पीबीएम के वार्डों में खुलेआम चाय, गुटखा और सिगरेट बेची जा रही, जिम्मेदार बेखबर

 0
पीबीएम के वार्डों में खुलेआम चाय, गुटखा और सिगरेट बेची जा रही, जिम्मेदार बेखबर

 

पीबीएम के वार्डों में खुलेआम चाय, गुटखा और सिगरेट बेची जा रही, जिम्मेदार बेखबर

बीकानेर पीबीएम अस्पताल के वार्डों में सिगरेट, बीड़ी, गुटखा और चाय बेचने पर प्रतिबंध है. गार्डों को ऐसे लोगों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन वे खुद ही इन चीजों का सेवन कर रहे हैं। पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन, न्यूरो, ऑर्थो, गायनी, चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, यूरोलॉजी, सर्जरी और हार्ट सहित सभी वार्डों में दिनभर चाय, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा बेचने वाले खुलेआम घूमते रहते हैं। अधीक्षक ने इन वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके लिए सुरक्षा पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है. 

ऐसे लोगों को पकड़ना और उनसे 50 रुपये जुर्माना वसूलना गार्ड की जिम्मेदारी है, लेकिन जब गार्ड ही इन चीजों का सेवन करने लगे तो इसे क्या कहेंगे. पीबीएम परिसर के कर्मचारी और बाहर चाय की दुकानें लगाने वाले दिनभर पीबीएम वार्डों में चाय बेचते नजर आते हैं। ऐसे कर्मियों से हर माह करीब दस हजार रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है. सौ से अधिक चाय के थर्मोज जब्त किये जा चुके हैं, लेकिन कारोबार अब भी यथावत जारी है. पीबीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया है। अगर इसमें कोई गलती पाई गई तो संबंधित गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा वार्डों में मरीजों के पास भीड़ नहीं लगनी चाहिए। इसका असर उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। -डॉ। प्रमोद सैनी, अधीक्षक, पीबीएम अस्पताल ^चाय, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि बेचने वालों से रोजाना जुर्माना वसूला जा रहा है। अगर कोई गार्ड इस काम में लापरवाही करता पाया गया तो उसे हटा दिया जाएगा। -राजेंद्र सिंह, सुरक्षा अधिकारी, पीबीएम अस्पताल पीबीएम अस्पताल में मरीजों से मिलने का समय तीन से पांच बजे तक है, लेकिन इस समय बहुत कम लोग जा पाते हैं। ज्यादातर पर्यटक सुबह और रात को आते हैं।

सबसे ज्यादा भीड़ सुबह डॉक्टर के राउंड के दौरान होती है। हालांकि, उस वक्त मरीजों के परिजनों को वार्ड से बाहर भेज दिया जाता है. केवल मरीज़ों के लिए दवाएँ लाने वाले मरीज़ों को छूट दी गई है। राउंड ख़त्म होने के बाद कोई प्रतिबंध नहीं है। वार्डों में भीड़ हो जाती है, जबकि हर प्रवेश द्वार पर गार्ड तैनात होते हैं। 

नियमानुसार वार्ड में भर्ती होने के दौरान मरीज को पास जारी किया जाता है, जिसे दिखाने पर उसके तीमारदार को प्रवेश दिया जाता है, लेकिन इस नियम का पालन नहीं हो रहा है। 266 सुरक्षा गार्ड, फिर भी नहीं रुक रही चोरियां पीबीएम परिसर में 266 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। बाहर बैरिकेड्स से लेकर अंदर वार्ड तक. फिर भी चोरियां नहीं रुक रही हैं. आए दिन मरीजों की जेब कट रही है। मोबाइल फोन और पैसे चोरी हो रहे हैं. दोपहिया वाहन चोरी होना रोजमर्रा की घटना बन गई है। सुरक्षा कारणों से परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे, जो अब तक नहीं लगाए गए हैं.


   
   
   

Tea, Gutkha and cigarettes are being sold openly in PBM wards, those responsible are unaware

There is a ban on selling cigarettes, beedis, gutkha and tea in the wards of Bikaner PBM Hospital. The guards have been entrusted with the responsibility of catching such people, but they themselves are consuming these things. Sellers of tea, beedi, cigarettes and gutkha roam freely throughout the day in all the wards of PBM Hospital including Medicine, Neuro, Ortho, Gynecology, Children's Hospital, Urology, Surgery and Heart. The superintendent has banned the sale of these items. The security officer has been authorized for this.

It is the responsibility of the guard to catch such people and collect a fine of Rs 50 from them, but what will we call it when the guard himself starts consuming these things. Employees of the PBM premises and those setting up tea shops outside are seen selling tea in the PBM wards throughout the day. Every month a fine of about ten thousand rupees is being collected from such workers. More than a hundred thermoses of tea have been seized, but the business is still continuing as usual. A letter has been written to the security officer regarding the security arrangements of PBM. If any mistake is found in this, action will be taken against the concerned guard.

Apart from this, there should not be crowding near patients in the wards. This also affects the health of their family members. -Dr. Pramod Saini, Superintendent, PBM Hospital ^ Fines are being collected daily from those selling tea, gutkha, beedi, cigarettes etc. If any guard is found negligent in this work, he will be removed. -Rajendra Singh, Security Officer, PBM Hospital The time for meeting patients in PBM Hospital is from three to five o'clock, but very few people are able to go at this time. Most of the tourists come in the morning and night.

The biggest crowd is during doctor's rounds in the morning. However, at that time the relatives of the patients are sent out of the ward. Only patients bringing medicines for their patients are exempted. There are no restrictions after the round is over. The wards become crowded, while guards are posted at every entrance.

According to the rules, while being admitted to the ward, a pass is issued to the patient, on showing which his attendant is given entry, but this rule is not being followed. 266 security guards, yet thefts are not stopping. 266 security guards are deployed in the PBM premises. From the barricades outside to the wards inside. Still the thefts are not stopping. The pockets of patients are getting cut day by day. Mobile phones and money are being stolen. Two-wheeler theft has become an everyday occurrence. For security reasons, CCTV cameras were to be installed in the campus, which have not been installed yet.