लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मची भगदड़, एक दिन में राजस्थान में 1300 नेता पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल

 0
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मची भगदड़, एक दिन में राजस्थान में 1300 नेता पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मची भगदड़, एक दिन में राजस्थान में 1300 नेता पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल

भाजपा और कांग्रेस में आने जाने का खेल लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हो चुका है। देश के कई राज्यों में भाजपा पार्टी में जाने के लिए नेताओं की होड़ लगी हुई है और पार्टी भी नेताओं को दोनों हाथ खोल गले लगा रही है। राजस्थान में तो पार्टी बदलने का सिलसिला इतना तेजी से चल रहा है कि एक ही दिन में 1300 से ज्यादा नेताओं ने पार्टी बदल ली है। इनमें से अधिकतर नेता कांग्रेस पार्टी के हैं। अभी तो असली खेल 12 मार्च को होने के बारे में जानकारी मिल रही है। 12 मार्च को पीएम मोदी राजस्थान आ रहे हैं।

पूर्व मंत्री से लेकर विधायक तक भाजपा में शामिल
दरअसल रविवार को राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने कई कांग्रेसी नेताओं को अपनी पार्टी में मिलाया है। इन बड़े नेताओं में कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद तक शामिल है। ऐसे करीब चालीस से ज्यादा बड़े नाम हैं। इनके अलावा करीब एक हजार से ज्यादा इनके सहयोगी कार्यकर्ता भी हैं जो कांग्रेस छोड़ भाजपा से जुड़ गए हैं। इस मामले में पूर्व सीएम गहलोत का कहना है कि भाजपा डर का वातावरण बना रही है, वही विपक्ष को कुचलना चाहती है और एजेंसियों के जरिए भय पैदा कर रही है।

ये दिग्गज नेता भाजपा में शामिल
कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने वाले चालीस बड़े नेताओं में आलोक बेनीवाल, विजयपाल सिंह मिर्धा, रिजु झुनझुनवाला, प्रिया सिंह मेघवाल, विमलेश अग्रवाल, रणधीर सिंह, दीपेन्द्र सिंह, खिलाड़ी लाल बैरवा, रिछपाल मिर्धा, लाल चंद कटारिया, राजेन्द्र यादव जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इनके अलावा कई रिटायर अफसर, पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य लोग भाजपा में शामिल हुए हैं।


जैसलमेर आ रहे पीएम मोदी
बताया जा रहा है कि बारह मार्च को पीएम मोदी जैसलमेर आ रहे हैं। वहां पोकरण फायरिंग रेंज में सेना का युद्ध अभ्यास देखेगें। साथ ही पार्टी के नेताओं से भी संवाद होगा। ऐसे में उस समय भी कई कांग्रेसी नेता अपनी पार्टी छोड़ भाजपा में जाने की तैयारी में हैं।

There was a stampede in Congress before the Lok Sabha elections, in one day 1300 leaders left the party in Rajasthan and joined BJP.

The game of coming and going between BJP and Congress has started before the Lok Sabha elections. In many states of the country, there is competition for leaders to join the BJP party and the party is also embracing the leaders with open arms. In Rajasthan, the process of changing parties is going on so fast that more than 1300 leaders have changed parties in a single day. Most of these leaders are from Congress Party. As of now, information is being received about the actual game taking place on March 12. PM Modi is coming to Rajasthan on 12 March.

From former minister to MLA join BJP
In fact, on Sunday, Bharatiya Janata Party in Rajasthan has included many Congress leaders in its party. These big leaders include many former ministers, former MLAs and even former MPs. There are more than forty such big names. Apart from these, there are more than a thousand of his supporting workers who have left Congress and joined BJP. In this matter, former CM Gehlot says that BJP is creating an environment of fear, it wants to crush the opposition and is creating fear through agencies.

These veteran leaders join BJP
Among the forty big leaders who left Congress and joined BJP, big names like Alok Beniwal, Vijaypal Singh Mirdha, Riju Jhunjhunwala, Priya Singh Meghwal, Vimlesh Aggarwal, Randhir Singh, Deependra Singh, Khiladi Lal Bairwa, Richhpal Mirdha, Lal Chand Kataria, Rajendra Yadav are included. Are. Apart from these, many retired officers, party workers and others have joined BJP.


PM Modi coming to Jaisalmer
It is being told that PM Modi is coming to Jaisalmer on 12th March. There you will see the army's war practice at the Pokhran firing range. There will also be dialogue with party leaders. In such a situation, even at that time many Congress leaders are preparing to leave their party and join BJP.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT