अशोक गहलोत के बेटे की राजनीतिक योग्यता पर सवाल, माइक छीनने का मामला हुआ राजस्थान में चर्चा का केंद्र

 0
अशोक गहलोत के बेटे की राजनीतिक योग्यता पर सवाल, माइक छीनने का मामला हुआ राजस्थान में चर्चा का केंद्र
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

अशोक गहलोत के बेटे की राजनीतिक योग्यता पर सवाल, माइक छीनने का मामला हुआ राजस्थान में चर्चा का केंद्र

राजस्थान में विधानसभा चुनाव हारने के बाद, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की रणनीति को तेज कर दिया है। इस कड़ी में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी झेलनी पड़ी है। शनिवार को जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए आब्जर्वर बनाए महेंद्र चौधरी ने लूणी के अलावा जोधपुर शहर, सरदारपुरा और सूरसागर विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक की, जिसमें उम्मीदवार को लेकर राय जानने के लिए चर्चा शुरू हुई। इस दौरान एक बुजुर्ग कार्यकर्ता से माइक छीन लिया गया।

'अशोक गहलोत चुनाव लड़ेंगे तो वो जीतेंगे'
पार्टी के एक बुजुर्ग कार्यकर्ता ने कहा कि अशोक गहलोत चुनाव लड़ेंगे तो वो जीतेंगे, लेकिन एक लाइन के प्रस्ताव में वो अगर अपने बेटे या किसी के लिए बोल देंगे, तो पहले विचार कीजिए। मौजूद वैभव गहलोत की ओर इशारा करते हुए बुजुर्ग ने कहा कि वे यहां बैठे हैं, इसलिए उनके सामने कह रहा हूं कि वे क्रिकेट में ठीक हैं, लेकिन पॉलिटिकल उनका क्या रहेगा। मैं नहीं जानता। ऐसे में मंच से एनाउंस हो गया कि व्यक्तिगत नहीं बोलें। उनसे माइक छीन लिया गया, तो दूसरे कार्यकर्ताओं ने माइक वापस देने के लिए हुटिंग भी की। इसके बाद बुजुर्ग वहां से निकल गए।

एक महिला कार्यकर्ता ने सुनाई खरी-खरी
बुजुर्ग से पहले एक महिला कार्यकर्ता ने भी खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि पार्टी पैराशूट कैंडिडेट लैंड करवा देती है। वे हार जाते हैं। इसलिए जिनको कार्यकर्ता चाहे, उनको ही टिकट देंगे, तो सीट निकलेगी नहीं, तो हारना पड़ेगा। एक महिला कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि कार्यकर्ताओं के कहने से कभी उम्मीदवार आते हैं, ऐसा नहीं होता है।

महिलाओं को साइड लाइन कर दिया जाता है। उनके काम नहीं होते हैं। उल्लेखनीय है कि गत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने वैभव गहलोत को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वे हार गए। बैठक शुरू हुई तो मंच से जिलाध्यक्ष सलीम खान, महामंदिर के हेमसिंह गहलोत सहित अन्य ने कहा कि हमें हमारी परंपरा निभाते हुए उम्मीदवार का जिम्मा अशोक गहलोत पर छोड़ना चाहिए, लेकिन वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में इस तरह का प्रस्ताव पर नाराजगी दिखी। महेंद्र चौधरी ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव हार गए, लेकिन हमें हताश नहीं होना है। वैभव गहलोत ने सभी से एकजुट होकर काम करने के लिए कहां।

Question on the political ability of Ashok Gehlot's son, the case of snatching the mic became the center of discussion in Rajasthan.

After losing the assembly elections in Rajasthan, Congress has intensified its strategy for the Lok Sabha elections. In this episode, former CM Ashok Gehlot's home district Jodhpur has also had to face the resentment of Congress workers. On Saturday, Mahendra Chaudhary, who was appointed observer for Jodhpur Lok Sabha constituency, held a meeting of Jodhpur city, Sardarpura and Sursagar assembly workers apart from Luni, in which discussion started to know the opinion about the candidate. During this time, the mike was snatched from an elderly worker.

'If Ashok Gehlot contests the elections, he will win'
An elderly party worker said that if Ashok Gehlot contests the elections, he will win, but if he speaks for his son or anyone in a one-line proposal, then first consider. Pointing towards the present Vaibhav Gehlot, the old man said that he is sitting here, that is why I am telling him that he is fine in cricket, but what will happen to him in politics. I don't know In such a situation, an announcement was made from the stage not to speak personally. The mike was snatched from him and other workers also started hooting to give it back. After this the elders left from there.

A female activist narrated the truth
Before the old man, a woman worker also said candidly that the party gets the candidate landed by parachute. They lose. Therefore, the workers will give tickets only to those whom they want, otherwise if seats are not available then they will have to lose. One of the women workers clearly said that it does not happen that candidates sometimes come on the request of the workers.

Women are sidelined. Their work is not done. It is noteworthy that in the last Lok Sabha elections, Congress had nominated Vaibhav Gehlot as its candidate, but he lost. When the meeting started, from the stage, District President Salim Khan, Mahamandir's Hemsingh Gehlot and others said that following our tradition, we should leave the responsibility of the candidate to Ashok Gehlot, but the workers present there were angry at such a proposal. Mahendra Chaudhary said that we lost the assembly elections, but we should not be disappointed. Vaibhav Gehlot asked everyone to work unitedly.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT