राजस्थान में सोशल मीडिया पर लड़ पड़े राठौड़ और डोटासरा, गलतफहमी और घमंड की बातें कहीं...

 0
राजस्थान में सोशल मीडिया पर लड़ पड़े राठौड़ और डोटासरा, गलतफहमी और घमंड की बातें कहीं...
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में सोशल मीडिया पर लड़ पड़े राठौड़ और डोटासरा, गलतफहमी और घमंड की बातें कहीं...

बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा चुनाव के दौरान इनका नाम राजस्थान में हर आदमी की जुबान पर रहा। दोनों ने न जाने एक दूसरे पर क्या-क्या बयान दिए। डोटासरा ने चुनावों के दौरान राठौड़ को शराबी बताया तो राठौड़ ने डोटासरा को घमंडी और रिश्वतखोर।

सोशल मीडिया पर भिड़ गए दोनों नेता
वहीं अब लोकसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया एक्स पर भी विवाद देखने को मिला। जिसमें सबसे पहले राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करके इशारों इशारों में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को अहंकारी और युवाओं के सपनों का सौदागर कहा।

लोकसभा चुनाव के लिए मुफ्त में शुभकामनाएं दी
राजेंद्र राठौर के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा नेता को गलतफहमी न पालने का सुझाव देने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मुफ्त में शुभकामनाएं दी। फिर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ए बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।

'नेताजी इतना भी अहंकार ठीक नहीं'
आगे कहा कि सीकर वाले नेताजी इतना भी अहंकार ठीक नहीं है। हर और जीत एक सिक्के के दो पहलू है। अभी एक और परीक्षा बाकी है। आज भी युवा पूछ रहे हैं कि एक ही परिवार से चार-चार आरएएस बनना था या प्रयोग। डोटासरा ने लिखा कि गलतफहमी न पाले यह जनता का पर्चा है। तेरे सिर्फ टोल,बजरी और भूमाफिया होने की चर्चा है।

Rathod and Dotasara fought on social media in Rajasthan, talked about misunderstanding and arrogance...

BJP leader Rajendra Rathod and PCC Chief Govind Singh Dotasara, their names remained on the lips of every person in Rajasthan during the assembly elections. Don't know what statements both of them made against each other. While Dotasara called Rathore an alcoholic during the elections, Rathore called Dotasara arrogant and a bribe taker.

Both leaders clashed on social media
Now, before the Lok Sabha elections, there was a dispute between the two leaders on social media. In which Rajendra Rathod was the first to tweet and in a gesture called PCC Chief Govind Singh Dotasara arrogant and a dealer of dreams of youth.

Free wishes for Lok Sabha elections
After Rajendra Rathore, PCC Chief Govind Singh Dotasara advised the BJP leader not to harbor misunderstandings and wished him good luck for the upcoming Lok Sabha elections. Then Rajendra Rathod said, don't be so proud of your victory, O ignorant one, my defeat is more talked about in the city than your victory.

'Netaji, this much arrogance is not right'
He further said that Netaji of Sikar, this much arrogance is not right. Every victory is two sides of a coin. There is still one more test left. Even today the youth are asking whether four RAS each from the same family were to be made or an experiment. Dotasara wrote that this is a public pamphlet so that there is no misunderstanding. There is only talk of you being a toll, gravel and land mafia.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT