कौन बनेगा मुख्यमंत्रीः नई सरकार में दिखेंगे भविष्य के चेहरे, अगले 15 साल की सियासत पर नजर

 0
कौन बनेगा मुख्यमंत्रीः नई सरकार में दिखेंगे भविष्य के चेहरे, अगले 15 साल की सियासत पर नजर
कौन बनेगा मुख्यमंत्रीः नई सरकार में दिखेंगे भविष्य के चेहरे, अगले 15 साल की सियासत पर नजर
 
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चेहरा कोई बने, लेकिन मंत्रिमंडल में अधिकतर चेहरे नए होंगे। भाजपा दूसरी कतार के नेताओं को तैयार करने की योजना के तहत मंत्रिमंडल में घिसे-पिटे चेहरों की जगह नए और ऊर्जावान चेहरों को मौका देगी। पार्टी का मानना है कि तीनों राज्यों में ऐसे चेहरों को मंत्री बनाया जाएगा जो अगले 10 से 15 साल तक राज्य की राजनीति में पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकें। 
 
छत्तीसगढ में रविवार को और मध्य प्रदेश में सोमवार को विधायक दल की बैठक तय है। राजस्थान की बैठक को लेकर अब तक पार्टी ने आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। पार्टी ने सभी पर्यवेक्षकों को राजधानी दिल्ली में मौजूद रहने को कहा है, उन्हें किसी भी समय राज्यों की राजधानी में बैठक के लिए पार्टी भेज सकती है।
 
पार्टी सूत्रों ने बताया कि गुजरात का उदाहरण सामने है, जहां लंबे समय से सरकार में होने के कारण पुराने चेहरों को देखकर जनता ऊब चुकी थी। ऐसे में पार्टी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूरी मंत्रिमंडल को बदल डाला था। इसका बाद में विधानसभा चुनाव में लाभ देखने को मिला था। राजस्थान में हर पांच साल पर सरकार बदल जाती है। ऐसे में पार्टी गुजरात मॉडल के जरिए नए चेहरों को मंत्रिमंडल में लाकर जनता के बीच उत्सुकता बढ़ा सकती है।
 
 
बालकनाथ का ट्वीट वायरल
राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस में माने जा रहे तिजारा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर ऐसी चर्चाओं को नजरअंदाज करने की अपील की। अलवर से सांसद रहे बालकनाथ विधायक चुने जाने के बाद लोकसभा से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने पोस्ट किया कि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।
 
राजस्थानः अभी तय नहीं विधायक दल की बैठक
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली भाजपा अभी तक नहीं कर पाई हैं और न ही अभी तक उसकी विधायक दल की बैठक हुई हैं। हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुए प्रेस वार्ता में कहा कि पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं और शीघ्र विधायक दल की बैठक की तिथि के बारे में अवगत करा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पार्टी विधायकों से संवाद कर रहे हैं।
 
छत्तीसगढः आज चुना जाएगा मुख्यमंत्री चेहरा
रायपुर। तीनों पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम रविवार की सुबह 9 बजे रायपुर आएंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में दोपहर 12 बजे विधायक दल होगी। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री व चुनाव सह प्रभारी डॉ. मनसुख मांडविया, भाजपा संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित सभी विधायक मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण 14 दिसंबर को हो सकता है।
 
मध्यप्रदेशः कल सामने आएगा नया मुख्यमंत्री
भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से सरकार बनाने की दहलीज पर खड़ी भाजपा के विधायक दल की सोमवार को होने वाली बैठक के साथ ही राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि तीनों केंद्रीय पर्यवेक्षक सोमवार की सुबह यहां पहुंचेंगे और इसके बाद संगठन की पद्धति के अनुरूप प्रक्रिया होगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ही सब कुछ तय करेगा। नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए जो सर्वश्रेष्ठ होगा, वही सीएम बनेगा।

   
   
   

Who will become the Chief Minister: Faces of the future will be seen in the new government, keeping an eye on the politics of the next 15 years
 
No matter who becomes the Chief Minister in Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh, most of the faces in the cabinet will be new. Under the plan to prepare second-tier leaders, BJP will give a chance to new and energetic faces in the cabinet in place of worn-out faces. The party believes that in the three states, such faces will be made ministers who can prove beneficial for the party in state politics for the next 10 to 15 years.
 
Legislative party meetings are scheduled for Sunday in Chhattisgarh and Monday for Madhya Pradesh. Till now the party has not released official information regarding the Rajasthan meeting. The party has asked all the observers to be present in the capital Delhi, the party can send them at any time for meetings in the state capitals.
 
Party sources said that the example of Gujarat is in front, where the public was bored of seeing old faces due to being in the government for a long time. In such a situation, the party had changed the entire cabinet along with the Chief Minister just before the assembly elections. Its benefits were seen later in the assembly elections. The government changes every five years in Rajasthan. In such a situation, the party can increase curiosity among the public by bringing new faces into the cabinet through the Gujarat model.
 
 
Balaknath's tweet goes viral
Baba Balaknath, the newly elected MLA from Tijara assembly seat, who is being considered in the race for the Chief Minister of Rajasthan, appealed to ignore such discussions on social media platform X. Balaknath, who was MP from Alwar, has resigned from Lok Sabha after being elected MLA. He posted that he still has to gain experience under the guidance of Prime Minister Narendra Modi.
 
Rajasthan: Legislative party meeting not decided yet
Jaipur. The BJP, which won a clear majority with 115 seats in the elections for the Rajasthan Assembly, has not been able to do so yet, nor has its legislature party meeting been held yet. However, BJP state president CP Joshi said in a press conference held at the BJP state office on Saturday that observers have been appointed and the date of the legislature party meeting will be informed soon. It is being told that BJP National President JP Nadda is communicating with the party MLAs.
 
Chhattisgarh: Chief Minister face will be chosen today
Raipur. The three observers, Union Minister Arjun Munda, Sarbananda Sonowal and party's National General Secretary Dushyant Kumar Gautam will come to Raipur at 9 am on Sunday. There will be a legislative party at the BJP state office at 12 noon. State in-charge Om Mathur, Union Minister and election co-in-charge Dr. Mansukh Mandaviya, BJP organization co-in-charge Nitin Nabin and BJP state president Arun Sao, BJP national vice president and former Chief Minister Dr. Raman Singh and all the MLAs will be present. The swearing in may take place on December 14.
 
Madhya Pradesh: New Chief Minister will emerge tomorrow
Bhopal. The picture regarding the new Chief Minister of the state will become clear with the meeting of the BJP Legislature Party on Monday, which is once again on the threshold of forming the government with a huge majority in Madhya Pradesh. State BJP President Vishnudutt Sharma said that the three central observers will reach here on Monday morning and after this the process will take place as per the organization's procedure. He said that the central leadership will decide everything. The one who is best to make Narendra Modi the Prime Minister again will become the CM.