओं ने की तीन राज्यों में जीत की बधाई, मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर भी चर्चा

 0
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बैठक में नेताओं ने की तीन राज्यों में जीत की बधाई, मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर भी चर्चा

 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बैठक में नेताओं ने की तीन राज्यों में जीत की बधाई, मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर भी चर्चा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आज संसद भवन परिसर में संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई मंत्री-नेता मौजूद रहे। सबसे पहले तीन राज्यों में भाजपा की धमाकेदार जीत के लिए नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। नेताओं ने 'मोदी जी का स्वागत है' के नारे भी लगाए।

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया को ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि बैठक में पीएम ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया। पीएम ने कहा कि तीन राज्यों में हमें अच्छी जीत मिली, साथ ही तेलंगाना और मिजोरम में भी हमारी स्ट्रेंथ बढ़ी है। इसके अलावा पीएम ने तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में साइक्लोन मिचौंग से हुए नुकसान पर भी बात की।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर चर्चा की संभावना जताई गई थी, हालांकि अब तक इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा इस बार युवा चेहरों को सत्ता की बागडोर दे सकती है।

विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों ने बुधवार को इस्तीफा दिया
इससे एक दिन पहले ही विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने वाले भाजपा के 12 सांसदों में से 10 ने लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा दिया था। राजस्थान से चुनाव जीतने वाले महंत बालकनाथ ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है।

संसद सदस्यता छोड़ने वालों में मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक हैं। वहीं छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साय, जबकि राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा शामिल हैं।

राजस्थान में सीएम पद को लेकर असमंजस
राजस्थान बीजेपी में यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री को लेकर असमंजस बना है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके ही चुनाव लड़ती रही है, इसलिए कभी नतीजे आने के बाद असमंजस नहीं हुआ। पहले भैरोंसिंह शेखावत बीजेपी के सीएम चेहरे हुआ करते थे। 2003, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में वसुंधरा राजे पहले से सीएम चेहरा घोषित थीं, इसलिए असमंजस नहीं हुआ था।

वहीं बुधवार देर रात पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंचीं। रात करीब साढ़े 10 बजे वे जयपुर एयरपोर्ट से निकली थीं। बताया जा रहा है कि वे गुरुवार को संगठन के नेताओं से मुलाकात करेंगी। हालांकि दिल्ली बुलाने के कयासों के बीच वसुंधरा ने एयरपोर्ट पर कहा- मैं बहू से मिलने जा रही हूं।

In the meeting of Bharatiya Janata Party (BJP), leaders congratulated for victory in three states, also discussed the contenders for the post of Chief Minister.

The parliamentary party meeting of the Bharatiya Janata Party (BJP) was held in the Parliament House complex today. Many ministers and leaders including PM Narendra Modi, Home Minister Amit Shah were present in it. First of all, the leaders welcomed PM Modi for the landslide victory of BJP in three states. The leaders also raised slogans of 'Modi ji is welcome'.

After the meeting, Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi briefed the media. He told that in the meeting, the PM gave the credit of BJP's victory in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan to the workers. The PM said that we got good victories in three states, and our strength has also increased in Telangana and Mizoram. Apart from this, the PM also talked about the damage caused by Cyclone Michong in Tamil Nadu-Andhra Pradesh.

According to sources, in this meeting the possibility of discussing the contenders for the post of Chief Minister for Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan was expressed, however, no information related to this has been revealed till now. There are speculations that this time BJP may give the reins of power to young faces.

MPs who won the assembly elections resigned on Wednesday
A day before this, 10 out of the 12 BJP MPs who had won the assembly elections had resigned from the post of Lok Sabha MPs. Mahant Balaknath, who won the election from Rajasthan, has not resigned yet.

Those who quit Parliament membership are Narendra Singh Tomar, Prahlad Singh Patel, Rakesh Singh, Uday Pratap and Reeti Pathak from Madhya Pradesh. Arun Sao and Gomti Sai are from Chhattisgarh, while Rajyavardhan Singh Rathore, Diya Kumari and Kirori Lal Meena are from Rajasthan.

Confusion regarding CM post in Rajasthan
This is the first time in Rajasthan BJP that there is confusion regarding the Chief Minister. This has never happened before. BJP has been contesting elections only after declaring the face of the Chief Minister, hence there was never any confusion after the results were declared. Earlier Bhairon Singh Shekhawat used to be the CM face of BJP. Vasundhara Raje was already declared the CM face in the assembly elections of 2003, 2008, 2013 and 2018, hence there was no confusion.

Former CM Vasundhara Raje reached Delhi late on Wednesday night. She left Jaipur airport at around 10.30 pm. It is being told that she will meet the leaders of the organization on Thursday. However, amid speculations about calling her to Delhi, Vasundhara said at the airport - I am going to meet my daughter-in-law.