राजस्थान में CM की चर्चा के बीच दिल्ली रवाना हुईं वसुंधरा राजे, जानें क्या कहा?

 0
 राजस्थान में CM की चर्चा के बीच दिल्ली रवाना हुईं वसुंधरा राजे, जानें क्या कहा?
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

राजस्थान में CM की चर्चा के बीच दिल्ली रवाना हुईं वसुंधरा राजे, जानें क्या कहा?

राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा, इस सवाल के जवाब का हर किसी को इंतजार है. इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली के रवाना हो गई हैं. दिल्ली रवाना होने के दौरान उन्होंने कहा कि वो अपनी बहू (Daughter in Law) को देखने जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा राजे गुरुवार (7 दिसंबर) को पार्टी के आलाकमान से मुलाकात कर सकती हैं. राजस्थान में 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. पार्टी को चुनाव में 115 सीटों पर सफलता मिली है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में बड़ा प्रयोग किया और बिना किसी चेहरे के मैदान में उतरी थी.

वसुंधरा राजे ने किया था 'शक्ति प्रदर्शन'

वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रही है. सीएम की रेस में उनका नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. समर्थक भी आलाकमान के फैसले पर टकटकी लगाए हुए हैं. हालांकि, सियासी गलियारे में चर्चा ये भी है कि बीजेपी नए चेहरे को मौका दे सकती है. इससे पहले 4 दिसंबर को करीब 25 नवनिर्वाचित विधायकों ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी. ये विधायक वसुंधरा के सिविल लाइंस स्थित आवास पर उनसे मिले थे. विधायकों की राजे से इस मुलाकात को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा गया.

कालीचरण सराफ, बाबू सिंह राठौड़, प्रेम चंद बैरवा, गोविंद रानीपुरिया, कालूलाल मीणा, केके विश्नोई, प्रताप सिंह सिंघवी, गोपीचंद मीणा, बहादुर सिंह कोली, शंकर सिंह रावत, मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह और शत्रुघ्न गौतम समेत अन्य विधायकों ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी. बता दें कि वो 2003 से 2008 और 2013 से 2018 तक दो बार राजस्थान की सीएम रह चुकी हैं. 2018 में बीजेपी की हार और पार्टी के भीतर बदले हालात के बाद ऐसा माना जाने लगा कि वसुंधरा राजे को किनारे किया गया है. लेकिन इस जीत के बाद समर्थकों को इस बात की उम्मीद है कि आलाकमान उनके चेहरे पर मुहर लगा सकता है.

Rajasthan: Vasundhara Raje left for Delhi amidst discussion about CM in Rajasthan, know what she said?

Everyone is waiting for the answer to the question who will be the next CM of Rajasthan. Meanwhile, former CM Vasundhara Raje has left for Delhi. While leaving for Delhi, she said that she was going to see her daughter in law. According to sources, Vasundhara Raje may meet the party high command on Thursday (December 7). BJP has won a landslide victory in the assembly elections held on 199 seats in Rajasthan. The party got success on 115 seats in the elections. BJP did a big experiment in the assembly elections and entered the fray without any face.

Vasundhara Raje did a 'show of strength'

Vasundhara Raje has been the Chief Minister twice. His name is being mentioned prominently in the CM race. Supporters are also keeping an eye on the decision of the high command. However, there is also discussion in the political circles that BJP can give a chance to a new face. Earlier on December 4, about 25 newly elected MLAs had met Vasundhara Raje. These MLAs met Vasundhara at her residence in Civil Lines. This meeting of the MLAs with Raje was seen as a show of strength.

Kalicharan Saraf, Babu Singh Rathore, Prem Chand Bairwa, Govind Ranipuria, Kalulal Meena, KK Vishnoi, Pratap Singh Singhvi, Gopichand Meena, Bahadur Singh Koli, Shankar Singh Rawat, Manju Baghmar, Vijay Singh Chaudhary, Pushpendra Singh and Shatrughan Gautam and other MLAs. Had met Vasundhara Raje. Let us tell you that she has been the CM of Rajasthan twice from 2003 to 2008 and from 2013 to 2018. After BJP's defeat in 2018 and the changed situation within the party, it was believed that Vasundhara Raje has been sidelined. But after this victory, supporters are hopeful that the high command can approve his face.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT